आज के समय में हर कोई अपना खुद का काम करना चाहता है अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहता है। इसी के चलते आज बाजार में तरह तरह के स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। लेकिन बहुत ही कम ऐसे स्टार्टअप हैं जो लंबे समय तक चलते हैं। किसी भी स्टार्टअप के फेलियर का मुख्य कारण है एक लीडरशीप की कमी का होना। एक सही लीडरशिप के नेतृत्व में कोई भी स्टार्टअप आसमान की बुलंदियों पर पहुंचता है वहीं लीडरशीप की कमी के कारण अच्छा खासा बिज़नेस (Business) भी फेल हो जाता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे लीडरशिप की क्वालिटी की मदद से आप अपने स्टार्टअप को कई गुणा बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो पांच लीडरशिप क्वालिटी क्या क्या है।
अकेले काम करने की बजाए टीम बनाएं
अक्सर पैसों की कमी के कारण नए स्टार्टअप ऑनर किसी भी स्टार्टअप में कम पैसा लगाना चाहते हैं जिसकी वजह से ज्यादातर काम वो खुद ही करते रहते है। इसका एक गलत परिणाम यह होता है कि व्यक्ति तरह तरह के कामों में उलझ जाता है और अपने स्टार्टअप के अन्याय कर बैठता है। जिसके चलते वो अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता है। वहीं एक सफल स्टार्टअप का मालिक अपने कामों को छोटे छोटे हिस्से में बांटता है। वो मैन पावर पर पैसे खर्च करके अपनी बुद्धि का सही उपयोग करता है और स्टार्टअप कैसे बढ़े इसके लिए रणनीति बना कर काम करता है। अगर आप भी अपना कुछ स्टार्टअप शुरू करना चाह रहे हैं तो अकेले काम करने की बजाय टीम बिल्डिंग पर ध्यान दें। इससे आप जल्द ही अपने बिज़नेस को बड़ा कर पाएंगें। इससे बचने के लिए आज बाजार में कई लीडरशिप स्पीकर (Leadership Speaker) मौजूद है जो अपने सालों के अनुभव के आधार पर आपको आपको स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दे सकते हैं।
टीम मेंबर को मोटिवेट करें
टीम बिल्डिंग के बाद अब सबसे जरूरी है कि आप अपने टीम मेंबर को हमेशा मोटिवेटिड रखें। इससे ऑफिस में हमेशा एक सकारात्मक वातावरण बना रहता है। जब आपकी टीम मोटिवेट होकर काम करती है तो बिज़नेस में आपको रिजल्ट भी अच्छा ही मिलता है। टीम का माहौल अगर खुशनुमा रहता है तो प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है। बिना मोटिवेशन के टीम मेंबर हमेशा निराश-हताश रहते हैं। उन्हें लगता है कि उनके काम को कोई तवज्जो नहीं दे रहा है। इसलिए बीच-बीच में टीम को उनके काम को लेकर, उनके व्यक्तित्व को लेकर मोटिवेट करते रहें। जिससे उनका मन काम में भी लगा रहेगा और टीम की ग्रोथ में वो अहम भूमिका अदा करेंगे।
सही निर्णय लेने की क्षमता
एक लीडर के अंदर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी ही चाहिए। अगर कोई लीडर अपनी टीम के लिए सही निर्णय नहीं ले सकता तो वो टीम भी नहीं चला पाएगा। एक पूरी टीम अपने ग्रुप के लीडर की बात को ही सुनती है और उसी के ही निर्देशों और निर्णयों पर आगे बढ़ती है। यदि लीडर ही निर्णय लेने में हिचकिचाएग कतराएगा तो टीम का मनोबल भी टूटता जाएगा। इसलिए चाहे निर्णय कठोर ही क्यों न हो यदि वो टीम के हीत में है तो आपको निर्णय लेने में देर नहीं करनी चाहिए। यदि एक अच्छा लीडर बनना है तो लीडर को हमेशा कठोर निर्णय लेने के लिए तैयार रहना चाहिए और टीम के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए।
आत्मविश्वास से भरे रहें
एक आत्मविश्वास से भरा लीडर भीड़ में भी अलग नजर आता है। अगर लीडर के अंदर आत्मविश्वास होता है तो टीम के मेंबर्स भी उन्हें देखकर खुद पर विश्वास करते हैं और अच्छे ढंग से काम करते हैं। अगर एक लीडर के रूप में आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो आप फिर एक अच्छे लीडर नहीं बन सकते है एक अच्छी लीडर अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन अपनी टीम के सामने भी करता है। वो निर्णयों को बेहतर ढंग से लेता है। अपना खुद का उदाहरण प्रस्तुत करता है। जिसका सीधा प्रभाव टीम के बाकी लोगों पर पड़ता है। अगर स्थितियां विपरीत भी हो तो आत्मविश्वास से भरा व्यक्ति हमेशा सकारात्मक ही सोचता है और वैसा ही निर्णय लेता है। इसलिए हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहें।
टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
एक अच्छा लीडर वही होता है जो समय का सही उपयोग करता है। अगर लीडर को ही समय की कद्र नही होगी। वो कोई भी काम समय पर नहीं करेगा तो टीम के बाकी लोग भी उसे देखकर आज का काम कल पर और कल का काम परसों पर छोड़ने की आदत डाल लेंगे और ग्रोथ वहीं रूक जाएगी। एक लीडर के रूप में आपको टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना चाहिए। समय का सही उपयोग करके आप अपने कई काम निपटा सकते हैं और टीम के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। आपको सही समय पर काम करता देख टीम के अन्य लोग भी काम में रूचि लेंगे और ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएंगे।
अगर आप भी अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप इन 5 लीडरशिप क्वालिटी को आज ही अपना लीजिए। यह पांच गुण आपको अच्छा लीडर बनाने के साथ आपकी सफलता में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।