जिंदगी में सभी को सबकुछ आसानी से नहीं मिलता। कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है लेकिन यहां एक ऐसी महिला भी है जिसने चोरी में अपना सब कुछ खोने के बाद भी मात्र 100 रुपये में अपना खुद का बिज़नेस खड़ा कर दिया। हम बात कर रहे हैं तमिलनाड़ु की इलावरासी जयंकांत की। जिन्होंने अपने संघर्ष के आगे घुटने नहीं टेके और समाज के लिए एक प्रेरणा (Motivation) बन उठ खड़ी हुईं।
तमिलनाडु की इलावरासी जयकांत के लिए जीवन कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन संघर्ष कभी भी उन्हें लंबे समय तक नहीं रोक पाया। इलावरासी जयकांत मूल रुप से तमिलनाडु की रहने वाली है। इलावरासी का परिवार 45 साल पहले केरल के त्रिशूर जिले में रहने आ गया था। परिवार अपनी आजीविका चलाने के लिए मिठाई की बिक्री किया करता था। इलावरासी की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी शादी कर दी गई। परिवार के काम को ही इलावरासी ने भी अपना काम बना लिया। वो भी मिठाई बनाने लग गई। उनकी मिठाई और नमकीन को ग्राहक खूब पसंद करते थे और अच्छा खासा ऑर्डर दिया करते थे।
इलावरसी शुरू से ही बिज़नेस करना चाहती थी। वो एक बिज़नेसवूमेन बनना चाहती थी। इस बारे में उन्होंने अपने पति और बच्चों से बात की। आखिरकार उन्होंने 50 लाख रुपये का लोन लेने का फैसला किया। जिसके बाद त्रिशूर में उन्होंने एक सुपरमार्केट खोला। इलावरसी की शॉप में अच्छा-खासा मुनाफा होने लगा क्योंकि इलावरसी हलवा, चिप्स, और केक जैसे नमकीन और मिठाइयां जोआम, संतरा, चुकंदर फलों और सब्जियों से बना कर बेचती थीं। इलावरसी ने 50 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिया था।
लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। एक दिन उनकी दुकान में चोरी हो गयी और वह बुरी तरह से प्रभावित हुईं। इसकी टेंशन में अस्पताल के बिस्तर तक भी जा पहुंची। मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर खड़े होने का फ़ैसला किया। इलावरसी के लिए ये सब आसान नहीं था क्योंकि बैंक ने लोन के पैसे मांगने शुरू कर दिए थे। इलावरसी ने किसी तरह से बैंक को पैसा चुका देने का भरोसा दिलाया।
इतनी परेशानियों से जूझते हुए इलावरसी ने फिर से शुरुआत करने की ठानी। उनके पास पैसे नहीं थे। फिर भी मात्र 100 रुपये से उन्होंने चिप्स और स्नैक्स के बिज़नेस की शुरुआत की। उन्होंने त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर एक Awathi हॉट चिप्स के नाम से चिप्स स्टॉल खोला। जल्दी ही उनका यह स्टॉल फेमस हो गया। वो दिन दुनी-रात चौगनी तरक्की करने लगी। उन्होंने त्रिशूर में चार और स्टॉल शुरू कर दिए। इसके साथ ही इलावरसी ने स्टोर में मिठाई, नमकीन, केक और अचार सहित 60 से अधिक उत्पाद को बेचना शुरु किया।
इलावरसी की मेहनत और कभी ना हार मानने के जुनून को देखते हुए 2019 में उन्हें एंटरप्रेन्योर के लिए अंतर्राष्ट्रीय शांति परिषद यूएई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इलावरसी ने दुनिया को यह दिखा दिया कि सब कुछ खत्म होने के बाद भी आप अपने हुनर और जज्बे से सबकुछ हासिल कर सकते हैं। इलावरसी की सफलता की कहानी (Success Story) सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है।
यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, एवं अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।