सफलता अपने लक्ष्य पर फोकस रहकर और सही समय पर सही फैसले लेकर ही प्राप्त की जा सकती है। इस बात को साबित किया है कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना करने वाले उदय कोटक ने।

आईए जानते हैं कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक की सफलता पूरी कहानी –

उदय का जन्म एक उच्च मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और उनका परिवार कॉटन ट्रेडिंग का काम करता था। भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद पाकिस्तान के कराची से आये उनके परिवार में 60 सदस्य थे।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 60 लाख रुपये की रिस्क लेकर कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड की शुरुआत की। यही कंपनी आगे चलकर कोटक महिंद्रा बैंक बनी।

जन्म: 15 मार्च 1959, मुंबई महाराष्ट्र
वर्तमान पद: कोटक कैपिटल और कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक
नेटवर्थ: 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये

एक्सीडेंट के कारण छोड़ दिया क्रिकेट खेलना

इनका परिवार मूलरूप से पाकिस्तान के कराची में रहता था, लेकिन जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ, तो उनका परिवार भारत आ गया। यहाँ आकर उनका परिवार कॉटन ट्रेडिंग का काम करने लगा। 

उदय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। लेकिन, एक बार खेलते समय उनके सर पर बॉल लग गयी थी, जिस वजह से वो बेहोश हो गए थे। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने एक गंभीर चोट होने की बात कही। इस चोट के कारण उन्हें क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ा।

इस तरह हुई कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत

जब उदय एमबीए कर रहे थे, तब ही उन्होंने पारिवारिक बिज़नेस करने की बजाय खुद का काम करने का मन बना लिया था। साल 1985 में उन्होंने 60 लाख रुपये का रिस्क लिया और 300 वर्गफुट की जगह में कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड की शुरुआत की। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा उदय के बहुत अच्छे दोस्त हैं। 

उन्होंने उदय की कंपनी में इन्वेस्ट किया और यह कंपनी कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड बन गयी। आगे चलकर यही कंपनी कोटक महिंद्रा बैंक के नाम से प्रसिद्ध हुई।

धीरे-धीरे अन्य कई सेक्टर्स में मारी एंट्री

इस बिजनेस में सफलता मिलने के बाद उदय धीरे-धीरे कोटक महिंद्रा स्टॉक ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंश्योरेंस, म्यूच्यूअल फंड सभी में सफल होने लगे। 1998 में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लांच हुई और इस कंपनी ने म्यूच्यूअल फंड में प्रवेश किया। 2000 में पेन अफ्रीकन इन्वेस्टमेंट से टाईअप हुआ और उदय कोटक ने लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत हुई।

उदय कोटक के नेतृत्व में कोटक महिंद्रा बैंक 11 साल के अंदर देश का दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल बैंक बन गयी और इसका मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रूपये है। 

वहीं 1 करोड़ 10 लाख की नेटवर्थ के साथ उदय कोटक भारत के सबसे अमीर बैंकर हैं। उदय कोटक की बड़ी सोच और दृढ़निश्चय के कारण ही उदय कोटक आज देश के सबसे सफलतम बैंकर बन गए हैं।


entrepreneurship-courses