Business का सीधा Connection पैसे से होता है, हर व्यक्ति जो Business शुरू करता है उसका पहला Goal पैसा कमाने का ही होता है। लेकिन किसी भी Business को शुरू करने के लिए भी आपको पैसे की ही ज़रूरत पड़ती है। Business शुरू करने के लिए Investment ढूंढने में एक Entrepreneur को काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है।
लेकिन आज के बदलते दौर में कुछ Business ऐसे भी हैं जिन्हें आप Zero Investment के साथ शुरू कर सकते हैं। इस तरह के Zero Investment Business को शुरू करने के लिए आपको कई बार किसी ख़ास तरह के स्किल की ज़रूरत होती है और कई बार आप बिना किसी ख़ास स्किल के भी अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
You May Read Also:
Zero Investment Business Ideas: जीरो इन्वेस्टमेंट में इन बिजनेस से होगी शानदार कमाई
हो सकता है आपमें भी कोई इस तरह का टैलेंट हो जिसके ज़रिए आप अपने Zero Investment Business को शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसे कई Zero Investment Business Ideas जानने को मिलेंगे जो आपको एक अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकते हैं।
सबसे पहले हम बात करते हैं उन बिज़नेस की जिन्हें शुरू करने के लिए किसी खास स्किल की जरूरत नहीं होती है। इन बिज़नेस को अपने विवेक का सही इस्तेमाल कर के कहीं से भी आसानी से शुरू किया जा सकता है।
-
रियल एस्टेट ब्रोकिंग (Real Estate Broking)
रियल एस्टेट का बिज़नेस बिना इन्वेस्टमेंट के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले बिज़नेस में से एक है। इसमें बस आपको अपने आस-पास के एरिया और मकान, ज़मीन की जानकारी होनी चाहिए। आपको बस इतना करना होता है कि जो भी ग्राहक अपनी प्रोपर्टी बेचना या खरीदना चाह रहा है उसे खरीदार या बेचने वाले से मिलवा दें । सौदा पक्का हो जाने के बाद ब्रोकर को एक तय कीमत दी जाती है जो कि प्रोपर्टी के प्राइज के अनुसार ज़्यादा या कम हो सकती है।
इस बिज़नेस में लंबे समय तक टिके रहने के लिए आपको लोगों से अच्छा संबंध बनाना होगा। एक बार जब लोग आप पर भरोसा करना शुरू कर देंगे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होने लगेगी।
You May Read Also:
कम खर्च में शुरू करें ये स्मॉल बिज़नेस
-
बेबी सिटिंग (Baby Sitting)
आज के बदलते दौर में माता-पिता दोनों वर्किंग हो गए हैं। ऐसे में बच्चों को संभालने के लिए जरूरत होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो बच्चों का ध्यान रखे। ऐसे में आप उनके लिए यह काम कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसी काम को बेबी सिटिंग का बिज़नेस कहते हैं।
इस बिज़नेस की शुरुआत आप अपने घर से अपने आस-पड़ोस के लोगों के बच्चों की बेबी सेटिंग करके कर सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है कि छोटे स्तर पर आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं। शुरूआत में इस बिज़नेस को सेट करने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन एक बार सेटअप हो जाने के बाद इस बिज़नेस से अच्छी कमाई होने लगेगी।
-
पेट्स केयर (Pets Care)
आज के समय में एकल परिवार में पति पत्नी दोनों के कामकाजी होने के कारण घर के पेट्स को संभालने में भी काफी दिक्कतें आती हैं। लोगों के लिए पेट्स उनके बच्चों की तरह होते हैं, उनका वे बच्चों की तरह ही ध्यान रखते हैं और उन्हें तलाश होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो उनकी तरह उनकी अनुपस्थिति में पेट्स का ध्यान रखे।
ऐसे में लोगों की इस जरूरत को भी आप पूरा कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। पिछले कुछ समय में यह बिज़नेस काफी तेजी से बढ़ा है जिसके लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रति घंटे, प्रतिदिन या प्रति महीने के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।
कुछ ऐसे बिज़नेस भी मौजूद हैं जिन्हें शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की तो जरूरत नहीं है लेकिन उसके लिए कुछ स्किल्स की जरूरत होती है, जैसे:
You May Read Also:
Low Risk Business Ideas: कम रिस्क वाले इन बिजनेस में है खूब प्रॉफिट, जल्दी करें शुरू
-
ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)
आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट की मदद से क्या कुछ नहीं किया जा सकता है। इंटरनेट की मदद से बिज़नेस के नए-नए रास्ते भी खुल गये हैं। इस बिज़नेस की खास बात ये है कि इसे बिना किसी लागत के भी शुरू किया जा सकता है। बस जरूरत है तो एक खास स्किल की। ऑनलाइन बिज़नेस में कई बिजनेस ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें से मुख्य हैं:
-
फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writing)
अगर आप घर से बिना पैसा इन्वेस्ट किए बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो फ्रीलांस राइटिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लेखन कला में निपुण होना होगा। आज मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिन्हें फ्रीलांसर राइटर की जरूरत होती है। आप उनसे संपर्क करके उनके लिए काम कर सकते हैं। इसके लिए आप प्रोजेक्ट के अनुसार अपनी कमाई कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट, स्मार्टफोन या कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। शुरुआती समय में आप छोटे-छोटे लेख लिख कर कमाई कर सकते हैं। एक बार जब आपको इस क्षेत्र में अनुभव हो जाए तो आप बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स भी ले सकते हैं और घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं।
You May Read Also:
सुबह 6 से 10 बजे वाला Side Business क्या हो सकता है?
-
यूट्यूब वीडियो का बिज़नेस (Youtube Video Making)
यूट्यूब आज के समय में कमाई करने के लिए एक बहुत अच्छा जरिया बन चुका है। अभी के समय में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो यूट्यूब में अपना कीमती वक्त दे रहे हैं और अच्छा कंटेंट देने की वजह से सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं।
आज वो अच्छे इन्फ्लूएंसर, वीडियो क्रिएटर और अफेलिएट मार्केटिंग कर के लाखों में कमाई कर रहे हैं। अगर आपके अंदर भी वीडियो बनाने और अच्छा कंटेंट देने की कला है तो आप इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को भी आप अपने मोबाइल की मदद से घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में एक बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपका कंटेंट यूट्यूब कम्यूनिटी गाइडलाइंस के अनुसार ही होना चाहिए।
-
वेबसाइट डिजाइनिंग (Website Designing)
भारत में इंटरनेट के आने से चीज़ें बहुत तेजी से बदली हैं। ऐसे में ज्यादातर बिज़नेसमैन अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं जिसके कारण मार्केट में वेबसाइट डिजाइनर की डिमांड में बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
एक अच्छे वेबसाइट डिज़ाइनर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप इस काम की शुरूआत कर सकते हैं। आप कुछ ऑनलाइन कोर्स या फिर यूट्यूब का सहारा लेकर भी सीख सकते हैं। डिजाइनिंग सीखने के बाद आर्डर लेने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स का भी सहारा ले सकते हैं।
You May Read Also:
Zero Budget Marketing का फॉर्मूला वो हर Entrepreneur को जानना चाहिए।
-
लोकल टूरिस्ट गाइड (Local Tourist Guide)
घूमना किसे पसंद नहीं होता है, अक्सर लोग नई-नई जगहों पर जा कर उसके बारे में जानना चाहते हैं लेकिन उस जगह के महत्व को जानने के लिए जरूरत होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो उस जगह के बारे में सभी सवालों के जवाब दे सके।
ऐसे में आप लोकल टूरिस्ट गाइड बन कर लोगों की इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आप अपने शहर या उसके आस पास की जगहों के बारे में लोगों को बता सकते हैं। ये बिजनेस माउथ पब्लिसिटी से बढ़ता है। अगर आपका व्यवहार लोगों के साथ अच्छा है तो वो दूसरे लोगों को भी आपके पास भेज सकते हैं। इस तरह आप इस बिजनेस में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
-
सर्विस मैन (Service Man)
अक्सर घर के छोटे बड़े काम के लिए उस क्षेत्र से जुड़े कुशल लोग जैसे की प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, मिस्त्री, पेंटर जैसे अनेक सर्विस मैन की जरूरत होती है। आप इनमें से अपनी रूचि के अनुसार किसी भी एक क्षेत्र में महारथ हासिल कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
बिना पैसे खर्च किए आप उपर बताए गये इन बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नेस आइडिया आने वाले समय में आपको बहुत तरक्की दिला सकते हैं। इन बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर के लगातार अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।