स्टार्टअप बिजनेस आर्थिक व्यवस्था और युवाओं को आंत्रप्रेन्योर बनाने के दृष्टिकोण से समय की मांग हो चले हैं. लेकिन स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) के लिए केवल बिजनेस प्लान होना जरूरी नहीं है. बिजनेस प्लान के साथ ही उस विचार पर आपको काम भी करना होगा और बिजनेस में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए अच्छे समाधानों को भी तलाशना होगा.
मान लेते हैं आप बिजनेस की दुनिया में बिल्कुल शुरुआती चरण में हैं तो आपके लिए स्टार्टअप बिजनेस को आगे बढ़ाना थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है. बिजनेस की बारीकियों और रणनीतियों को कई बार आप सही प्रकार से उपयोग नहीं कर पाते हैं, ऐसी स्थिति में आपके स्टार्टअप बिजनेस को ग्रोथ दिलाने का काम बिजनेस कोच (Business Coach) से बेहतर कोई भी नहीं कर सकता है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिजनेस कोच की उन खूबियों और तरीकों को बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से वह आपके स्टार्टअप बिजनेस को आगे बढ़ाता है.
1. बिजनेस प्रैशर को सही जगह पर मूव करना (Moving Business Pressure into Right Direction)
बिजनेस में बड़ी जिम्मेदारियों के साथ ही बड़े अवसर और साथ ही बड़ी चुनौतियों भी आती हैं. जरूरी नहीं है कि आप हर बार चुनौतियों से पार पाने में सफलता ही पाएं. कई बार आपके लिए वह चुनौतियाँ कठिन प्रैशर भी बना देती हैं और इसी प्रैशर को सही दिशा में लेकर जाने का अहम किरदार निभाता है बिजनेस कोच. आपके स्टार्टअप बिजनेस में होने वाले प्रैशर को किस तरह से सही मार्गदर्शन देना है और कैसे उसी में अवसरों की तलाश करनी है? यह बात बिजनेस कोच ही आपको अच्छी तरह से समझा सकता है. बिजनेस कोच का यह सबसे बेहतरीन गुण होता है कि वह परेशानियों में से ही समाधान निकालता है और उसी को एक अच्छे अवसर का रूप दे देता है. यही बिजनेस कोच की सबसे बड़ी खूबी होती है कि वह सकारात्मक रहकर आपको भी उसी दिशा में साथ चलने की बिजनेस ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है.
2. बिजनेस में अच्छे परिणाम उपलब्ध कराना (Providing Good Results with Good Returns)
स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत के लिए आंत्रप्रेन्योर के पास बेहतरीन प्लान हो सकता है, लेकिन कई बार उसे सही दिशा में चलाने की रणनीति नहीं होती है. इसी वजह से अच्छे रिजल्ट भी नहीं मिल पाते हैं और फिर इन्हीं वजहों से बिजनेस में असफलता मिलती है. लेकिन बिजनेस कोच आपके स्टार्टअप बिजनेस की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए अच्छी रणनीतियों के साथ आपको ट्रेंड करता है और बिजनेस को भी मदद करता है. बिजनेस कोच आपके बिजनेस के गोल्स निर्धारित करने में आपकी मदद करता है और फिर उन्हीं गोल्स को सफल बनाकर आपको अच्छे परिणाम भी उपलब्ध कराता है. फिर यही अच्छे रिजल्ट ही आपको बिजनेस में अच्छे रिटर्न भी दिलाते हैं.
3. टाईम और मनी मैनेजमेंट (Time & Money Management)
बिजनेस में पैसा सबसे महत्वपूर्ण सम्पत्ति है, लेकिन समय भी सबसे बड़ा धन है. जिसे अच्छी तरह से व्यवस्थित करना हर व्यक्ति या आंत्रप्रेन्योर नहीं जानता है. समय और धन को अच्छी तरह से मैनेज करने में भी एक बिजनेस कोच बड़ी भूमिका निभाता है. आपके कीमति समय और पैसे को बिजनेस कोच उन चीज़ों पर खर्च कराता है, जिनसे आपके बिजनेस को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. आपके स्टार्टअप बिजनेस को जहाँ से तरक्की मिलती है आपका समय और धन ऐसे ही कामों पर खर्च करने की सलाह एक अच्छा बिजनेस कोच आपको देता है. इसके अलावा आपकी और आपके एम्पलॉयी की प्रॉडक्टिविटी को बूस्टअप करने का काम भी बिजनेस को बखूबी करता है और बढ़े आत्मविश्वास के साथ जब आप काम करते हैं तो काम सफलता जरूर मिलती है. बिजनेस कोच का यही गुण आपके बिजनेस को ग्रोथ दिलाता है.
आंत्रप्रेन्योर के लिए बिजनेस कोच (Business Coach for Entrepreneurs) एक मार्गदर्शक के समान होता है, जो स्टार्टअप बिजनेस को आगे बढ़ाने में आंत्रप्रेन्योर की मदद तो करता ही है साथ ही आपको एक सफल व्यवसायी भी बनाता है. बिजनेस कोच अपने इन्हीं गुण और खूबियों के साथ ही आपके स्टार्टअप बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करता है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.