जिनके अंदर कुछ कर दिखाने का ज़ज्बा होता है वही अपनी सफलता की कहानी लिखते हैं। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं शादी डॉट कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल। जिन्होंने कुछ नया करने की चाह में ऐसा कुछ किया जिससे आज लाखों लोगों की ज़िंदगी आसान हो गई है।
अक्सर कहा जाता है कि जोड़ियां आसमान में बनती है लेकिन अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के जरिए जोड़ियां बनाने का काम कर रहे हैं। आज हर कोई उनकी इस वेबसाइट से वाकिफ है। अनुपम मित्तल कभी अपनी शादी के लिए लड़की देख रहे थे। इसी कड़ी में उन्होंने शादी डॉट कॉम के नाम से एक ऐसी वेबसाइट बना डाली, जहां लाखों लोग एक साथ अलग-अलग धर्म, संप्रदाय के रिश्ते तलाश सकते हैं। अनुपम की इस खोज ने उन्हें करोड़ों की कंपनी का मालिक बना दिया है। अनुपम मित्तल के लिए शादी डॉट कॉम को सफल बनाना इतना आसान भी नहीं था। तो आइए जानते हैं उनके जीवन के प्रेरक सफर के बारे में।
हमेशा से कुछ करना चाहते थे नया
23 दिसंबर 1974 को मुंबई के एक सामान्य परिवार में जन्में अनुपम मित्तल शुरू से ही पढ़ाई में तेज थे। वे हमेशा से कुछ नया करना चाहते थे। साल 1994 में वे पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए। अनुपम मित्तल ने 1998 में अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वॉशिंगटन डीसी में एक बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर फर्म माइक्रोस्ट्रेटजी में प्रोडेक्ट मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया था। उन्होंने इस कम्पनी में चार साल तक काम किया। जब वे अमेरिका से वापस आए तो उनकी मां ने उन्हें शादी के लिए कई लड़कियों की फोटो दिखाई। उस वक़्त वे अमेरिका रिटर्न थे और इसलिए उनके लिए बहुत सारी लड़कियों के रिश्ते आ रहे थे। अनुपम ने देखा कि अमेरिका में लोग भारत से ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं लेकिन आने वाले सालों में इंडिया में इंटरनेट के जरिए बहुत कुछ नया हो सकता है। इसी चाह में उन्होंने अपनी मां की परेशानी दूर करने के साथ-साथ बाकी लोगों की भी शादी के लिए होने वाली दिक्कतों को दूर करने का फैसला किया।
ऐसे बनाई पहली वेबसाइट
मां के दबाव डालने के बाद भी अनुपम मित्तल उस वक़्त शादी करने कों तैयार नहीं थे। वे कुछ अलग करना चाहते थे। उनकी मां भगवती मित्तल रोज उन्हें एक नई लड़की की फोटो दे जातीं, एक दिन इसी बात पर अनुपम के दिल में ख्याल आया कि क्यों ना ऐसी कोई जगह हो, जहां सारी लड़कियों की जानकारी एक साथ मिल जाए और आप आसानी से उसमें से सेलेक्ट कर लें कि किससे आपको मिलना चाहिए और किससे नहीं? इसी बीच उन्हें एक ऐसी वेबसाइट बनाने का ख्याल आया जहां सारे रिश्ते एक साथ मिल जाए। उन्होंने सगाई डॉट कॉम नाम से अपनी पहली वेबसाइट बनाई, जिसने इंटरनेट मार्केट में शोर मचा दिया।
ऐसे की शादी डॉट कॉम की शुरूआत
अनुपम ने जब अपनी पहली वेबसाइट बनाई तो यह एनआरआई के बीच बहुत ज्यादा फेमस थी। लेकिन भारतीय कस्टमर अभी भी इसका प्रयोग करने में कतराते थे। लेकिन धीरे-धीरे इसने आम लोगों के बीच भी जगह बना ली। बाद में अनुपम ने इसका नाम बदल कर शादी डॉट कॉम रख दिया। आज भी जब भी शादी के लिए लड़का या लड़की ढूंढने की बात सामने आती है तो जेहन में सबसे पहले शादी डॉट कॉम का ही नाम आता है। शादी डॉट कॉम न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, यूएई में भी काफी प्रसिद्ध है। शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर 3 मिलियन से अधिक मैचमेकिंग कहानियां रजिस्टर हैं। इस वेबसाइट को भारत की सबसे बड़ी और एशिया की लीडिंग मेट्रिमोनियल वेबसाइट के रूप में जाना जाता है।
शार्क टैंक इंडिया के ज़रिए बनाई बड़ी पहचान
अनुपम मित्तल ने केवल शादी डॉट कॉम ही नहीं बल्कि घर खरीदने और बनाने वाले लोगों के लिए मकान डॉट कॉम की भी शुरुआत की है। इसके जरिए लोग अपना घर ढूंढ सकते हैं, घर बनवाने के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इंडिया के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों में भी शामिल मित्तल वैसे फिल्म 'फ्लेवर' में भी नजर आ चुके हैं और 'फिल्म 99' के निर्माता भी रह चुके हैं, वे इस वक़्त करीब अस्सी कंपनियों के निवेशक हैं। लेकिन इतना सब होने के बाद भी अनुपम को खास पहचान शार्क टैंक इंडिया के ज़रिए मिली। इसमें उन्होंने बतौर जज हिस्सा लिया और आज वे इसके प्रसिद्द जजों में से एक हैं। इसी शो के जरिए आज वे घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं।
अनुपम मित्तल आज सफल उद्यमी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई कहानी लिखी है। जिसके चलते आज वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।