दुनिया में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता, हर कोई किसी ना किसी कमी के साथ ही जन्म लेता है। लेकिन जो व्यक्ति अपनी कमियों को अपनी ताकत बना लेता है, वही व्यक्ति जीवन में सफल होता है। ऐसी ही कहानी है दुनिया की सबसे छोटे कद की ज्योति आम्गे की।

ज्योति जन्म से ही एक ऐसी बिमारी से पीड़ित थी, जिसके कारण उनका कद नहीं बढ़ पाया। इसके चलते ज्योति को हमेशा लोगों के ताने सुनने पड़ते थे, लेकिन वे उससे हताश नहीं हुई, बल्कि आज वे एक सेलिब्रिटी की तरह जीवन जी रही हैं। जानिये जीवन के उतार-चढ़ाव को पार कर सफलता हासिल करने वाली ज्योति की प्रेरक कहानी

कौन हैं ज्योति आम्गे

ज्योति का जन्म 1993 में नागपुर में हुआ था। उनके जीवन के शुरू के 5 साल तो दूसरे बच्चों की तरह ही सामान्य रहे, लेकिन उसके बाद भी उनका कद नहीं बढ़ा। इसको देखते हुए माता पिता ने कई डॉक्टर से संपर्क किया, तब पता चला कि ज्योति को हड्डियों से जुड़ी बीमारी एकॉन्ड्रोप्लेसिया थी, जिसके चलते उनका कद नहीं बढ़ रहा था।

ज्योति का प्रारंभिक जीवन

शुरुआत में सभी लोग ज्योति के बौनेपन का मजाक उड़ाते थे, लेकिन इससे ज्योति कभी भी तनाव में नहीं आयी। इसके विपरीत ज्योति ने हमेशा कठिन परिश्रम किया, जिसके चलते वो जल्द ही सभी की चहेती बन गयी। स्कूल में ज्योति को ध्यान में रखकर छोटी चेयर और डेस्क बनायी जाती थी, घर में भी कपड़े, बिस्तर, बर्तन आदि सभी ज्योति के हिसाब से ही बनाये जाते थे।

उनका कद ही बना उनकी पहचान

जिस छोटे कद के कारण कभी ज्योति का मज़ाक उड़ाया जाता था, बाद में उसी के कारण ज्योति को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली। ज्योति के 18वें जन्मदिन पर गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में उन्हें विश्व की सबसे छोटी महिला होने का ख़िताब दिया गया। आज ज्योति का कद सिर्फ 2.06  फ़ीट है, वहीं उनका वजन 5.5 KG है। इसके साथ ही लोनावला के वैक्स म्यूजियम में ज्योति का मोम का पुतला भी लगाया गया है।

जीवन में बदलाव

गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम आने के बाद से ज्योति को सभी पहचानने लगे।

आज वे जहाँ भी जाती हैं, वहां लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं। ज्योति ने कभी भी अपने अंदर से आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया। यही कारण है कि उनके जीवन पर "बॉडी शॉकः टू फुट टॉल टीन" नामक डाक्यूमेंट्री भी बन चुकी है। वे बिग बॉस के सीजन 6 के अलावा कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। आगे वे बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं।

इंसान में यदि कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो कोई भी परेशानी या कमजोरी उसकी सफलता के आड़े नहीं आ सकती। यह साबित किया है ज्योति आम्गे ने, जो अपनी कमजोरी और लोगों के तानों से कभी हताश और निराश नहीं हुई। जिस कारण उनका बचपन में मजाक उड़ाया जाता था, आज ज्योति उसी कारण प्रसिद्धि प्राप्त कर रही हैं। यदि आप भी अपनी किसी बात या आदत को लेकर निराश हैं, तो आपको ज्योति से सीखना चाहिए कि किस तरह से अपने आत्मविश्वास से हम बुलंदियों को प्राप्त कर सकते हैं।


आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके अवश्य बताइये। साथ ही यह भी बताइये कि ज्योति के जीवन से आपको क्या-क्या सीखने को मिला।