फिल्मों को हमेशा हमारे समाज का आइना कहा जाता है। माना जाता है कि जो समाज में होता है वही फिल्मों में दिखाया जाता है। लेकिन फिर भी फिल्मों को केवल एंटरटेनमेंट का साधन माना जाता है। लेकिन कई फिल्में ऐसी भी होती हैं जो हमारे जीवन पर गहरी छाप छोड़ हमें बहुत कुछ सिखा जाती हैं जिन्हें देखकर नज़रिया बदल जाता है।

बिज़नेस के क्षेत्र में भी कई फिल्मों का अहम योगदान है। आज हमारे पास कई ऐसी भारतीय फिल्में हैं जो आपको एक बिज़नेसमैन के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज हर कोई बिज़नेस करना चाहता है, अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है, लेकिन बिज़नेस को सफल कैसे बनाया जाए इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है।

बिजनेस से जुड़े 5 भारतीय फिल्में

ऐसे में आज हम आज आपको 5 ऐसी भारतीय फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आपको एक सफल बिज़नेसमैन बनने में मदद कर सकती हैं।

गुरू

Guru-movie
Guru-movie

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय द्वारा अभिनीत यह फिल्म प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी के जीवन पर आधारित है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी मूवी ‘गुरु’ से आप बिज़नेस के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं। इस फिल्म में एक मध्यम परिवार में जन्में व्यक्ति के जीवन के बारे में बताया गया है जो बाद में अपनी मेहनत और जुनून से एक सफल बिजनेसमैन बनता है। जिसमें उसके साथ कोई नहीं होता है और जिंदगी में सपने कुछ बड़ा करने के होते हैं। वह कैसे अपने जीवन को संघर्ष से निकाल कर सफलता की और ले जाता है।

इस फिल्म देखने को बाद इस बात से ज़रूर प्रेरणा ले पाएंगे की कैसे जब आपके पास कुछ भी नहीं होता तो भी आप अपने जीवन मे आगे बढ़ सकते है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको ये आसानी से समझ मे आ जाएगा की कैसे एक छोटे से गांव से निकला एक नौजवान आभाव और हीनता को पिछे छोड़ते हुए एक दिन देश के सबसे अमीर व्यक्तियों मे शुमार हो जाता है। विपरीत परिस्थितियों मे भी हार न मानने वाले की कहानी आज बिजनेस शुरू करने वालो के लिए एक बेहद प्रेरित करने वाली फिल्म है। यह फिल्म तमाम मुश्किलों के बाद भी हार न मानने के लिए प्रेरित करती है।

You May Read Also:

2025 की टॉप Bollywood फिल्में जो हर Businessman को देखनी चाहिए!

बैंड बाजा बारात

Band_Baaja_Baaraat
Band_Baaja_Baaraat

2010 में रिलीज़ हुई बैंड बाजा बारात न सिर्फ युवाओं को बल्कि ये फिल्म नए कारोबारियों को भी ज़रूर देखनी चाहिए। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। बिज़नेस के लिहाज़ से यह फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए। रोमांटिक होने के साथ ही यह फिल्म नए बिज़नेस आइडिया से भी भरपूर है।

इस फिल्म के मुख्य किरदार अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह है जो कि एक वेडिंग प्लानर का बिजनेस चलाते है। इस फिल्म मे वेडिंग प्लानर को आने वाली कई चुनौतियों के बारे में बताया गया है। साथ ही बिजनेस में होने वाले कई उतार-चढ़ाव के बारे में भी आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। यह फिल्म आपको पूरी तरह से वेडिंग प्लानर के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है। साथ ही बिज़नेस की नई बारीकियों और उसूलों को भी सीखा सकती है। तो अगर आप भी वेडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए।

You May Read Also:

Arvind Swami Success Story: 3,300 करोड़ की कंपनी तक का सफर

 रॉकेट सिंह

Rocket_Singh
Rocket_Singh

सेल्समैन को अक्सर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनकी इन्हीं परेशानियों को देखते हुए शिमित अमीन के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर बिजनेसमैन के लिए बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है। यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिसमें जॉब की तलाश के लिए युवाओं को कितना भटकना पड़ता है साथ ही दिखाया गया है कि कैसे एक एवरेज युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है।

इस फिल्म में रणवीर कपूर एक सेल्समैन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है। एक सेल्समैन होने के वजह से रणवीर कपूर के काम-काज की कोई कद्र नहीं होती है। फिर एक दिन उन्हें महसूस होता है कि उनमें दुसरों से हट के एक बेहतरीन प्रतिभा छुपी है। जिसके बाद वे अपने नए काम को बड़ी मेहनत के साथ करते हैं और उस साल सबसे ज्यादा आर्डर डिलीवर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं।

ऐसे में उन्हें कंपनी द्वारा सेल्समेन ऑफ़ द इयर का अवार्ड मिलता है। वे अपनी जॉब के साथ-साथ अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं और फिर एक बड़ी कंपनी के मालिक बन जाते हैं। इस दौरान उन्हें काफी मुसीबतें झेलनी पड़ती है जो आप इस मूवी में देख सकते हैं। इस फिल्म में हार न मानकर अपने आपको आगे बढ़ाने के लिए नए तरीके तलाशने के बारे में एक बड़ी सीख मिलती है। आप अपनी कमियों को दूर कर कैसे आगे बढ़ सकते हैं यह इस फिल्म में सीखने को मिलता है।

You May Read Also:

आशीष हेमराजानी Success Story: इस शख्स ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर खड़ी की करोड़ों की बुक माय शो कंपनी

कॉरपोरेट

Corporate
Corporate (Film)

कॉरपोरेट नाम से ही आपको ये समझ मे आ गया होगा की ये फिल्म आपको बिज़नेस से जुड़े नए चैप्टर सीखाएगी। साल 2006 में आई मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कॉरपोरेट’ को आज भी बिज़नेसमैन के लिए एक बड़े सीख के रूप में देखे जाने वाली फिल्म है।

इस फिल्म में के के मेनन, बिपाशा बसु, मिनिषा लांबा और राज बब्बर जैसे एक्टर्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मूवी में भारतीय कॉर्पोरेट को दिखाया है। ये बिजनेस मूवी इन हिंदी दो बड़े बिजनेसमैन के बीच के आपसी संघर्ष को प्रदर्शित करती है। ये फिल्म कारपोरेट जगत की कई बातो से रूबरू कराती है।कॉर्पोरेट बिजनेस मूवी में दिखाया गया कि बड़े बिजनेसमैन कैसे अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं,

उनकी जीवन शैली कैसी होती है और अपने प्रतिस्पर्धी को हराने के लिए क्या-क्या योजनाएं बनाते हैं। जिनमें कुछ योजनाएं गलत और कुछ सही होती हैं। ये फिल्म आपको कॉरपोरेट जगत की कई कड़वी हकीकतों के पास ले जाती है। इस फिल्म मे आप बिजनेस करने की कई ट्रिक्स के बारे मे भी जान सकते हैं। यह फिल्म आपको बिज़नेस के उतार-चढ़ाव के बीच आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।

You May Read Also:

Manage Work Stress: इन 5 आसान तरीकों से दूर करें अपना वर्किंग स्ट्रेस

बदमाश कंपनी

बदमाश_कंपनी
बदमाश_कंपनी

साल 2010 में आई शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनित फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ एक बेहतरीन बिज़नेस मूवी है।  इसमें बिजनेस आइडिया के बारे में सोचने से लेकर उस पर काम कैसे करें ये सब कुछ सीखने को मिलता है। इस मूवी में बताया गया कि आप किसी भी बिजनेस से करोड़ो रूपये कमा सकते हैं लेकिन उनको सही तरीके से मैनेज करना काफी जरुरी होता है। मनी मैनेजमेंट ही आपके बिजनेस और पूंजी को मेन्टेन कर सकता है।

यह फिल्म में मिडिल क्लास बैकग्राउंड के कुछ दोस्तों के बारे में है जो बड़े आदमी बनने की कोशिश करते है और इसके लिए कई रास्ते तलाशते रहते हैं। हालांकि इस फिल्म में बिजनेस करने के कई गलत तरीकों को अपनाया गया है लेकिन इससे आप बहुत कुछ सीख सकते है। अगर आप पैसों का मैनेजमेंट नहीं कर पाते हैं तो आप और आपका बिज़नेस कभी भी औंधे मुंह गिर सकता है। यह फिल्म आपको बड़ी सीख देती है कि कैसे गलत बिज़नेस आइडिया आपके और आपके बिज़नेस दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए आपको बिज़नेस में फेल होने का डर निकालने के लिए इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

भारतीय फिल्म जगत में ऐसी कई और भी फिल्में हैं जो बिज़नेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको प्रेरित कर सकती हैं। साथ ही आप इन फिल्मों से अपने जीवन के लिए भी कई बड़ी सीख ले सकते हैं। यह फिल्में आपको बड़ी सफलता हासिल करने में मदद कर सकती हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।