मार्च-अप्रैल का महीना आते-आते वर्किंग क्लास लोगों के बीच जॉब स्विच करने की बात ज्यादा होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंक्रीमेंट होने के बाद हर कोई बढ़ी हुई सैलरी दिखा कर नई कंपनी में अपनी सैलरी ज्यादा कराना चाहता है। कई बार लोग एक ही कंपनी में काम करते-करते बोर हो जाते हैं, जिसके कारण वो किसी और इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं।

एक नौकरी से दूसरी नौकरी में जाना करियर का बहुत बड़ा फैसला होता है। यह फैसला लेने से पहले आपको कई बातों का ध्यान देना चाहिए जैसे कि आप जिस इंडस्ट्री में शिफ्ट करना चाहते हैं, वहां आप कितनी कुशलता से काम कर पाएंगे। अगर आप भी अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।

आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी स्किल के बारे में बताएंगे जिससे नई कंपनी में जा कर आपका रुतबा और बढ़ेगा।

  1. खुद को डिजिटल रूप से करें तैयार

डिजिटल टेक्नालॉजी के आने से बिज़नेस के क्षेत्र में नई क्रांति आई है। यह तकरीबन सभी क्षेत्रों पर लागू है। इनमें टेक्नोलॉजी, बीएफएसआई, हेल्थकेयर, रीटेल, परिवहन, पर्यटन, ब्यूटी, टेक्सटाइल, उड्डयन आदि शामिल हैं। आज के समय में हर बिज़नेस डिजिटल हो गया है। ऐसे में आपको अपनी डिजिटल प्रजेंस भी बढ़ानी चाहिए। आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आप नए डिजिटल कोर्स कर सकते हैं। आप मशीन लर्निंग, बिग डेटा रोबोटिक्स का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको आगे बढ़ने में और नई स्किल को सीखने में मदद मिलेगी।

  1. IQ के साथ EQ का भी रखें ध्यान

नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले आपको अपने IQ के साथ EQ (Emotional Intelligence) का भी ध्यान रखना चाहिए। IQ के साथ EQ अच्छा होना भी उतना ही जरूरी है। आजकल कंपनी के एचआर ये देखते हैं कि आप एक टीम के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। EQ को बेहतर करने के लिए जरूरी है कि आप खुद को विपरीत स्थिति के अनुकूल बनाये रखें। ताकि आप स्थिति पर बेहतर नियंत्रण कर सकें। इसके लिए आपके अंदर हर स्थिति से निपटने की क्षमता होनी चाहिए। वहीं आप विपरीत परिस्थिति में कैसा बर्ताव करते हैं, अपनी टीम के लोगों से आपके संबंध कैसे हैं, यह सब आपके EQ पर ही निर्भर करता है। इसलिए दोनों स्किल का ध्यान रखें।

  1. कम्युनिकेशन स्किल्‍स करें बेहतर

किसी भी कंपनी में वही व्यक्ति टिकता है जिसके अंदर अपनी बात को रखने का हुनर होता है। इसलिए नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल को मजबूत बनाना चाहिए। किसी भी प्रोफेशन के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स सबसे जरूरी हैं। जब तक आप अच्छे से कम्युनिकेट नहीं कर पाएंगे आपकी ग्रोथ नहीं हो पाएगी। इसलिए आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ बात करने के ढंग पर भी काम करना चाहिए। इसे सुधार कर आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

  1. समय प्रबंधन ज़रूर करें

किसी भी नौकरी में उन्हीं लोगों की कद्र होती है जो समय का प्रबंधन करना जानते हैं। अगर आप अपनी नौकरी में समय पर ऑफिस नहीं जाएंगे या समय पर कोई काम खत्म नहीं करेंगे तो लोगों के बीच आपकी छवि नकारात्मक ही बनेगी। इससे बचने के लिए आपको अपना टाइम मैनेज करना आना चाहिए। सही समय पर किया गया काम हमेशा सफल होता है। सफल वही लोग होते हैं जो लक्ष्य तय करने और उसकी प्राप्ति के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करते हैं। ऐसे लोगों को यह मालूम होता है कि उन्हें कितने समय में अपने काम को पूरा करना है। इसलिए टाइम मैनेज करने की स्किल आपको अपने अंदर जरूर विकसित करनी चाहिए।

  1. डिग्री भी है ज़रूरी

यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो पहले यह देख लें कि नई नौकरी में आपकी डिग्री से जुड़ी स्किल है कि नहीं। अगर आप किसी नई इंडस्ट्री में जा रहे हैं तो उससे जुड़े कोर्स कर लें, या डिग्री हासिल कर लें। हालांकि अगर आपको उस इंडस्ट्री से मिलती-जुलती इंडस्ट्री में कुछ अनुभव है, तो आप सीधे भी स्विच कर सकते हैं। अगर आप अपनी पुरानी इंडस्ट्री से मिलती-जुलती नई इंडस्ट्री में स्विच करते हैं, तो न सिर्फ आप वहां जल्दी फिट हो जाते हैं बल्कि आपको पुराने एक्सपीरियंस का फायदा भी मिलता है। कुछ मामलों में एचआर मैनेजर इंडस्ट्री चेंज को कैंडिडेट की एक्सपेरिमेंट करने की एबिलिटी और वर्सेटेलिटी के तौर पर देखते हैं। इसलिए अपने लिए डिग्री या डिप्लोमा कोर्स जरूर करें जिससे नौकरी पाने में आपको आसानी हो।

जॉब बदलना वास्तव में सिर्फ सैलरी बढ़ने के लिहाज से ही नहीं, बल्कि कई बार अन्य वजहों से भी जरूरी होता है। ऐसे में आप इन 5 स्किल को अपने अंदर विकसित करके आगे बढ़ सकते हैं और नई नौकरी में अपनी गहरी छाप छोड़ कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा यदि आपने 12वीं पास कर ली है और आप Entrepreneurship Course करना चाहते हैं, तो आपको डॉ. विवेक बिंद्रा के हाल ही में लॉन्च हुए Billionaire's Blueprint प्रोग्राम का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इस प्रोग्राम की मदद से आप एक उचित मूल्य पर Entrepreneurship से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रशिक्षण के साथ GLA University से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानने के लिए संपर्क करें