किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कमजोर करने में उस देश के उद्योगों का सबसे अहम किरदार होता है. भारत की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती देने में एमएसएमई सेक्टर की अहम भूमिका है. यही कारण है कि भारतीय सरकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देती है. युवा आंत्रप्रेन्योर्स भी एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस में अपनी रूचि दिखा रहे हैं और अच्छे स्टार्टअप बिजनेस का निर्माण कर अपने कारोबार की नींव रख रहे हैं. लेकिन सवाल है कि आखिर कौन से एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस (MSME Schemes for Startup Business) की शुरूआत आंत्रप्रेन्योर्स कर सकते हैं. चलिए इस लेख के माध्यम से आज हम आपको कुछ ऐसे एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरूआत आप 2022 में कर सकते हैं. ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ हैं, जो आपको अच्छा प्रॉफिट देंगे.
1. जूट बैग मेकिंग बिजनेस (Jute Bag Making Business)
जूट बैग की मार्केट में अब भारी डिमांड है क्योंकि यह किफायती दामों में बेहतरीन क्वालिटी में मौजूद होते हैं. आप जूट बैग मेकिंग बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं. इस बिजनेस की शुरूआत के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी लोकेशन की जरूरत होगी, जहाँ पर आप बैग बनाने के बिजनेस की शुरूआत कर सके. इसके अलावा आपको रॉ मेटेरियल के लिए किसी अच्छे डीलर की मदद भी लेनी होगी. इसके बाद आप इस बिजनेस की नींव रख सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप जब भी शुरू करेंगे यह आपको प्रॉफिट (Profitable Business Ideas) जरूर देगा.
2. मसाले बनाने का बिजनेस (Masale Making Business)
मसाले भारत में हर घर की रसोई का अहम हिस्सा होते हैं. हर घर, रेस्ट्रां और होटल में स्वादिष्ट खाने की डिमांड के पीछे उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले ही होते हैं. मसाले हर सीजन में हमेशा डिमांड में भी रहते हैं, आप भी मसाले बनाने के बिजनेस की शुरूआत कर इस बाजार की इस डिमांड को पूरा कर सकते हैं. मसाले बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको भारी बजट की आवश्यकता नहीं है. इस बिजनेस को आप कम पैसो के साथ भी शुरूआत कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं. छोटे स्तर पर भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस (MSME Startup Ideas) में यह सबसे अच्छा विचार है.
3. हेयर ऑयल मेकिंग बिजनेस (Hair Oil Making Business)
मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस की लिस्ट में अगला बिजनेस हेयर ऑयल मेकिंग बिजनेस है. इस बिजनेस में भी आंत्रप्रेन्योर्स के पास कम बजट में अच्छा मुनाफा कमाने का अवसर होता है. मार्केट में कई तरह के हेयर ऑयल मौजूद हैं, आप कई वैराइटी में हेयर ऑयल की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की शुरूआत कर सकते हैं. यह भी ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर आप कम बजट में भी शुरू करते हैं तो भी आपको बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट होता है.
4. हैंडक्राफ्ट सेलिंग बिजनेस (Handcraft Selling Business)
सरकार उन बिजनेस को ज्यादा प्रोत्साहित करती है, जो लोकली शुरू होते हैं. इसलिए अगर आप चाहे तो हैंडक्राफ्ट सेलिंग बिजनेस का आरंभ कर सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मार्केट में हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट्स की ज्यादा मांग होती है. हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट घरों और ऑफिस की सजावट के लिए अधिक प्रयोग किया जाता है. आप अपने इस बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से विस्तार दे सकते हैं. यह भी ऐसा बिजनेस है, जिसकी शुरूआत कम पैसों में की जा सकती है और इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
5. ऑर्गेनिक फार्मिंग बिजनेस (Organic Farming Business)
भारत में ऑर्गेनिक फार्मिंग सबसे ज्यादा डिमांड में भी है और इस बिजनेस की मार्कट में अच्छी पहचान भी है. अधिक कैमिकल के उपयोग से बचाव में ऑर्गेनिक फार्मिंग सबसे बेहतरीन उपाय है. ऑर्गेनिक फार्मिंग भी आंत्रप्रेन्योर्स के लिए सबसे ज्यादा मुनाफे का बिजनेस है, जिसे कम बजट के साथ शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस के लिए जरूरी है कि आपके पास खेती की अच्छी समझ हो. अगर आप खेती की समझ नहीं रखते हैं तो आपको किसी एक्सपर्ट की मदद के जरिए इस बिजनेस की शुरूआत करनी होगी.
2022 में आंत्रप्रेन्योर्स के लिए ये सभी बिजनेस आइडियाज़ बड़े मुनाफे वाले बिजनेस साबित हो सकते हैं. लेकिन जरूरी है कि बिजनेस की शुरूआत से पहले आपने अच्छी रिसर्च की हो और तभी किसी भी बिजनेस का आंरभ किया हो. जब अच्छी रिसर्च के साथ किसी भी बिजनेस की शुरूआत करते हैं, तो आपको किसी भी बिजनेस में सफलता जरूर मिलती है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.