आज भारत के युवा कई प्रकार के स्टार्टअप्स करने में विश्वास कर रहे हैं। कई ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जिनके फाउंडर युवा हैं और उनके स्टार्टअप्स बहुत बड़े ब्रांड्स बन चुके हैं। भारत के युवा अब अपने आईडिया से देश की कई समस्याओं को हल करना चाहते हैं।

ऐसे ही नए-नए और अच्छे आईडिया लेकर कई स्टार्टअप्स शार्क टैंक में आ रहे हैं। अभी शार्क टैंक का सीज़न 2 चल रहा है। पहले सीज़न के मुकाबले दूसरे सीज़न में ज्यादा इनोवेटिव स्टार्टअप्स आ रहे हैं।

आज जानिये शार्क टैंक सीज़न 2 के तीसरे सप्ताह में कौन से स्टार्टअप्स इनोवेटिव आईडिया के साथ आये और कैसे वो समाज में परिवर्तन लाने का कर रहे हैं प्रयास।

FastBeetle

भारत का एक सुन्दर स्थान जम्मू कश्मीर, लेकिन यहाँ के दूर दराज इलाकों में डिलीवरी की हमेशा समस्या बनी रहती है। क्योंकि यहाँ के दूर दराज के इलाकों में अधिकांश समय बर्फ जमी रहती है। इसी समस्या का हल निकाला है श्रीनगर के शेख समीउल्लाह और आबिद रशीद ने। इन्होंने FastBeetle नामक स्टार्टअप शुरू किया, जो पूरे जम्मू कश्मीर में अपने ऐप के जरिये डिलीवरी करता है। आज इन्होंने जम्मू कश्मीर के 1200 से ज्यादा बिज़नेस को अपने साथ पार्टनर बनाया है। इसके साथ ही वहां के लोकल प्रोडक्ट्स जैसे पश्मीना शॉल को 55 से ज्यादा देशों में पहुँचाया है।

Dobiee

बचपन में हम सभी की कोई ना कोई फेवरेट कैंडी रही होगी। आज भी बच्चे कोई ना कोई कैंडी खाना पसंद करते हैं। यदि यह कहा जाए कि कैंडीज के बिना बचपन अधूरा होता है, तो यह गलत नहीं होगा। ऐसी ही अमेजिंग कैंडी बनाने का बिज़नेस है मुंबई के अर्जुन धरमशी और मुकेश धरमशी का, जिन्होंने 2021 में Dobiee कैंडी की शुरुआत की। आज इनकी पहुँच 9 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा आउटलेट तक है। इनके इस यम्मी बिज़नेस में CarDekho के फाउंडर अमित जैन ने इन्वेस्ट किया है।


यह भी पढ़े...

शार्क टैंक सीजन 2 के पहले सप्ताह में इन 5 बिज़नेस का रहा बोलबाला

शार्क टैंक सीजन 2 का दूसरा सप्ताह रहा इन स्टार्टअप्स के नाम


Kyari Innovation

क्या आप कभी जंगल में कैंपिंग करने या घूमने गए हैं? इमेजिन कीजिये कि आप किसी जंगल के बीचों बीच हैं और आपके सामने कोई जंगली जानवर आ जाए। इस स्थिति में आपके पास सिर्फ एक डंडा है, ऐसे में आप क्या करेंगे? ऐसी ही स्थितियों से बचने के लिए भाई बहन ने मिलकर Kyari Innovation की शुरुआत की है। इनका दावा है कि इनकी बनाई स्टिक विश्व की पहली स्मार्ट स्टिक है, जिसमें रात के लिए अलग-अलग प्रकार की लाइट्स, अलार्म सिस्टम, फ़ोन चार्जर जैसी सुविधाएँ हैं। इनकी यह स्मार्ट स्टिक जंगलों की रक्षा करने वाले 2 हजार से ज्यादा फारेस्ट गार्ड यूज़ कर रहे हैं।

Inside FPV

हमारे देश में अब धीरे-धीरे शादियों में और कई कामों में ड्रोन्स का चलन बढ़ रहा है। लेकिन ये सभी ड्रोन्स विदेशी और बहुत महंगे होते हैं। शार्क टैंक में ओशी कुमारी, अर्थ चौधरी और देवांत भारद्वाज अपना खुद का बना ड्रोन्स का ब्रांड लेकर आये। सबसे बड़ी बात यह है कि ये तीनों ही अभी स्टूडेंट्स हैं और इसी दौरान इन्होंने अपना स्टार्टअप खड़ा कर लिया, जिसका नाम है Inside FPV. इसमें ये ड्रोन के साथ ही ट्रांसमीटर, एक बैटरी और चश्मे देते हैं। इन चश्मों और ड्रोन के द्वारा हम 4 से 5 किमी दूर तक देख सकते हैं। इनके इस स्टार्टअप में नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल और अमित जैन  ने मिलकर इन्वेस्ट किया है।

Econiture

प्लास्टिक हमारी प्रकृति का सबसे बड़ा दुश्मन है। आज प्लास्टिक हर जगह यूज़ हो रहा है, लेकिन यूज़ करने के बाद प्लास्टिक कभी ख़त्म नहीं होता। अब इस प्लास्टिक का क्या किया जाए? इसी प्लास्टिक का सॉल्यूशन लेकर आया एक स्टार्टअप Econiture. यह स्टार्टअप प्लास्टिक को पार्टिकल में कन्वर्ट कर उससे अच्छे और आकर्षक फर्नीचर बनाते हैं। इन्हें कोई डील तो नहीं मिली, लेकिन पीयूष ने इन्हें हजार बेंचेस का आर्डर दिया है और ये बेंचेस वो लेंसकार्ट के ऑफिस में लगाने वाले हैं।


ये सभी आइडियाज़ ऐसे हैं, जिनसे इनके फाउंडर्स ना सिर्फ अच्छा बिज़नेस बना रहे हैं, बल्कि समाज को बदलने का काम भी कर रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के तीसरे सप्ताह में ये और ऐसे और भी कई स्टार्टअप्स चमके। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।