समय ही सबसे बड़ा धन है, इस बात को आपने बहुत से कामयाब लोगों से सुना होगा, क्योंकि समय का सही उपयोग करके ही उन्होंने सफलता को पाया है. हर सफल व्यक्ति या आंत्रप्रेन्योर के पास भी सिर्फ वही 24 घंटे होते हैं, जो किसी सामान्य व्यक्ति के पास होते हैं. लेकिन फिर भला कैसे वह अपने दैनिक कामों के साथ ही दूसरे महत्वपूर्ण कामों को भी पूरा कर लेते हैं. दरअसल सभी सफल आंत्रप्रेन्योर अपने टाइम को मैनेज करने की कला बखूबी जानते हैं. अगर आप भी अपने आंत्रप्रेन्योर के सफर की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपको भी टाइम मैनेजमेंट की इस कला को जरूर समझना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए. चलिए आज हम आपको समय प्रबंधन के उन महत्वपूर्ण सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग कर आप भी एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं और अपने सभी कामों को समय से पूरा कर सकते हैं.
1. हर रोज़ बनाएं अपना शेड्यूल (Make Your Schedule for Everyday)
शेड्यूल बनाकर काम करने का तरीका सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है. आपको भी अपने सभी कामों के लिए शेड्यूल बनाने की आदत खुद को ड़ालनी चाहिए. रात में ही आपको अगले दिन के कामों की एक लिस्ट बनानी चाहिए और उन्हें पूरा करना चाहिए. अपनी लिस्ट में आपको उन कामों को पहले स्थान पर रखना चाहिए, जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें पूरा करने में आपका ज्यादा समय लगने वाला है. इसके बाद उन कामों को लिस्ट में शुमार करना चाहिए, जो आपकी दूसरी प्राथमिकता हैं. जब आप इस तरह से शेड्यूल बनाकर अपने काम को पूरा करते हैं तो निश्चित ही आप अपने दिन को ज्यादा प्रोडक्टिव बना लेते हैं.
2. मल्टीटास्कर बनने से खुद को बचाएँ (Don’t try to Be a Multi-tasker)
व्यक्ति की मल्टीटास्कर होने की कला को बहुत बार सराहा जाता है, लेकिन व्यक्ति की यही कला उसका सबसे अधिक समय उन कामों के लिए भी लेती है, जो गैर जरूरी कामों की लिस्ट में आते हैं. मल्टीटास्कर होना अच्छी बात है, मगर बहुत बार उन कामों को आपको अपना समय देना चाहिए जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इसलिए आपको उन कामों में अपने समय को नहीं लगाना चाहिए, जिन कामों को कोई दूसरा व्यक्ति आपसे बेहतर कर सकता है. यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह भी होती है कि जब आप सब कामों को समय देते हैं तो इससे उन टास्क की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है. वहीं अगर आप केवल एक ही टास्क पर फोकस करते हैं तो उस टास्क को आप ज्यादा बेहतर तरह से कर सकते हैं. इसलिए आपको एक समय पर एक ही काम पर फोकस कर उसे पूरा करना चाहिए.
3. अपने पीक प्रोडक्टिव टाइम को पहचानें (Find Out Your Peak Productive Time)
हर समय एक्टिव रहना शायद ही किसी भी व्यक्ति के लिए संभव हो. इसलिए समय प्रबंधन में आपको अपने उस समय की पहचान भी करनी होगी, जिसमें आपकी प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है और आप ज्यादा काम करने की क्षमता रखते हैं. कोई व्यक्ति सुबह के समय खुद को ज्यादा एक्टिव पाते हैं तो कुछ शाम में ज्यादा एक्टिव रह कर काम को करते हैं. आपको भी एक सफल आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए अपने पीक प्रोडक्टिव टाइम की पहचान करनी होगी और उस समय में ही अपने जरूरी टास्क को पूरा करना चाहिए.
4. अपने गोल का भी पहले ही करें निर्माण (Make Your Goal First)
अपने लक्ष्य की जितनी क्लीयरिटी आपको होगी आप उतनी ही जल्दी उसे अचीव कर पाएंगे. इसलिए टाइम मैनेजमेंट की लिस्ट में आपके लक्ष्य भी बेहद क्लीयर होने चाहिए. गोल का निर्माण कर आपको उसे अपनी टीम के सदस्यों को भी शेयर करना चाहिए. ताकि आपके टीम के सदस्य भी आपके लक्ष्यों को समझ कर उस पर काम कर सकें.
5. टाइम मैनेजमेंट टूल्स का करें उपयोग (Use Time Management Tools)
अगर आप एक बेहतर टाइम मैनेजमेंट टूल या शेड्यूल बनाने में असमर्थ हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. मार्केट में बहुत से ऐसे टाइम मैनेजमेंट टूल्स हैं, जो आंत्रप्रेन्योर की इसी समस्या को दूर करने के लिए बनाए गए हैं. इन टूल्स का उपयोग ही बहुत से आंत्रप्रेन्योर्स कर रहे हैं. आप भी उन टूल्स का उपयोग कर अपने लिए एक अच्छा टाइम टेबल भी बना सकते हैं और उसका उपयोग अपने दिन को प्रोडक्टिव बनाने के लिए कर सकते हैं.
कामयाबी को केवल वही व्यक्ति पा सकता है जो अपने समय को व्यवस्थित करना जानता है और समय का सही उपयोग करना जानता है. इसलिए एक सफल आंत्रप्रेनयोर को अपने समय प्रबंधन पर अधिक ध्यान देना चाहिए. समय प्रबंधन के माध्यम से ही आप एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं और समय प्रबंधन में आपको इन पांच टिप्स को भी जरूर आज़माना चाहिए.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.