आज का समय आधुनिक है। महिला हो या पुरूष हर कोई अपनी  एक खास पहचान बना रहा है। जहां पहले घर का काम करना, बच्चों को संभालना महिलाओं का काम समझा जाता था आज वहीं यह दोनों की जिम्मेदारी है। इसका कारण यह है कि दोनों ही बाहर काम कर रहे हैं। एक उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ वो कम समय बिता  पाते हैं। यही कारण है कि आज जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण काम है एक अच्छे अभिभावक की भूमिका निभाना क्योंकि समय के अभाव के कारण माता-पिता बच्चों से पूरी तरह से जुड़ नहीं पाते। सोशल मीडिया, आनलाइन गेमिंग और पढ़ाई के अतिरिक्त दबाव के चक्कर में बच्चे भी माता-पिता से कटे-कटे रहते हैं जिसका नतीजा यह होता है कि कम उम्र में ही बच्चे डिप्रेशन, अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं। एक अच्छा अभिभावक वह होता है जो बच्चे के हित में कोई भी फैसला लेने की कोशिश करता है। अगर आप भी अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ अपना बिज़नेस कर रहे हैं तो आज का  यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको 3 ऐसी Parenting Skills के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आपने बिज़नेस के साथ-साथ अपने बच्चों की अच्छी पेरेंटिंग भी कर सकते हैं।

1. बनें एक अच्छा रोल मॉडल

अपने बच्चों के लिए अच्छी पेरेंटिंग स्किल सीखने के लिए सबसे पहले आपको बच्चों के लिए खुद ही एक अच्छा रोल मॉडल सेट करना चाहिए। उन्हें केवल यह नहीं बताएं कि आप उनसे क्या कराना चाहते हैं बल्कि उन्हें खुद करके दिखाएं। अक्सर बच्चों में नकल करने की आदत होती है। वो जैसा अपने पेरेंट्स को करता देखते हैं वैसा ही खुद भी करना चाहते हैं। इंसान की प्रोग्रामिंग भी कुछ इसी तरह की होती है कि हम दूसरों को समझकर उनकी क्रियाओं का अनुसरण करते हैं और यही आदत में शामिल हो जाती है। बच्चे खासकर अपने माता पिता द्वारा किए गए हर  काम को बहुत ही गहराई से देखते हैं। इसलिए जरूरी है कि  अच्छे पैरेंट्स बन कर (Art of Parenting) उनके लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करें। आप अपने बच्चों को जिस रूप में ढालना चाहते हैं उसके लिए शुरूआत खुद से करें। आप खुद समय पर सभी काम करें, अच्छी बातें करें। अच्छी आदतों को अपनाएं तो बच्चा भी आपको देखकर वो सबकुछ करना सीखेगा जिससे उसके अंदर एक अच्छी पर्सनेल्टी डेवलोप होगी।

2. बच्चों पर केवल गुस्सा ही नहीं बल्कि प्यार भी जताएं

जब बच्चे छोटे होते हैं तो अक्सर माता-पिता उन पर प्यार लुटाते हैं। लेकिन बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं माता-पिता उन्हें प्यार जताना कम कर देते हैं। उनकी परवाह करने के बाद भी वो बच्चों को यह जताते नहीं हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं। कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि बिज़नेस या काम का गुस्सा   माता-पिता बच्चों पर निकाल देते हैं  जो कि किसी भी प्रकार से सही नहीं हैं। आज कई किताबें और स्पीकर मौजूद हैं  जो बिज़नेस करते हुए सही से बच्चों की परवरिश (Parenting Strategy In Business) कैसे कर सकते हैं इस पर सुझाव देते हैं । आपको केवल बच्चों की गलतियों पर डांट लगाने की बजाय प्यार से समझाना चाहिए। ऐसे में अगर आप केवल डांट लगाते रहेंगे तो बच्चा आपको क्रूर और उनकी खुशियों का दुश्मन समझेगा।  इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों से प्यार करना उन्हें बिगाड़ना नहीं है। जब आप बच्चों को प्यार की जगह महंगी  चीजें देते हैं या उनकी बेफिजूल की जिद्द पूरी कर देते हैं तो हकीकत में आपका बच्चा बिगड़ रहा होता है। बच्चे को प्यार देना उतना ही आसान है जितना कि उसे गले लगाना, बच्चों के साथ समय बिताना और हर दिन उनकी बातों को पूरी गंभीरता के साथ सुनना। जब आप इस तरह से प्यार जताते हैं तो बच्चों में अच्छा महसूस कराने वाले ओक्सीटोक्सिन हर्मोन  का बहाव होता है। ये न्यूरोकेमिकल्स दिमाग को शांत रखते हैं। इससे बच्चे में लचीलापन विकसित होगा और आपके साथ बच्चे का रिश्ता भी मजबूत होगा।

3. बच्चों को दें भरपूर समय

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पैरेंट्स अपने घर और काम को लेकर बहुत व्यस्त रहते हैं। अपने बिज़नेस (Business) के कारण वो घर पर ज्यादा समय नहीं दे पाते। जिसके कारण अपने ही बच्चों से बात करने का उन्हें सही समय नहीं मिल पाता। जैसे कि आप जानते हैं कि बात करके बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है लेकिन अपने ही बच्चों से बात न करना उन्हें आपसे दूर कर देता है। इसलिए अपने बच्चों के साथ बातचीत करने को महत्व दें। अपने बच्चे से बात करें और उन्हें भी ध्यान से सुनें। बच्चों के साथ खुली बातचीत करने से आपके अपने बच्चे के साथ बेहतर संबंध होंगे और समस्या होने पर आपका बच्चा समाधान के लिए आपके पास आएगा। बात करने से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य सही रहता है। उन्हें आप पर भरोसा होता है। वो खुलकर अपनी समस्याएं आपसे शेयर कर सकते हैं। इसलिए आप बच्चों के उन अनुभवों पर बात करें जिसने उन्हें परेशान किया हो। अपने बच्चे को चीजों को विस्तार से कहने को कहें जैसे कि कैसे हुआ, क्या हुआ और उसने कैसा महसूस किया इन बातों को कहने से आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन पैदा होगा। इससे दूसरा फायदा यह होगा कि आपका बच्चा खुलकर आपसे बात करेगा।

बच्चों की पेरेंटिंग काफी कठिन काम है लेकिन यह बहुत फायदेमंद भी है। आप अच्छी पेरेंटिंग के जरिए ही अपने बच्चों के जीवन पर अच्छा असर छोड़ सकते हैं, उनके भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।  अच्छी पेरेंटिंग के टिप्स और पैरेंटिंग स्किल के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा Art Of Parenting & Success Mantras For Students पर एक Free Webinar ले कर आ रहे हैं  जो कि पूरी तरह से फ्री है। इस वेबिनार में बिज़नेस के साथ-साथ अच्छी पेरेंटिंग के गुण भी बताए जाएंगे। इन गुणों की  मदद से आप अपने साथ- साथ अपने बच्चों के  भविष्य को भी बेहतर बना सकते हैं।

Free Webinar के लिए रजिस्टर करें: https://www.badabusiness.com/art-of-parenting/?pp_code=BHBB000078&ref_code=SocialMedia