आप लोगों ने कई बार ये खबरें सुनी होंगी कि किसी ने अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए करोड़ों की जॉब छोड़ दी। ऐसी ही कहानी है शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह की।

उन्हें बिज़नेस मैनेजमेंट करने के बाद एक बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी से 1 करोड़ सालाना का जॉब ऑफर था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को छोड़कर खुद का बिज़नेस करने का निर्णय लिया।

कौन हैं विनीता सिंह?

विनीता सिंह का जन्म 1983 में गुजरात के आणंद में हुआ था। उन्होंने IIT मद्रास से बी टेक किया। उनके पिता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वैज्ञानिक हैं, 73 वर्षीय तेज सिंह ने कैंसर और अन्य बीमारियों के लिए दवाओं के विकास को सक्षम करने के लिए प्रोटीन संरचनाओं की खोज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनका लक्ष्य इस जीवनकाल में 600 प्रोटीन संरचनाओं की खोज करना था।

बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए विनीता ने IIM अहमदाबाद में दाखिला लिया। इस दौरान उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप और बिज़नेस से जुड़ी ज़रूरी स्किल्स पर काम किया और कई बड़ी कम्पनियों में इंटर्नशिप भी की।

जब ठुकराया 1 करोड़ का ऑफर

विनीता के मन में बचपन से ही बिज़नेस करने का सपना था। यही कारण है कि MBA के बाद जब उन्हें एक बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी से 1 करोड़ का ऑफर मिला, तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बिज़नेस शुरू किया, लेकिन वह चल नहीं पाया।

शुगर कॉस्मेटिक्स से पहले इन बिज़नेस में आज़माया हाथ

शुगर कॉस्मेटिक्स शुरू करने से पहले विनीता कुछ और बिज़नेस में भी अपना हाथ आज़मा चुकी हैं। पहले उन्होंने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर लॉन्जरी का बिज़नेस शुरू किया, लेकिन फंडिंग ना मिलने के कारण उन्हें ये बिज़नेस बंद करना पड़ा। उसके बाद सर्विस प्रोवाइडर बेस्ड एक और बिज़नेस शुरू किया, लेकिन फायदा ना होने के कारण इसे भी बंद कर दिया। पहले 1 करोड़ सालाना की जॉब छोड़ना और फिर 2-2 बिज़नेस में नुकसान होने के बाद भी विनीता ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से एक नया बिज़नेस शुरू करने की ठान ली।

ऐसे हुई शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत

विनीता ने 2015 में अपने दोस्त कौशिक मुखर्जी के साथ शुगर कास्मेटिक की शुरुआत की। सिर्फ 4 लिपस्टिक्स शेड के साथ शुरू हुई यह कंपनी आज ब्यूटी प्रोडक्ट प्रोडक्ट्स की श्रेणी में एक अलग मुकाम रखती है। आज इस कंपनी के 130 शहरों में 2500 से ज्यादा आउटलेट हैं और 1500 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिसमें से 75% महिलाएं हैं। वर्तमान में शुगर कास्मेटिक का सालाना टर्न ओवर 500 करोड़ से ज्यादा है। एक महिला उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली विनीता सिंह का नाम 2021 में फोर्ब्स इंडिया की बिज़नेस के क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूचि में भी शामिल हो चुका है।

शार्क टैंक के ज़रिये किया निवेश

विनीता सिंह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शार्क टैंक के तीनों Seasons का हिस्सा रही हैं और उन्होंने आने वाले कई स्टार्टअप्स में निवेश भी किया है । एक रिपोर्ट के अनुसार विनीता ने Shark Tank के पहले Season में 1 करोड़ रुपये का, दूसरे Season में लगभग 9.69 करोड़ रुपयों का और तीसरे Season में 5.80 करोड़ रुपये का Investment किया है।

वर्तमान में कई लोग लाखों की नौकरी मिलने पर ही अपने सपनों को भूलकर नौकरी के पीछे दौड़ने लगते हैं। लेकिन विनीता ने 1 करोड़ की नौकरी का ऑफर छोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा किया। आज विनीता किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है।