आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। सामान्यतः लोग अपनी फोटोज़, वीडियोज़ या पर्सनल मेमोरीज़ को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने फोटो, वीडियो के अलावा किसी एक कैटेगरी से जुड़ा कुछ अच्छा कंटेंट भी बनाते व पोस्ट करते हैं। यदि इनका कंटेंट लोगों को पसंद आता है, तो लोग इन्हें ज्यादा से ज्यादा फॉलो करते हैं।

जब किसी सोशल मीडिया यूज़र के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर अच्छे फ़ॉलोअर्स हो जाएँ और इनकी किसी भी पोस्ट पर अच्छा ट्रैफिक आता है, तो इन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहा जाता है। आज के समय में यह भी पैसिव इनकम जनरेट करने का एक अच्छा तरीका है।

क्या है इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग?

आज कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। उनमें से कई लोग किसी एक कैटेगरी में कंटेंट डालते हैं और कई लोग उनके इस कंटेंट को पसंद करते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं। जब कोई कंपनी या ब्रांड ऐसे लोगों से कांटेक्ट करके उन्हें अपने किसी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट करने के लिए कुछ रकम देता है, तो इसे इन्फ्लुएंसर्स मार्केटिंग कहते हैं।

आज के इस आर्टिकल में जानिये आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कैसे सफल इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं -


इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, इसके लाभ और इसमें सफल कैसे हो? 👈 यह भी पढ़े 


इन 6 स्टेप्स में बने एक सफल इन्फ्लुएंसर

कैटेगरी का चयन

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक कैटेगरी का चुनाव करना होगा। यह तय करना होगा कि आपको किस कैटेगरी में इंटरेस्ट है और आपका किस चीज़ में पैशन है। जब आप अपने इंटरेस्ट और पैशन को ध्यान में रखकर अपनी कैटेगरी चुनते हैं, तब आप उसमें बहुत अच्छे से काम कर पाएंगे।

सही प्लेटफॉर्म का चयन

जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं, उनमें से सभी की ऑडियंस अलग-अलग होती है इसलिए आपको अपने लिए एक सही प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा। आप एक या एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म को भी चुन सकते हैं। इसके बाद उस पर लगातार आपको कंटेंट डालना होगा।

ऑडियंस के साथ इंटरेक्शन

किसी इन्फ्लुएंसर से कनेक्ट करने से पहले ब्रांड्स इन्फ्लुएंसर के फॉलोअर्स, उसके व्यूज़, ट्रैफिक आदि देखते हैं। इसके लिए आपको अपनी ऑडियंस से लगातार इंटरैक्ट करना चाहिए। उनके कमैंट्स पर जवाब देना, उनसे Q&A सेशन करना, उनके द्वारा किये गए कमैंट्स को लाइक और रीट्वीट करना, ऐसा करने से आप सोशल मीडिया पर अच्छा परफॉर्म करेंगे।

वेल रिसर्च और फैक्चुअल कंटेंट

आप जिस कैटेगरी का कंटेंट लिख या बना रहे हैं, उसमें पहले से ही कई लोग सफल होंगे। आपको उनसे अच्छा दिखने के लिए वेल रिसर्च कंटेंट तैयार करना होगा। इसके साथ ही आपका कंटेंट फैक्चुअल भी होना चाहिए और ये फैक्ट्स किसी अच्छे सोर्स से होने चाहिए। जब आप इस तरह का कंटेंट बनाएंगे, तो आपके प्लेटफॉर्म पर लोग ज्यादा से ज्यादा आना पसंद करेंगे।

ऑनलाइन उपस्थिति को ऑप्टिमाइज़ करें

अपनी चैनल को ऑफिशियली लांच करने और एक इन्फ्लुएंसर के रूप में खुद को स्थापित करने से पहले आपको अपनी ऑनलाइन प्रेसेंस को ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए। इसके अंतर्गत आप एसईओ और एसएमओ के अनुसार वीडियो का सबसे ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड के अनुसार टाइटल, हैशटैग और डिस्क्रिप्शन लिखना चाहिए।

अपनी ऑडियंस को हमेशा यूनिक कंटेंट देते रहे

एक बार जब आप अपनी ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित कर लेते हैं और कंटेंट को पोस्ट करना शुरू करते हैं तब आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप निरंतर अपनी ऑडियंस को यूनिक कंटेंट देते रहें और अपने दर्शकों को "like, subscribe, follow और share" करने के लिए रिक्वेस्ट करते रहें।

जब आप इन सब चीज़ों का पालन करते हुए लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रो करते हैं, तो आपकी कैटेगरी से जुड़े ब्रांड्स अपने आप ही आपसे कांटेक्ट करते हैं। उनके प्रोडक्ट या सर्विसेस को प्रमोट करने के लिए वे आपको निश्चित राशि देते हैं।

आज के समय में कई ऐसे इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव होकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया ने Bada Bharat Show में कहा था कि इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से हुई कमाई उनकी दूसरी कम्पनियों को बढ़ाने में हेल्प करती हैं।

इस तरह इन्फ्लुएंसर्स मार्केटिंग के द्वारा आप भी अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं और इसे मुख्य सोर्स ऑफ इनकम बना सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा यदि आपने 12वीं पास कर ली है और आप Entrepreneurship Diploma करना चाहते हैं, तो आपको डॉ. विवेक बिंद्रा के हाल ही में लॉन्च हुए Billionaire's Blueprint प्रोग्राम का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इस प्रोग्राम की मदद से आप एक उचित मूल्य पर Entrepreneurship से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रशिक्षण के साथ GLA University से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानने के लिए संपर्क करें