एक Entrepreneur वह आदमी होता है जो एक नया Business शुरू करता है और उसे आगे बढ़ाने का काम करता है। भारत में आजकल बहुत सारे लोग हैं जो प्रोफेशनली अपने Business को शुरू करना चाहते हैं, सब लोग चाहते हैं की वह अपनी पहचान बनाए, पैसे कमाए और स्वतंत्र रूप से काम करे। लेकिन जब पहली बार कोई Business या Start-up को शुरू करता है तो बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जो बिना जानकारी के समझ में नहीं आती हैं। ऐसे में बहुत लोग सामान्य सी लेकिन बड़ी गलतियाँ कर बैठते हैं।

ये वो 7 Mistakes हैं जो अक्सर Entrepreneur पहली बार Business शुरू करते समय कर दिया करते हैं:

  1. सिर्फ मुनाफे या पैसे के पीछे भागना: 

बहुत से लोग बिज़नेस सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए ही शुरू करते हैं और उन्हें लगता है कि स्टार्टअप मतलब पैसे कमाने की सीढ़ी होता है। लेकिन बिज़नेस में पैसे तभी आते हैं जब आप किसी असल परेशानी का हल ढूंढते हैं, समाज की जरूरतों को समझते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं। अगर आप केवल पैसे कमाने के लिए ही बिज़नेस शुरू करते हैं और कोई परेशानी आ जाती है, तो आप जल्दी हार मान लेते हैं।

You May Read Also:

5 कारण, क्यों आपको एक Entrepreneur बनना चाहिए

  1. बिना प्लान के बिज़नेस शुरू करना: 

बहुत से लोग बिना प्लान के बिज़नेस शुरू कर देते हैं और उन्हें लगता है कि जैसे-जैसे जो होगा उसे देखा जाएगा। बिना प्लान या नक्शे के व्यवसाय शुरू करना मतलब बिना नक्शे के जंगल में जाना है और यह नहीं पता होता कि कहाँ जा रहे है और उसे क्या हासिल करना है। इन गलतियों से बचने के लिए कम से कम एक बिज़नेस प्लान ज़रूर बनाना चाहिए, जैसे कि:

  • आपका प्रोडक्ट या सेवा क्या है?
  • टारगेट कस्टमर कौन हैं?
  • कितनी इन्वेस्टमेंट करनी है?

  1. सब कुछ खुद करने की कोशिश करना: 

पहली बार एक Entrepreneur सोचता है कि उसे हर काम खुद ही करना चाहिए, जैसे कि अकाउंटिंग, मार्केटिंग, सेल्स, ऑनलाइन विज्ञापन, ग्राहक सेवा और बहुत कुछ। अगर सब काम खुद करने बैठे तो किसी एक काम पर फोकस नहीं हो पाता है और काम की क्वालिटी भी गिर जाती है और इससे बिज़नेस फेल होने के चांस बढ़ जाते हैं।

इन सब चीज़ों से बिज़नेस को बचाने के लिए वही काम खुद करें जो आप सबसे अच्छा कर सकते हैं, और बाकी काम बाँटने के लिए ऐसे पार्टनर्स या टीम के लोग ढूंढें जो उन कामों को आपसे बेहतर तरीके से कर सकें।

You May Read Also:

7 आसान तरीके एक Entrepreneur के रूप में आत्मविश्वास बढ़ाने के

  1. ग्राहक की जरूरतों को नहीं समझना:

बिज़नेसमैन सोचता है कि उसका प्रोडक्ट बहुत अच्छा है, लेकिन ज़रूरी नहीं कि ग्राहक को उस प्रोडक्ट की कोई ज़रूरत हो। बिना ग्राहक की ज़रूरत समझे कोई भी प्रोडक्ट बना देना एक बड़ी गलती होती है, क्योंकि ऐसा प्रोडक्ट जल्दी कोई नहीं खरीदता। इससे ना सिर्फ़ समय, बल्कि पैसा भी बर्बाद होता है।

अगर आप ग्राहक को समझे बिना मार्केटिंग करते हैं, तो ग्राहकों से कनेक्शन नहीं बन पाता और आपको अपने बिज़नेस के लिए वफादार (loyal) ग्राहक नहीं मिलते। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए बिज़नेस शुरू करने से पहले ही ग्राहकों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी ज़रूरतों को अच्छे से समझना चाहिए । "जो ग्राहक को नहीं समझता, वो बिज़नेस को नहीं समझता। "

  1. मार्केटिंग को नजर-अंदाज करना: 

जो बिज़नेसमैन मार्केटिंग और विज्ञापन को नज़रअंदाज़ करते हैं, उनका बिज़नेस आगे नहीं बढ़ पाता।"अच्छा प्रोडक्ट है, लोग खुद आ जाएँगे",यह सोच बिल्कुल गलत है, क्योंकि जब तक आप अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताएंगे नहीं, वे जानेंगे ही नहीं कि आप क्या बेच रहे हैं।

मार्केटिंग न करने की वजह से आप अपने Competition से पीछे रह जाते हैं, जिससे बिक्री बहुत धीमी होती है और आपकी ब्रांड की पहचान नहीं बन पाती। आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया मार्केटिंग का सही उपयोग करना हर entrepreneur के लिए बेहद ज़रूरी है। इससे न सिर्फ़ आपकी पहुँच बढ़ती है, बल्कि बिज़नेस को एक्सपैंड करने में भी मदद मिलती है।

You May Read Also:

Successful Entrepreneur इन चुनौतियों का सामना करता है

  1. जल्दी हार मान लेना:

अक्सर पहली या दूसरी बार की नाकामी के बाद कुछ Entrepreneur हार मान लेते हैं और सोचते हैं कि यह बिज़नेस उनके बस की बात नहीं है। ऐसे में वे अपना बिज़नेस बंद कर देते हैं। लेकिन असलियत यह है कि हर सफल इंसान ने अपनी असफलताओं से ही सीखता है। उन्होंने उन्हीं गलतियों में सुधार किया और दोबारा कोशिश करके सफलता पाई। असफलता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उससे सीखकर आगे बढ़ना ही असली सफलता होती |

  1. पैसों को ठीक से न संभालना: 

बिज़नेस में कमाई तो होती है, लेकिन अगर पैसों को सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया या उसका सही इस्तेमाल नहीं हुआ, तो अंत में सिर्फ़ नुकसान ही होता है। कभी भी बिज़नेस और पर्सनल पैसों को आपस में नहीं मिलाना चाहिए।

इससे हिसाब-किताब बिगड़ जाता है और नुकसान का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। हमेशा खर्चों का सही हिसाब रखना चाहिए और एक साफ़-सुथरा बजट तैयार करना चाहिए, ताकि यह पता रहे कि पैसा कहाँ से आ रहा है और कहाँ जा रहा है। सही फाइनेंशियल प्लानिंग ही बिज़नेस को लंबे समय तक टिकाने में मदद करती है।

You May Read Also:

मिलिए इन 5 Women Entrepreneur से जिन्होंने अपनी मेहनत से लिखी सफलता की कहानी

बिज़नेस शुरू करना एक बहादुरी और समझदारी भरा काम है, क्योंकि इसमें जोखिम भी होते हैं और फैसले भी खुद ही लेने होते हैं। लेकिन अगर आप ऊपर लिखी 7 परेशानी लेकिन बड़ी गलतियों से बच जाते हैं, तो आपकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ सकती है।

बिज़नेस में गलती करना गलत नहीं है, हर किसी से गलतियाँ होती हैं लेकिन एक ही गलती को बार-बार दोहराना आपके बिज़नेस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए सीखते रहें, सुधारते रहें और आगे बढ़ते रहें, यही एक सफल एंटरप्रेन्योर की असली पहचान होती।

अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।