आज का दौर बहुत तेजी से बदल रहा है। टेक्नोलॉजी, सोचने का तरीका, ग्राहकों की पसंद,  सब कुछ बदल रहा है। ऐसे में अगर कोई सफल बिजनेस खड़ा करना  चाहता है, तो उसे आज ही भविष्य के लिए तैयार होना पड़ेगा। साल 2030 तक कौन-कौन सी स्किल्स सबसे ज़्यादा जरूरी होंगी, ये जानना बहुत जरूरी है।

 आइए जानते हैं 10 ऐसी स्किल्स के बारे में, जो हर बिज़नेस ओनर और काम करने वाले को सीखनी चाहिए ताकि वो आने वाले समय में भी टिके रहें और आगे बढ़ें।

You May Read Also:

भविष्य में काम आने वाली कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स

  • डिजिटल लिटरेसी (Digital Literacy)- 

पहले जो काम कागज और मैन्युअल तरीके से होते थे, वो अब मोबाइल और कंप्यूटर से होने लगे हैं। 2030 तक लगभग हर काम ऑनलाइन होगा, जैसे-  पेमेंट, मार्केटिंग, बिक्री, ग्राहक सेवा, अकाउंटिंग।

ऐसे में आपको ये सारे स्किल्स जरूर आने चाहिए -

  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल
  • ऑनलाइन टूल्स (जैसे Google Docs, Canva, Zoom)
  • ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म
  • डेटा सेव करना और शेयर करना

डिजिटल स्किल्स के बिना आगे काम करना बहुत मुश्किल होगा। 

You May Read Also:

ऐसे करें पैसों का मैनेजमेंट, भविष्य में हो जाएंगे अमीर

  • डाटा स्किल्स (Data Skills)-

हर बिज़नेस में बहुत सारा डाटा होता है,जैसे-

ग्राहक क्या खरीद रहे हैं, कब ज़्यादा बिक्री होती है, कौन सा विज्ञापन ज्यादा असर कर रहा है ?

 अगर आप इस डेटा को समझकर सही फैसले लेंगे, तो आपका बिज़नेस और तेजी से बढ़ेगा।

  • Excel, 
  • Google Sheets, 
  • और basic data tools की जानकारी ज़रूरी है।

You May Read Also:

कैसे मिलती है स्टार्टअप को फंडिंग, फंडिंग लेने के लिए किन बातों का रखा जाता है ध्यान?

  • डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स-

अब लोग कोई भी चीज़ पहले ऑनलाइन देखते हैं फिर कुछ खरीदते हैं। इसलिए आपकी ऑनलाइन पहचान मजबूत होनी चाहिए।

इसके लिए कुछ जरूरी स्किल्स हैं-

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)
  • वीडियो कंटेंट बनाना

अगर आप खुद नहीं कर सकते, तो इसकी समझ जरूर होनी चाहिए जिससे सही लोगों को काम दे सकें।

  • लीडरशिप और टीम मैनेजमेंट- 

आने वाले समय में बिज़नेस अकेले चला पाना बहुत मुश्किल होगा। उसके लिए अच्छी टीम, साफ सोच और मोटिवेशन देने वाली लीडरशिप बहुत जरूरी होगी।

इसके लिए आपको सीखना चाहिए-

  • कैसे टीम को मोटिवेट करें?
  • कैसे काम बाँटें?
  • कैसे समय पर सही निर्णय लें?

You May Read Also:

5 MSME Startup Business Ideas जो 2025 में देंगे आपको अच्छा Profit

  • टेक्नोलॉजी की बेसिक समझ रखें-

2030 तक बिज़नेस का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। बहुत सारे ऐसे काम होंगे जो इंसान कर रहे हैं वो आने वाले समय में सॉफ्टवेयर और मशीन करेंगे। आने वाले समय में Artificial Intelligence, Automation, Internet of Things बहुत प्रगति पर होंगे, ऐसे में बिज़नेस को सही तरीके से आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी की बेसिक समझ आपको होनी ही चाहिए। 

स्किल्स जो आप सीख सकते हैं-

  • Basic AI टूल्स के नाम और उनके काम
  • Google Tools, Automation Apps जैसे Zapier
  • Online काम करने वाले सॉफ्टवेयर
  • बेसिक टेक्नोलॉजी शब्दों की समझ

  • क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन-

आज के समय में अगर आप वही कर रहे हैं जो बाकी सभी कर रहे हैं  तो बहुत दूर नहीं जा पाएंगे। 2030 तक, बिज़नेस में वही लोग टिकेंगे जो कुछ नया सोचेंगे, नया करेंगे, और लोगों की असली समस्याओं का हल निकालेंगे। क्रिएटिव सोच क्या है-

  • Creativity यानी नए तरीके से सोचने की ताकत
  • Innovation यानी उस नई सोच को हकीकत में बदलने की कला

दोनों मिलकर एक ऐसा विचार बनाते हैं जो कुछ अलग हो और जो लोगों के काम आए। खुद से सवाल करें-

"क्या मैं कुछ नया कर सकता/सकती हूँ?"

"क्या मैं किसी आम काम को और बेहतर बना सकता/सकती हूँ?”

   भविष्य उन्हीं का है जो नए ढंग से सोचेंगे।

अगर आप रोज़ थोड़ी-सी भी नई सोच और कोशिश जोड़ेंगे, तो आपका बिज़नेस भी दूसरों से अलग और आगे हो जाएगा।

  • फाइनेंशियल लिटरेसी (Financial Literacy)-

2030 तक बिज़नेस में टिके रहना है, तो सिर्फ कमाना नहीं पैसा समझदारी से चलाना जरूरी होगा। आज के समय में बहुत लोग पैसा तो कमा लेते हैं, लेकिन उसे सही से संभाल नहीं पाते। नतीजा या तो नुकसान होता है, या बिज़नेस लंबे समय तक टिक नहीं पाता। आने वाले समय में  बिज़नेस में सिर्फ फायदा कमाना काफी नहीं होगा, आपको ये भी पता होना चाहिए कि-

  • पैसा कहाँ और कितना खर्च करें
  • कितना पैसा बचाएं
  • टैक्स की योजना कैसे बनाएं
  • बजट कैसे तैयार करें
  • और पैसा कहाँ लगाएं (इन्वेस्ट करें) ताकि वो और बढ़ें

ये बातें जानना जरूरी है-

  • कहाँ खर्च करना है
  • कहाँ बचत करनी है
  • टैक्स की प्लानिंग
  • बजट बनाना
  • निवेश (investment) करना

पैसा ही बिज़नेस की जान है, इसे बर्बाद नहीं बढ़ाया जाता है।

  • कम्युनिकेशन स्किल्स-

वो कहते हैं ना कि सही शब्दों से आप दिल जीत सकते हैं और दुनिया भी, बस यही है कम्युनिकेशन स्किल। आज के बिज़नेस की दुनिया में सिर्फ काम आना काफी नहीं है, आपको अपनी बात सही तरीके से कहना भी आना चाहिए। बिज़नेस में आपको कभी टीम को समझाना होता है, ग्राहक से डील करनी होती है, निवेशक को भरोसा दिलाना होता है, या सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ना होता है। ये स्किल जरूरी है-

  • टीम को मोटिवेट करने के लिए
  • ग्राहक को समझाने और बेचने के लिए
  • निवेशकों को अपने आइडिया से राज़ी करने के लिए
  • सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ने के लिए
  • गलतफहमियों से बचने के लिए

कम्युनिकेशन स्किल्स यानी दूसरों तक अपनी बात को सही तरीके से पहुँचाना।

  • अडेप्टिबिलिटी एंड फास्ट लर्निंग-

जो जितना जल्दी सीखेगा, वो उतना ही आगे बढ़ेगा। 2030 तक टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से बदलती जाएगी। हर दिन कुछ नया-

नई मशीनें,

नई मोबाइल ऐप्स,

नई मार्केटिंग तरकीबें,

नई ग्राहक की पसंद।

ऐसे में जो लोग सिर्फ पुराने तरीकों पर टिके रहेंगे, वो पीछे छूट जाएंगे।

आप सीख सकते हैं-

  • नई टेक्नोलॉजी, जैसे- AI, डिजिटल टूल्स, नए ऐप्स
  • ग्राहक की नई पसंद क्या चल रहा है, क्या नहीं
  • नए तरीके, जैसे- सोशल मीडिया ट्रेंड, मार्केटिंग के तरीके
  •  समय के अनुसार बिज़नेस को बदलना, जैसे- ऑफलाइन से ऑनलाइन आना

निष्कर्ष (Conclusion)-

2030 का समय सिर्फ उन लोगों का नहीं होगा जिनके पास बहुत पैसा है या बहुत बड़ा बिज़नेस है।

बल्कि वो लोग आगे बढ़ेंगे-

  • जो समय के साथ बदलना जानते हैं,
  • जो तेजी से नई चीज़ें सीखते हैं,
  • और जो टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करते हैं।

आप इन स्किल्स को सीखने के लिए कोर्स कर सकते हैं, हर रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं।

अगर आप आज से ही इन ज़रूरी स्किल्स पर ध्यान देंगे, तो आपका बिज़नेस आने वाले समय में मजबूत और सफल होगा।

अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।