आज भारत के युवा कई प्रकार के स्टार्टअप्स करने में विश्वास कर रहे हैं। कई ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जिसके फाउंडर युवा हैं और ऐसे स्टार्टअप्स बहुत बड़े ब्रांड्स बन चुके हैं। भारत के युवा अब अपने आईडिया से देश की कई समस्याओं को हल करना चाहते हैं।
ऐसे ही नए-नए और अच्छे आईडिया लेकर कई स्टार्टअप्स शार्क टैंक में आ रहे हैं। अभी शार्क टैंक का सीज़न 2 चल रहा है।
आज जानिये शार्क टैंक सीज़न 2 के चौथे सप्ताह में कौन से स्टार्टअप्स का बजा डंका
Portl
हम जब भी एक्सरसाइज करना चाहते हैं, तब हमें किसी एक्सपर्ट की तलाश होती है, जो हमें अच्छे से एक्सरसाइज करवा सके। लेकिन यदि हमारा शीशा ही हमें एक्सपर्ट की तरह एक्सरसाइज करवाए तो? ऐसा ही एक स्टार्टअप लेकर हैदराबाद के इंद्रनील गुप्ता, अरमान कांधारी और विशाल चंदपेटा शार्क टैंक सीज़न 2 के चौथे सप्ताह में आये हैं। इन्होने एक स्मार्ट एआई आधारित मिरर बनाया है, जो ना सिर्फ यूज़र को वर्क आउट करवाता है, बल्कि उसे मॉनिटर करके रियल टाइम फीडबैक और गाइडेंस भी देता है। जल्द ही सब्सक्रिप्शन के द्वारा यूज़र को लाइव क्लासेज, न्यूट्रिशन कोचिंग और मेंटल वेलनेस के फीचर्स भी प्रोवाइड करने वाला है।
यह भी पढ़े...
शार्क टैंक सीजन 2 के तीसरे सप्ताह में चमके ये स्टार्टअप्स
Bullspree
स्टॉक मार्केट जिसमें इन्वेस्ट करने के लिए ज्ञान की ज़रूरत होती है। ऐसे में Bullspree आपको कई सारे कांटेस्ट देता है, जिन्हें खेलकर आप स्टॉक मार्केट के बारे में सीख सकते हैं। Bullspree को अहमदाबाद के धार्मिल बाविशी, हर्ष धनावत और दिव्यांश माथुर ने बनाया है। इसके लिए आपको Bullspree पर login करना होगा, उसके बाद वहां दिए विभिन्न कांटेस्ट में पार्ट लेना होगा। क्योंकि यह रियल ट्रेडिंग नहीं है, इसलिए इसमें नुकसान होने की गुंजाइश बहुत कम है।
यह भी पढ़े...
शार्क टैंक सीजन 2 का दूसरा सप्ताह रहा इन स्टार्टअप्स के नाम
Spice Story
मान लीजिये आप उत्तर भारत के किसी शहर में हैं और आप दक्षिण भारत के व्यंजन खाना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको दक्षिण भारत के व्यंजन की चटनी उत्तर भारत में मिल जायेगी। इसी समस्या का समाधान लेकर सौम्यदीप मुखर्जी, विभोर रस्तोगी और गायत्री गोगटे अपना स्टार्टअप Spice Story लेकर आये हैं। इसमें आपको विभिन्न शहरों की स्थानीय चटनियां सोस के रूप में मिलेंगी, जिससे आप स्थानीय व्यंजनों का असली स्वाद ले पाएंगे।
Neomotion
भारत में 1.5 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें व्हीलचेयर की ज़रूरत है। दिव्यांग लोगों को नार्मल व्हीलचेयर के लिए भी दूसरे लोगों पर निर्भर होना पड़ता है। इसी समस्या का हल लेकर Neomotion के सिद्धार्थ डागा, आशीष शर्मा और स्वस्तिक दाश शार्क टैंक में आये। Neomotion के दो प्रोडक्ट हैं, एक है NeoFly जो कि पर्सनलाइज्ड व्हीलचेयर हैं। इसके अलावा दूसरा प्रोडक्ट हैं NeoBolt, इसे जब व्हीलचेयर से अटैच कर लिया जाता है, तो यह एक स्कूटर बन जाता है। Neomotion जब शार्क टैंक में आये, तो उनके साथ उनके एक यूज़र भी आये। वे पहले पैकेजिंग का काम करते थे, लेकिन अब Neomotion के प्रोडक्ट्स की हेल्प से वे ज़ोमैटो की डिलीवरी करते हैं।
यह भी पढ़े...
शार्क टैंक सीजन 2 के पहले सप्ताह में इन 5 बिज़नेस का रहा बोलबाला
ये सभी आइडियाज़ ऐसे हैं, जिनसे इनके फाउंडर्स ना सिर्फ अच्छा बिज़नेस बना रहे हैं, बल्कि समाज को बदलने का काम भी कर रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के चौथे सप्ताह में ये और ऐसे और भी कई स्टार्टअप्स का डंका बजा। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच (Business Coach) का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।