शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन खत्म हो चुका है, जिसका फाइनल एपिसोड 10 मार्च को टेलीकास्ट हुआ था। सीजन 1 की तरह यह सीजन भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शार्क टैंक का दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह सुपर हिट रहा।

एक ओर जहाँ दर्शकों ने अशनीर ग्रोवर और ग़ज़ल अलघ को मिस किया, वहीं CarDekho के फाउंडर अमित जैन इस सीजन में नया चेहरा थे। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में सभी शार्क्स ने मिलकर 81.16 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में किस शार्क ने कितना किया  इन्वेस्ट

शो के सीजन 2 की समाप्ति पर आज जानिये किस शार्क ने कितने रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है।

शार्क्स इन्वेस्टमेंट
नमिता थापर: 19.04 करोड़
अमन गुप्ता: 17.84 करोड़
पीयूष बंसल: 16.16 करोड़
अनुपम मित्तल: 9.77 करोड़
विनीता सिंह: 9.69 करोड़
अमित जैन: 8.66 करोड़

 

अमित जैन

अमित जैन CarDekho के सीईओ और अपने भाई के साथ को-फाउंडर हैं। अमित जैन ने जहाँ एक ओर दूसरे शार्क्स के साथ मिलकर जॉइंटली कई स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है, वहीं कई सारे स्टार्टअप्स में वे सोलो इन्वेस्टर भी रहे हैं। पूरे सीजन में अमित ने 8.66 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है, जो बाकि जजों के मुकाबले सबसे कम है।

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता स्पीकर और हेडफोन की कंपनी boAt के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं। अपनी मस्ती और वन लाइनर के कारण अमन को लोगों के द्वारा ख़ासा पसंद किया गया है। शार्क  टैंक के दूसरे सीजन में अमन ने कई स्टार्टअप्स में 17.84 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं। वे दूसरे सबसे ज्यादा इन्वेस्ट करने वाले जज हैं।

नमिता थापर

पुणे की रहने वाली नमिता फार्मास्युटिकल कंपनी एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। नमिता ने शार्क टैंक के दूसरे सीजन में कुल मिलाकर 19.04 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं और इस तरह से सीजन 2 में आये स्टार्टअप्स में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट नमिता ने ही किया है।

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल चश्मे बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ हैं। पीयूष इस सीजन में आये स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करने वाले तीसरे सबसे बड़े जज हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 16.16 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया है।

अनुपम मित्तल

अनुपम प्रसिद्ध जोड़ी मेकर वेबसाइट Shaadi dot com के फाउंडर और सीईओ हैं। उन्होंने खुद के लिए लड़की खोजते खोजते इस कंपनी की शुरुआत की थी। शार्क टैंक में अपने शांत व्यक्तित्व के कारण वे लोगों में अपनी जगह बना रहे हैं। शार्क टैंक के दूसरे सीजन में अनुपम ने कुल मिलाकर 9.77 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है।

विनीता सिंह

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ और को-फाउंडर हैं। 6 जजों वाले पैनल में विनीता स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करने के मामले में 5वें नंबर पर रहीं। विनीता ने शार्क टैंक के दूसरे सीजन में कुल मिलाकर 9.69 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है।

शार्क टैंक का दूसरा सीजन, पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा दिलचस्प रहा। दूसरे सीजन में बहुत ही अच्छे, नए और  यूनिक आइडियाज लेकर कई अच्छे स्टार्टअप्स आये। इन स्टार्टअप्स में सभी शार्क्स ने भी बढ़ चढ़कर इन्वेस्ट किया। अब देखना ये है कि शार्क टैंक के अगले सीजन में क्या यही शार्क्स होंगे या कुछ नए लोग जुड़ेंगे।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और शार्क टैंक के दूसरे सीजन में आपका फेवरेट शार्क कौन रहा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।