Gen-Z मतलब 1997 से 2012 के बीच जन्म लेने वाले लोगों का जेनेरेशन। आज के डिजिटल युग में ये जेनेरेशन Entrepreneurship में बहुत बड़ा बदलाव ला रही है। पहले सफलता का मतलब होता था बड़ा पोस्ट, ज्यादा पैसे, बड़े ऑफिस पर अब ये जेनेरेशन सफलता को नए तरीके से बना रही है। 2025 में ये जेनेरेशन अपनी नई सोच से बिजनेस वर्ल्ड को बदलने के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक situations पर भी गहरा प्रभाव बना रही है। 

आइए जानते हैं कैसे 2025 में Gen Z Entrepreneurs सफलता की नई परिभाषा लिख रहे हैं- 

  • लाभ से ज्यादा ज़रूरी उद्देश्य -

पहले बिजनेस का goal सिर्फ़ profit कमाना ही होता था। लेकिन Gen Z Entrepreneurs के लिए सिर्फ पैसे कमाना ही उद्देश्य नहीं है, उनका मानना है कि कोई भी बिजनेस तभी सफल है जब उसका समाज और पर्यावरण पर positive impact हो। 

आज के युवा Entrepreneurs जो Start-ups चलाते हैं वो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बिजनेस करते हैं। वो सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स, रीसाइक्लिंग बेस्ड बिजनेस और ग्रीन एनर्जी स्टार्टअप्स चला रहे हैं।  उनके लिए पैसे कमाना और सोसाइटी में पॉजिटिव बदलाव लाना दोनों ही जरूरी हैं।

You May Read Also:

Zero Budget Marketing का फॉर्मूला वो हर Entrepreneur को जानना चाहिए।

  • Work - Life Balance -

आज के Gen-Z Entrepreneurs का मानना है कि जीवन में mental peace, family, और personal happiness बहुत जरूरी है इसके बिना कोई भी बिजनेस achievement अधूरी है। Gen-Z Entrepreneurs पहले की तरह 12-14 घंटे काम करने को सफलता नहीं मानती, ये जेनेरेशन work-life balance को priority देती है। 

2025 में Gen-Z Entrepreneurs Hybrid work culture यानी physical रूप से ऑफिस में उपस्थित रह कर और घर से जिसे Work from Home कहते हैं जैसे तरीके अपना रहे हैं, और flexible timing में काम कर रहे हैं। उनके लिए सफलता का मतलब खुश रहना, स्वतंत्र रहना, positively contribute करना और अर्थपूर्ण काम करना है। 

  • Innovation और Technology का इस्तेमाल -

Gen-Z वो जेनेरेशन है जिसने शुरुआत से टेक्नोलॉजी को देखा है और ये सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं। आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी बिजनेस का बहुत बड़ा supporter है। आज के बिजनेसेज में Artificial Intelligence (AI), Blockchain, Virtual Reality (VR), और Cloud बेस्ड प्लेटफॉर्म बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

  वे मार्केटिंग के लिए डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल तो करते ही हैं साथ ही साथ डाटा बेस्ड Decision, Automation और Global reach बनाने के लिए भी करते हैं। इनके लिए सफलता बस local ही नहीं Global impact तक फैली हुई है।

You May Read Also:

बिना ऑफिस के कैसे चलाएं ऑनलाइन बिज़नेस? जानिए Step-by-Step तरीका

  • सामाजिक जिम्मेदारी और Equality -

जैसा कि पहले भी बताया गया कि Gen-Z Entrepreneurs सिर्फ पैसे से किसी कंपनी की सफलता नहीं मानते उनके लिए कंपनी की सफलता तभी है जब वो समाज में अच्छे बदलाव लाए। Gen-Z Entrepreneurs Equality को मानते हैं इसका मतलब चाहे पुरुष हो या स्त्री, चाहे वो किसी community के हो या किसी भी background के हो सबको आगे बढ़ने के बराबर मौके मिलने चाहिए। वो Mental Health को भी ध्यान में रखते हैं और इसके लिए कई स्टार्टअप्स अपने ऑफिस में Counselling session, Workshop और Helpline Numbers भी provide कराते हैं। 

  • असफलता को Experience मानना - 

2025 डिजिटल युग होने के साथ-साथ बिजनेस युग भी है, हर कोई बिजनेस करना चाहता है और हर रोज नए स्टार्टअप्स की गिनती बढ़ रही है। लेकिन सारे स्टार्टअप्स और बिजनेसेज सफल नहीं होते, पहले लोग असफलता को करिअर का अंत समझ लेते थे पर Gen-Z जेनेरेशन ने असफलता की परिभाषा बदल दी है। वे असफलता को Experience समझते हैं और फिर उठ खड़े होते हैं। उनके लिए असफलता सीखने का एक नया अवसर है, यह सोच उन्हें लंबे समय तक टीके रहने में मदद करता है।

You May Read Also:

5 कारण, क्यों आपको एक Entrepreneur बनना चाहिए

  • Personal Branding और सोशल मीडिया का असर -

Gen-Z सोशल मीडिया की ताकत को जानते हैं और इसका बख़ूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। वे समझते हैं कि आज के समय में ब्रांड सिर्फ कंपनी का ही नहीं व्यक्ति का भी होता है। वे सोशल मीडिया की मदद से अपने विचार, अपने प्रॉडक्ट्स, अपनी सर्विसेज, अपनी कहानियाँ सीधे लोगों तक पहुंचाते हैं।

उनके लिए Instagram, Facebook, YouTube, LinkedIn केवल मार्केटिंग टूल्स नहीं Personal Branding प्लेटफॉर्म भी हैं। और इन सभी टूल्स की मदद से ही अपनी पहचान बनाते हैं और उसके दम पर इनवेस्टर्स अट्रैक्ट करते हैं। 

  • Transparency और Business Ethics -

Gen-Z Entrepreneurs कस्टमर्स को बिजनेस का साथी मानते हैं। उनके लिए कस्टमर केवल सामान खरीदने वाले नहीं होते हैं। यही कारण है कि वो अपने बिजनेस में ईमानदारी और भरोसे को सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं। Gen-Z Entrepreneurs अपने कस्टमर के आगे पूरी पारदर्शिता बनाने की कोशिश करते हैं,

वे अपने कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में साफ-साफ बताते हैं, उसकी सही कीमत बताते हैं। वे सुनिश्चत करते हैं कि कस्टमर तक सही प्रोडक्ट पहुंचे, उसकी क्वालिटी बढ़िया हो, और कस्टमर से धोखा ना हो। ऐसे ही कस्टमर का भरोसा भी इनपर लंबे समय तक बना रहता है।

You May Read Also:

Successful Entrepreneur इन चुनौतियों का सामना करता है

  • “सफलता = स्वतंत्रता” का नया विचार -

Gen-Z Entrepreneurs के लिए सफलता का मतलब स्वतंत्रता भी है। वे अपने समय के मालिक बनना चाहते हैं, कब-कैसे काम करना है ये खुद तय करना चाहते हैं। वे अपनी पसंद का काम खुद चुनना चाहते हैं। उनके लिए स्वतंत्रता का मतलब है अपने काम से अपने साथ दूसरों के जीवन को भी बेहतर बनाना और समाज पर भी अच्छा प्रभाव बने। 

निष्कर्ष (Conclusion) -

2025 में ये Gen-Z Entrepreneurs यह बताते हैं कि सफलता का मतलब अब सिर्फ ज्यादा पैसा होना नहीं है, स्टार्टअप्स और बिजनेस का समाज पर positive impact होना चाहिए। लोगों के पास Mental peace हो,  लोग संतुष्ट हो यही Real Success है।

अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।