आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया के बिना जीवन सोचना बहुत मुश्किल सा है। सोशल मीडिया हम सभी के जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और सोशल मीडिया के बिना बिजनेस तो बिल्कुल असंभव है। आज Instagram, Facebook, Twitter, LinkedIn ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई सारे बिजनेस का जरिया बन चुके हैं। बिजनेस के साथ-साथ ये बिजनेस को बढ़ाने का भी जरिया हैं।
इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में तो अधिकतर लगभग सभी ही जानते हैं पर एक प्लेटफॉर्म ऐसा है जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते और जानते भी हैं तो नज़रअंदाज कर देते हैं, वो Pinterest ऐप्लिकेशन है।
Pinterest को अक्सर “क्रिएटिव आइडिया खोजने वाला प्लेटफॉर्म” समझा जाता है। लेकिन ये ऐप बस इतने काम के लिए ही सीमित नहीं है, ये बिजनेस ग्रोथ के लिए एक अनदेखा ख़ज़ाना है। Pinterest खासतौर पर MSMEs सेक्टर के लिए एक ऐसा मार्केटिंग टूल बन सकता है जो कम खर्च में ज्यादा रिजल्ट दे सकता है। आइए जानते हैं Pinterest क्या है?
You May Read Also:
Promote Your Business Online: इन 4 बेहतरीन टिप्स के साथ अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन प्रमोट
क्या है Pinterest ?
Pinterest एक विजुअल डिस्कवरी ऐप है जहां लोग अपने पसंद के आइडियाज, प्रोडक्ट्स और इन्सपिरेशन्स सर्च करते हैं, देखते हैं और पिन करके सेव करते हैं। ये एक डिजिटल विजुअल बोर्ड होता है। Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, यह दिखता है Instagram की तरह लेकिन यह काम Search Engine (Google) की तरह करता है। आइए अब जानते हैं-
Pinterest क्यों है MSMEs के लिए फायदेमंद?
-
कॉम्पिटिशन कम, ज्यादा अवसर-
YouTube, Facebook, Instagram के बारे में हम सब जानते हैं, लेकिन Pinterest के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। और Pinterest MSMEs में कितना फायदेमंद है ये भी बहुत कम लोग ही जानते हैं। बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मुकाबले Pinterest पर कम भीड़ बहुत कम है इसलिए जो बिजनेस इसे पहले अपनाती है उन्हें First Mover Advantage मिलता है।
You May Read Also:
Top Digital Marketing Skills to Learn in 2025 जो आपके career मे आपकी बहुत मदद करेगा
-
High Buying Intent ऑडियंस-
Pinterest पर जो लोग प्रोडक्ट्स सर्च करते हैं, वे आमतौर पर inspiration के साथ-साथ वहां से inspired प्रोडक्ट्स खरीदना भी चाहते हैं। इसलिए कह सकते हैं कि यहां की ऑडियंस Facebook, Instagram के मुकाबले चीजें खरीदने के मामले में ज्यादा सीरियस होते हैं।
-
Traffic Generator-
Pinterest की खास बात यह है कि आप हर पोस्ट के साथ एक लिंक attach कर सकते हैं। अगर आप सही और सटीक keyword से पोस्ट करते हैं तो जब यूजर आपके पोस्ट से संबंधित चीजें सर्च करेगा तो आपका पोस्ट उन्हें दिखेगा।
आपके पोस्ट में attach होगा लिंक, उस लिंक के जरिए वो आपके प्रोडक्ट पेज, Youtube पोस्ट, वेबसाइट आदि पर पहुंचेंगे। Pinterest पर हर Pin एक डिजिटल ad की तरह काम करता है वो भी बिना पैसे खर्च किए। Pinterest की एक और खास बात यह भी है कि आप एक बार pin बनाते हैं और ये लंबे समय तक लोगों को attract कर सकता है।
You May Read Also:
Digital Marketing: इन 5 तरीकों से ऑनलाइन बढ़ाएं अपना बिजनेस, होगा खूब फायदा
-
SEO Friendly प्लेटफॉर्म-
जैसे कि पहले बताया गया कि Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह दिखने वाला सर्च इंजन है। SEO Friendly का मतलब हुआ ऐसा कंटेंट या प्लेटफॉर्म जो सर्च इंजन में आसानी से रैंक हो सके और लोगों तक पहुंच सके, जिसकी रैंकिंग जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतनी आसानी से वो लोगों तक पहुंचेगी। Pinterest SEO Friendly प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां हम keyword से सर्च कर सकते हैं, Pin title और description में keyword डाल सकते हैं, यहां कंटेंट लंबे समय तक उपलब्ध रहता है।
Pinterest पर बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाएं ?
- Pinterest के official वेबसाइट पर जाएं।
- वहां Sign-up करें।
- प्रोफाइल पर अपने ब्रांड का Logo, नाम, Description और वेबसाइट लिंक attach करें।
- अपने प्रोफाइल या सर्विस से रिलेटेड अट्रैक्टिव हाइ - क्वालिटी कंटेंट बनायें।
- हर Pin के साथ सही और सटीक keyword जोड़ें।
- अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट पेज का लिंक add करें।
- अलग - अलग सब्जेक्ट के अलग- अलग बोर्ड्स बनाएं।
- ये बोर्ड्स आपके ब्रांड को कैटेगराइज़ में मदद करते हैं।
- कंसिस्टेंट रहें और हर हफ्ते 5-10 Pins पोस्ट करें।
You May Read Also:
Business Tips: नए दौर के साथ कदम मिलाकर बनाएं अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, इस पर बढ़ाएं फोकस
कुछ effective Pinterest rules MSMEs के लिए-
- Pinterest एक सर्च इंजन है इसलिए अपने Pins और Boards के लिए सही keywords का इस्तेमाल करें जिससे आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
- Seasonal और ट्रेंडिंग कंटेंट बनाएं मतलब शादी के समय में शादियों से रिलेटेड, त्योहार के समय में त्योहारों से रिलेटेड, छुट्टियों के समय में छुट्टियों से रिलेटेड कंटेंट बनाएं। ध्यान रहे कि सबके लिए अलग- अलग boards होने चाहिए। ये तरीका ज्यादा यूजर्स को आपकी प्रोफाइल के लिए attract करेगा।
- Pinterest Analytics का इस्तेमाल करें और जानें कि कौन से Pins, बोर्ड, keywords ज्यादा यूज हो रहे हैं।
- Consistent रहें, हर हफ्ते 5-10 Pins जरूर शेयर करें।
- हाई क्वालिटी कंटेंट बनाएं। आपके Pins visually attractive होने चाहिए
- Influencers या Creators के साथ Collaborate करें। इससे आपके प्रोफाइल की engagement भी बढ़ेगी।
निष्कर्ष (Conclusion)-
Pinterest भारत के MSMEs के लिए अब भी एक underrated प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसका potential बहुत ज्यादा है। बिजनेस छोटा हो या बड़ा ये सभी के लिए फायदेमंद है। छोटे बिजनेस के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि बहुत कम समझ लें ना के बराबर खर्च में बहुत ज्यादा फायदे हैं। तो अगर आपका भी कोई छोटा बिजनेस है और आप चाहते हैं आपका बिजनेस कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे तो आज ही Pinterest को अपने डिजिटल मार्केटिंग toolkit में शामिल करें।
You May Read Also:
डिजिटल मार्केटिंग के इन टिप्स के साथ आपके स्मॉल बिजनेस को मिलेगी ग्रोथ
ध्यान रखें कि जहां भीड़ कम होती है वही ज्यादा अवसर छिपे होते हैं, और आज के समय में Pinterest MSMEs के लिए वही छिपा हुआ खजाना है।
अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।