अगर कोई इंसान कुछ बड़ा करने की ठान ले, तो निश्चित ही वह किसी ना किसी उम्र में सफलता हासिल कर लेता है। कुछ ऐसे ही दृढ़ संकल्प से अपने मुकाम को हासिल करने वाले इंसान हैं हैदराबाद के दिग्गज और एक सफल बिज़नेसमैन रामेश्वर राव। 

आपको बता दें वह पेशे से एक होम्योपैथिक डॉक्टर हैं, लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने रियल एस्टेट के क्षेत्र में हाथ आजमाने की ठानी और एक प्लॉट खरीदा। उन्हें जल्द ही इसमें तीन गुना रिटर्न मिला।

इसके बाद उन्होंने जल्द ही अपने होम्योपैथिक क्लिनिक को बंद कर दिया और रियल एस्टेट में फुल टाइम काम करने लगे। आज वे 11 हजार 4 सौ करोड़ रुपये और My Home Group, महा सीमेंट और TV9 तेलुगु जैसी कम्पनियों के मालिक हैं।

आइए जानते हैं फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले रामेश्वर राव की सफलता की कहानी

जन्म: 16 सितम्बर 1955 महबूब नगर, तेलंगाना
कम्पनियां: My Home Group के संस्थापक और चेयरमैन

महा सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर

TV9 तेलुगु के चेयरमैन

वर्तमान स्थिति: 11 हजार 4 सौ करोड़ की नेटवर्थ

गरीबी में बीता रामेश्वर राव का बचपन

रामेश्वर का जन्म तेलंगाना के महबूब नगर में 16 सितम्बर 1955 को हुआ था। उनके पिता एक गरीब किसान थे। उनकी स्कूली शिक्षा मेहबूब नगर में ही हुई थी। जब वे स्कूल जाते थे, तो उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था, क्योंकि उनके पिता उन्हें साइकिल दिलाने में असमर्थ थे। 

साल 1974 में रामेश्वर आगे की पढ़ाई के लिए हैदराबाद आ गए और होम्योपैथी की पढ़ाई करने लगे। जब उन्हें होम्योपैथी की डिग्री मिली, तो उन्होंने हैदराबाद में ही अपना क्लिनिक शुरू कर दिया।

ऐसे की रियल एस्टेट में शुरुआत

उस समय हैदराबाद में रियल एस्टेट बिज़नेस में उछाल आ रहा था। रामेश्वर को इस फील्ड में कोई नॉलेज नहीं था। फिर भी उन्होंने रिस्क लेकर 1980 में 50 हजार रुपये से एक प्लॉट खरीदा। उन्हें इस प्लॉट से 3 गुना रिटर्न मिला, इसके बाद वे क्लिनिक बंद करके फुल टाइम रियल एस्टेट में ही काम करने लगे।

रामेश्वर बने सफल बिज़नेसमैन

रियल एस्टेट में काम करते हुए रामेश्वर को जबरदस्त सफलता मिली। इसके बाद सन 1981 में उन्होंने My Home कंस्ट्रक्शन के नाम से रियल एस्टेट कंपनी शुरू की। इसके अंतर्गत उन्होंने कई रेजिडेंशियल सोसाइटी और कमर्शियल बिल्डिंग्स बनाई। 

इससे मिली अपार सफलता के बाद उन्होंने 20 अप्रैल 1987 में महा सीमेंट कंपनी की शुरुआत की। महा सीमेंट रामेश्वर की ज़िन्दगी में दूसरा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, महा सीमेंट दक्षिण भारत का एक प्रमुख सीमेंट ब्रांड है।

My Home Group के ब्रांड महा सीमेंट का अकेले ही 3 हजार करोड़ का सालाना टर्नओवर है। आज रामेश्वर राव My Home Group के संस्थापक और चेयरमैन है। इसके साथ ही वे महा सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और TV9 तेलुगु के भी चेयरमैन हैं। 

एक वो समय था जब रामेश्वर राव के पास स्कूल जाने के लिए साइकिल खरीदने के भी पैसे नहीं थे, आज वे 11 हजार 4 सौ करोड़ के मालिक हैं। उन्होंने सही समय पर रिस्क लेकर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है।


entrepreneurs-Launchpad

और भी पढ़े:👇

झुग्गी झोपड़ी की रहने वाली उम्मुल खेर की हो चुकी है 8 सर्जरी, आज हैं IAS

कभी पंचर बनाकर करते थे गुजारा अब हैं IAS अधिकारी