आज अधिकांश लोग यही चाहते हैं कि वो ऐसी नौकरी या बिज़नेस करें जिनसे उन्हें हर महीने लाखों की कमाई हो। आज कई युवा पढ़ाई करने के बाद भी इस उलझन में रहते हैं कि ऐसा कौन सा कोर्स किया जाए जिससे अच्छी कमाई करने की संभावना बढ़ जाए।

अक्सर 12वीं पास करने के बाद ही करियर निर्माण की योजना बनाई जाती है। 12वीं पास करने के साथ ही बच्चों और अभिभावकों में यह विचार आने लगते हैं कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए किस कोर्स को करना बेहतर रहेगा। लेकिन आज पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसे कोर्स भी हैं जिनकी मदद से आप न केवल अच्छा करियर बना सकते हैं बल्कि लाखों की कमाई भी कर सकते हैं।

आज हमारे देश में भी बहुत से ऐसे कोर्सेज हैं जिनको करके आप लाखों में सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही 10 कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने के बाद आप बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ हो रही है। बार्ड और चैटजीपीटी जैसे टूल्स के आने के बाद से टेक्नोलॉजी में क्रांति आई है जिसके चलते आने वाले सालों में इसमें लाखों नौकरियों का जन्म होगा। आप विज्ञान औऱ गणित की शिक्षा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इस क्षेत्र में बैचलर इन एआई, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एवं एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक आदि स्नातक कोर्स आप कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्नातक के अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी कर सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं।

  1. बिजनेस मैनेजमेंट

बिजनेस मैनेजमेंट में भी करियर काफी तेजी के साथ बढ़ा है। ऐसे में युवा एमबीए सहित बिजनेस मैनेजमेंट के अन्य कोर्स कर सकते हैं। अगर मैनेजमेंट का कोर्स अच्छे संस्थानों से होता है तो युवाओं को करोड़ों का पैकेज कोर्स पूरा करने के बाद ही मिल जाता है। आईआईएम के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं जो बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कराते हैं। इसके लिए आप डॉ विवेक बिंद्रा की कंपनी बड़ा बिजनेस और जीएलए यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किये गए ‘बिलिनेयर ब्लूप्रिंट’ कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यहां देश के जाने माने दिग्गज़ों से पढ़ाई कर के आप अपने करियर को नई उंचाईयों पर ले जा सकते हैं।

  1. मशीन लर्निंग एक्सर्ट में हैं कमाई का मौका

कोरोना काल के बाद से ही लोगों की जिंदगी डिजिटल हो गई है। आज बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोगों की जिंदगी भी बदल रही है। लोग मशीनों पर निर्भर ज्यादा रहने लगे हैं। मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स का काम कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के अंदर इंस्टाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर को डेवलपर करना होता है। यानि कि ये डिवाइस इंसानों की तरफ से दिए टास्क को समझकर काम करती है। इससे काम में भी आसानी होती है। आजकल बहुत से सॉफ्टवेयर आ गए हैं, जिनके जरिए आप किसी भी बात को बोलकर किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। देश के कई संस्थान इस तरह के कोर्सेज चलाते हैं। यह कोर्स करने पर आप आसानी से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

  1. डाटा एनालिस्ट में है अवसर

अगर आप किसी शॉर्ट टर्म कोर्स को ढूंढ रहे हैं तो आप डाटा एनालिस्ट का कोर्स कर सकते हैं। आज के समय में इसकी बहुत डिमांड है। डाटा किसी भी व्यक्ति या सूचना से जुड़ा होता है। यह टेक्स्ट, वीडियो, इमेज, ग्राफिक सहित अन्य फॉर्म में हो सकता है। जब इन्हें मिला दिया जाता है तो यह सूचना बन जाती है। डाटा एनालिस्ट का काम किसी भी कंपनी की सूचनाओं को स्टोर करके किसी भी फॉर्म में रखना होता है ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। आप डाटा एनालिस्ट की पढ़ाई करके भारत में 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए महीना शुरुआत में कमा सकते हैं।

  1. एथिकल हैकर

हैंकिग का क्षेत्र आज तेजी से उभर रहा है। लीगल हैंकिंग करने वालों की आज बहुत मांग है। सायबर क्राइम को रोकने में भी एथिकल हैकर की एहम भूमिका होती है। आज हमारे देश में एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 73 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। इसकी संख्या वर्ष 2025 तक 90 करोड़ होने का अनुमान है। ऐसे में बैंक्स, सरकारी एजेंसियों और सभी लोगों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एथिकल हैकर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट कोर्स करके आप आगे बढ़ सकते हैं। इसके साथ वर्तमान समय में स्नातक कोर्स के साथ-साथ बहुत से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी मौजूद हैं। इस क्षेत्र में आप परमानेंट नौकरी के अलावा विभिन्न कंपनियों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर काम करके लाखों कमा सकते हैं। यह करियर के लिहाज़ से बहुत अच्छा विकल्प है।

  1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर

लाखों की नौकरी पाने की चाह में आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का विकल्प भी चुन सकते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मुख्य काम कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, मोबाइल आदि का सॉफ्टवेयर तैयार करना होता है। इसके अलावा वह प्रोग्रामिंग करता है। प्रोग्रामिंग के लिए कोडिंग बहुत जरूरी है। अगर आपको साइंस पसंद है तो आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं। देश के कई एनआईटी, आईआईटी सहित प्राइवेट इंस्टीट्यूट हैं जहां यह कोर्स होता है। कोर्स करने के बाद 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपए महीने तक की शुरुआती कमाई की जा सकती है।

  1. फुल स्टैक डेवलपर

आए दिन नई-नई वेबसाइट और ऐप शुरू होते हैं। लेकिन इन्हें सफल बनाने में डेवलोपर का हाथ होता है। किसी भी वेबसाइट को जब विकसित किया जाता है तो उस वेबसाइट के फ्रंट-एन्ड, बैके-एन्ड के साथ ही साथ डेटाबेस पर काम करने वाले को फुल स्टैक डेवलपर कहते हैं। अगर आपको वेबसाइट और ऐप बनाने में रूचि है तो आप इससे जुड़े कोर्स को कर सकते हैं और हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। यही नहीं आप खुद की भी वेबासइट या ऐप बना कर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

  1. चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)

हर छोटी से बड़ी कंपनी को अपना लेखा-जोखा रखने के लिए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है। टैक्स फाइलिंग के समय तो विशेष रूप से हर कोई सीए को ही याद करता है। छोटे से बड़ी चीज़ों का हिसाब रखने के लिए सीए का होना आवश्यक होता है। ऐसे में इस कोर्स को करके आप बढ़िया करियर विकल्प चुन सकते हैं। सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपनियों में आसानी से जॉब मिल सकती है। इसके अलावा आपके लिए बैंकिंग सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने के दरवाजे भी ओपन हो जाएंगे। आप सीए का कोर्स करके लाखों में वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. इन्वेस्टमेंट बैंकर

इन्वेस्टमेंट बैंकर का भी क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये लोगों को निवेश के जरिए बेहतर रिटर्न प्लान आदि के बारे में जानकारी देते हैं। कई कंपनियों और बैकों में इन्वेस्टमेंट बैंकर को हायर किया जाता है। ऐसे में अगर आपको निवेश की अच्छी समझ है तो इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकर को करोड़ों रुपए की सैलरी मिलती है।

  1. क्लाउंड इंजीनियर

अगर आपको साइंस से लगाव है तो आप क्लाउड इंजीनियर के तौर पर भी करियर बना सकते हैं। क्लाउड कम्प्यूटिंग इंटरनेट पर सेवा और डिलीवरी है। जिसमें सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और एनालिसिस शामिल हैं जो क्लाउड सर्वर पर सेव होते हैं। हालांकि, क्लाउड सर्विस बहुत महंगी होती हैं। कई ऐसे संस्थान हैं जो यह कोर्स कराते हैं। ऐसे में आप इस कोर्स को करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

ये 10 कोर्स आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। इन कोर्स को करके आप बेहतर करियर बना सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं। यह कोर्स आपको सफलता दिलाने में बड़ी मदद करेंगे।


आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।