क्या आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? लेकिन आप अभी तक इस उलझन में है कि किस तरह का बिज़नेस शुरू करें क्योंकि हर बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी होता है पैसा। अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप ज्यादा बड़ा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आप कम पैसों (low investment ideas) में भी एक सफल बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। हम आपको 5 ऐसे स्मॉल बिज़नेस आइडिया (Small Business Ideas) के बारे में बताएगें जिन्हें आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास अच्छा कौशल होना चाहिए और बिज़नेस करने का जूनून होना चाहिए। तो आइए जानते हैं क्या है वो 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया (Small Business Ideas)  जिन्हें आप कम खर्च में शुरू कर सकते हैं।

 

1. ब्रेकफास्ट पॉइंटः जीवन जीने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है खाना। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी इतना समय नहीं होता कि वो सही से नाश्ता कर सके या सही भोजन कर सके। ऐसे में आप लोगों के लिए एक ब्रेकफास्ट पॉइंट खोल सकते हैं। इस बिज़नेस में जब तक आप अच्छा खाना खिलाते रहेगें तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी। शुरूआत में आप कुछ स्नैक्स, सैंडविच रख भी सकते हैं। यह कम खर्च (cheapest business to start) में बेहतरीन स्मॉल बिज़नेस आइडिया (business ideas) है।

 

2. जूस शेक्स काउंटरः आज हर कोई अपनी सेहत को लेकर जागरुक है। हर कोई तले-भूने खाने से ज्यादा पौष्टिक जूस और शेक्स को पसंद करता है। ऐसे में आप जूस और शेक्स का काउंटर भी खोल सकते हैं। इसे शुरू करने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता। कम पैसों में आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

 

3. ऑनलाइन बिज़नेसः आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। कोराना माहमारी की वजह, ज्याताकर काम आज ऑनलाइन हो रहे हैं तो आप भी एक ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ऑनलाइन बिज़नेस उन बिज़नेस के लिए  बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है। आप सोशल मीडिया विशेषज्ञ, वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर के रुप में काम कर सकते हैं। मार्किट में आज इनकी ज्यादा डिमांड है। आप कम खर्च में इस स्मॉल बिज़नेस आइडिया के साथ ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

 

4. ब्लॉगिंगः यदि आप घर से ही काम करना चाहते हैं और कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप कम खर्च में ब्लॉगिंग का काम शुरू कर सकते हैं। आप ब्लॉगिंग एवं वीडियो ब्लॉगिंगके ज़रिए इस स्मॉल बिज़नस को कर सकते हैं। आप अपनेदिलचस्प कंटेट के जरिए दर्शकों या ब्लॉग के पाठकों की संख्या को बढ़ा सकते हैं। एक बार अगर आपके दर्शकों की संख्या बढ़ जाती है तो आपको गूगल एडसेंस के माध्यम से कई विज्ञापन मिलते हैं जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 

5. कुकरीक्लासेसः खाना बनाने का अगर आपके अंदर शौक है तो आप इसे अपना प्रोफेशन बना सकते हैं। आप कुकरी क्लास के जरिए अपना खुद का एक स्मॉल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। ये क्लासेस व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों रूप दी जा सकती है। जिसमें दूसरों को आप खाना बनाना सिखाते हैं। आज के समय में इस तरह की वीडियो की बहुत डिमांड है। आप कम पैसों में इस स्मॉल बिज़नेस आईडिया (low investment business ideas) के साथ ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

आप इन कम खर्च वाले 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया (5 Small Business Idea) के साथ खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अपने बिज़नेस की सफल कहानी (Success story) लिख सकते हैं। आप दूसरों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) बन सकते हैं। इनमें से हर एक बिज़नेस भविष्य में सफल बिज़नेस के रूप में उभरने की क्षमता रखता है।

यदि आप भी अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं, अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।