अक्सर कहा जाता है कि समय बहुत बलवान होता है समय को व्यर्थ करना सबसे बड़ी गलती होती है। जो व्यक्ति समय का सुदपयोग करता है वही जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करता है। हर व्यक्ति को दिन में 24 घंटे मिलते हैं, कोई इस समय को सिर्फ मौज-मस्ती और सोने में व्यर्थ कर देता है तो कोई हर घंटे का सही उपयोग करके बड़ी सफलता प्राप्त करता है। बड़े-बड़े बिज़नेसमैन अपने हर एक सकेंड का सदुपयोग करते हैं। वो अपना एक मिनट भी बर्बाद नहीं होने देते। वो लगातार काम करते हैं, अपने परिवार के लिए भी समय निकालते हैं, खुद के लिए भी समय निकालते हैं और जीवन के ऊंचे शिखर तक पहुंचते हैं। इसलिए अगर आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में टाईम मैनेज करने का गुण सीखना होगा। एक बिज़नेसमैन के लिए तो समय का प्रबंधन करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बेहतर ढंग से अपने समय को मैनेज कर सकते हैं और अपने बिजऩेस (Business) को बड़ा कर सकते हैं।
1. हर दिन का एक टार्गेट सेट करें
समय प्रबंधन करने के लिए आपको अपने दिन के 100 कामों में से 20 तो जरूर ही पूरे करने होंगे। यह वो कार्य होंगे जो आपको सफलता दिलाएंगे। एक बिज़नेसमैन के पास कई तरह के काम होते हैं, जैसे कि मीटिंग्स, कॉल इत्यादि। लेकिन इन सभी में एक साथ मौदूद रहना संभव नहीं हो पाता। इसलिए सबसे पहले यह तय करें कि आपके लिए कौन सा काम महत्वपूर्ण हैं, कौन सा नहीं। आप अपने टार्गेट को सेट करें और उन्हें हर हाल में पूरा करें। हर एक दिन अपने सबसे जरूरी काम पर फोकस करें, उस टार्गेट को अचीव करने की कोशिश करें। इससे आपको टाईम मैनेज करने में बहुत मदद मिलेगी।
2. महत्वपूर्ण और जरूरी कामों की लिस्ट बनाएं
एक बिज़नेसमैन के रूप में आपको पहले यह समझना होगा कि कौन सा काम आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऑफिस का कोई जरूरी प्रोजेक्ट, मीटिंग, कोई बिल, कॉल या फिर कोई इवेंट जिसकी आपको तैयारी करनी है। इन कामों को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट करें और उसी हिसाब से इन कामों को खत्म करें। इनमें से जो बहुत जरूरी हो उन्हें पहले ही निपटा लें और जो कम जरूरी हो उन्हें बाद के लिए नोट कर लें। ऐसा करने से आप अपने टाइम को सही तरीके से मैनेज कर पाएंगे। बिलेनियर किस तरह अपने टाइम को मैनेज करते हैं यह जानने के लिए आप बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा की ये वीडियो देख सकते हैं-
3. बहानेबाजी न करें
अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको कभी भी बहाने नहीं बनाना चाहिए। बल्कि आपको उस समस्या का समाधान ढूंढ़ना चाहिए। अपने सफर में आने वाली चुनौतियों का डट कर सामना करना चाहिए। अक्सर आपने देखा होगा कि जब कभी आपने काम से बचने की कोशिश की है तो ऐसे में आपको काम करने में ज्यादा समय लगा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम अपने आपको दिमागी तौर पर इसके लिए तैयार ही नहीं कर पाते। बहानेबाजी करने के बजाय किसी भी काम को करने से पहले खुद को मोटिवेट रखना चाहिए जिससे हम अच्छे से उस कार्य को पूरा कर पाएं। कई बार सुबह जल्दी न उठना, 5 मिनट का ब्रेक बार-बार लेना, आपको पीछे ले जा सकता है क्योंकि बिज़नेसमैन के रूप में आपके पास बहुत बड़ा कॉम्पिटिशन है। इससे बचने के लिए आपको अपने 1-1 मिनट का पूरा उपयोग करना चाहिए।
4. मल्टीटास्किंग न करें
कोई भी व्यक्ति सारे काम नहीं कर सकता। हर व्यक्ति की अपनी एक खासियत होती है। इसलिए सारे काम खुद करने की कोशिश न करें। आपको यह ध्यान रहना चाहिए आप एक बिज़नेसमैन है, आपके पास अपनी एक टीम होनी चाहिए। अगर आप खुद ही सारे काम करने लगेंगे तो कोई न कोई काम छूट ही जाएगा और आप किसी भी काम को सही ढंग से पूरा नहीं कर पाएंगे। इसलिए खुद के ऊपर सब कुछ लाद लेने से बेहतर है कि आप अपने काम को अपने टीम के सदस्यों में बांट दें जिससे आपके ऊपर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ेगा और आपका काम समय से और अच्छे से होगा।
5. अपना लक्ष्य बनाएं
एक बिज़नेसमैन के रूप में आपके पास एक लक्ष्य जरूर होना चाहिए कि आपको अपने बिज़नेस को कहां और कैसे ले जाना है। इसलिए अपने समय का पूरा-पूरा उपयोग लक्ष्य को पाने के लिए करें। अपने लक्ष्य को दिन सप्ताह और महीने के हिसाब से सेट करें। अपने प्रमुख कामों की एक लिस्ट बना लें, साथ ही यह भी नोट करें कि किस काम में आपको कितना वक्त लग सकता है। यह प्लानिंग आपको समय से सारे काम कर लेने में मदद करेगी। इससे आप अपने लक्ष्य को तय समय में प्राप्त कर पाएंगे।
टाइम मैनेजमेंट के लिए आपको यह टिप्स बहुत मदद कर सकते हैं। आप इनकी मदद से बेहतर ढंग से टाईम मैनेज कर सकते हैं। एक बिज़नेसमैन के रूप में अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।