बच्चों की सही परवरिश माता-पिता के सामने बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसमें अगर परिवार की मदद मिल जाए तो मुश्किल कुछ हद तक आसान हो जाती है लेकिन जहां वर्किंग  पैरेंट्स  की बात आ जाती है वहां कठिनाईयां काफी बढ़ जाती हैं। जिस प्रकार एक साइकिल चलाने के लिए दोनों पहियों की ज़रूरत  होती है, ठीक उसी प्रकार बच्चों की सही परवरिश के लिए माता-पिता दोनों की ज़रूरत  होती है। वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां बन गयी हैं  जिसके कारण माता-पिता दोनों को ही काम करना पड़ रहा है। बच्चों का  व्यवहार, उनका  अधिक टीवी-मोबाइल देखना , क्लास या घर पर झगड़ना आदि कई प्रकार की चुनौतियां हैं जिनका सामना  वर्किंग पैरेंट्स को करना ही पड़ता है। आज केवल बच्चों का पालन-पोषण करना ही मां-बाप की ज़िम्मेदारी  नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ के लिए उन्हें तैयार करना भी पैरेंट्स के लिए अति महत्वपूर्ण है । आजकल किसी आया या क्रेच  के सहारे वर्किंग पैरेंट्स सोचते हैं कि वो बच्चों का लालन-पालन (Art of Parenting) तो कर ही रहे हैं लेकिन यह  इतना आसान नहीं है । इसमें बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो आइये इस लेख के द्वारा जानते हैं कि वर्किंग पैरेंट्स को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वो किस तरह इन समस्याओं से निपट सकते हैं।

1. समय की कमी

आज के समय में काम के प्रेशर के चलते वर्किंग पैरेंट्स के पास बच्चों के लिए समय ही नहीं है। जबकि बच्चों को वक्त देना माता-पिता की रोज़ की दिनचर्या में होना चाहिए। लेकिन बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के चक्कर में मां-बाप दोनों ही काम करते हैं  और जो समय बच्चे के साथ बिताना चाहिए उस समय को किसी और जगह खर्च कर देते हैं । जबकि बच्चों की ज़रूरतें ठीक उलटी होती है। बच्चे हमेशा यही चाहते हैं कि माता-पिता दोनों  में से कोई एक उनके पास रहे। उनके स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हो। लेकिन वक़्त  की कमी के कारण वर्किंग पैरेंट्स ऐसा कर नहीं पाते और बच्चे उनसे दूर होते चले जाते हैं। इसलिए एक वर्किंग पैरेंट होने के नाते आपको समय निकाल कर अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए और उन्हें अटेंशन और प्यार देना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो। इससे बच्चों को अपनेपन का एहसास होगा और आप बच्चों में ग्रोथ देख पाएंगे।

2. बच्चों को सही राह दिखाना

वर्किंग पैरेंट्स  के साथ सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की सही परवरिश करने की होती है। बच्चों को कई बार ऐसी आदतें लग जाती हैं जिसकी वजह से उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे माता-पिता में से किसी एक से ज़रूर डरते हैं जिस वजह से वो कोई भी गलत काम करने से बचते हैं लेकिन वर्किंग पैरेंटिंग में बच्चों की मानसिकता थोड़ी अलग हो जाती है। पैरेंटिंग स्किल (Parenting Skills) की कमी के चलते उन पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते। वो देख नहीं पाते कि बच्चा किस से मिल रहा है, उसके दोस्त कौन हैं , वो कहां आ-जा रहा है। यही नहीं बच्चों की गलतियों को भी वो कई बार नज़रअंदाज़  कर देते हैं। जिसकी वजह से बच्चेसोचने लगते हैं कि आगे भी कोई गलती होगी तो सजा नहीं मिलेगी या मिलेगी भी तो बहुत कम। ऐसी स्थिति में बच्चों की गलत आदतों  को सुधारना एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है। इसलिए आप उन पर पूरी नज़र  रखें। उन्हें स्वतंत्रता दें लेकिन देखें कि वो क्या कर रहे हैं, किन लोगों की संगत में हैं । उन्हें उनकी गलतियों पर सही तरीके से समझाएं और सही राह दिखाएं।

3. पैसों की चुनौती

वर्किंग  पैरेंट्स  के लिए सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने की होती है। माता-पिता दोनों मिलकर घर और बाहर की ज़िम्मेदारी  बखूबी निभाते हैं। लेकिन वर्किंग पैरेंट्स  के लिए कई बार घर और बाहर दोनों जगहों को  सही से संभालना मुश्किल हो जाता है। कई बार सही नौकरी ना  मिलने  या व्यापार में नुकसान इत्यादि की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो जाती है। जहां पर बच्चे एक से ज़्यादा हों वहां यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में आप सही पैरेंटिंग स्ट्रेटेजी की मदद से (Parenting Strategy In Business) अपने बिज़नेस/ नौकरी के साथ-साथ अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर सकते हैं।

कामकाजी रहते हुए बच्चों को पालना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है लेकिन आपको इन चुनौतियों से कैसे निपटना है, यह सिखाने के लिए और अच्छी पैरेंटिंग  टिप्स बताने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा Art Of Parenting & Success Mantras For Students पर एक Free Webinar ले कर आ रहे हैं | यह Webinar पूरी तरह से फ्री है। इस वेबिनार में बिज़नेस के साथ-साथ अच्छी पैरेंटिंग करने के के तरीके  भी बताए जाएंगे। इन तरीकों की  मदद से आप अपने साथ- साथ अपने बच्चों के भविष्य को भी बेहतर बना सकते हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बच्चों के लिए अच्छे वर्किंग  पैरेंट्स साबित हो सकते हैं।

Free Webinar के लिए रजिस्टर करें: https://www.badabusiness.com/art-of-parenting/?pp_code=BHBB000078&ref_code=SocialMedia