राजकुमार राव की प्रेरणादायक कहानी – संघर्ष से सफलता तक

राजकुमार राव, जिनका असली नाम राजकुमार यादव है, आज बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं। हरियाणा के गुड़गांव से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार को दसवीं कक्षा में एक्टिंग का शौक लगा और उन्होंने इसे ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई और FTII से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद वो 2008 में मुंबई पहुंचे।

शुरुआत में उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा – कभी रंग को लेकर, कभी लुक्स को लेकर। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। साल 2010 में ‘लव सेक्स और धोखा’ से डेब्यू किया, लेकिन पहचान मिली ‘काई पो चे’ और ‘शाहिद’ जैसी फिल्मों से। ‘शाहिद’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।

‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘सिटीलाइट्स’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग ने साबित कर दिया कि टैलेंट ही असली पहचान बनाता है।

राजकुमार राव की कहानी इस बात की मिसाल है कि अगर जज़्बा हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।

 

राजकुमार राव ने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई। आज वो कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ फिल्में कर रहे हैं। उनकी गिनती टॉप के एक्टर में होती है। शादी में जरुर आना, छलांग एवं लूडो जैसी बेहतरीन फिल्में की है। अभी कई हिट फिल्मों में वो काम कर रहे हैं। राजुकमार के सफलता की कहानी (Success Story) उन सभी के लिए एक प्रेरणा (Inspiration) है जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करना चाहते हैं।

यदि आप भी राजकुमार राव की तरह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।