हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम में कई तरह की स्किल्स सिखाई जाती है। एमबीए में भी मैनेजमेंट के विभिन्न आस्पेक्ट्स सिखाये जाते हैं। लेकिन जो सबसे ज़रूरी स्किल होती है, वो नहीं सिखाई जाती। वो स्किल है पैसों का मैनेजमेंट करने की, यह स्किल प्रत्येक व्यक्ति को आनी चाहिए। लेकिन इसके लिए कोई डेडिकेटेड कोर्स नहीं होने के कारण कई लोग पैसों का सही से मैनेजमेंट नहीं कर पाते।

पैसों के बारे में बुक्स लिखने वाले जितने भी लेखक हैं, वो सभी अपनी किताबों में पैसों के मैनेजमेंट को लेकर कई सारे सिद्धांत बताते हैं। यदि आप भी पैसों को मैनेज करने का तरीका सीखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप पैसों के लिए नहीं, बल्कि पैसा आपके लिए काम करे, तो आज हम आपको बता रहे हैं पैसों का मैनेजमेंट करने के कुछ तरीके जिन्हें अपनाकर आप भी बन सकते हैं अमीर –

फिजूलखर्ची से बचना :

वैसे तो अधिकतर लोग इसे फॉलो करते हैं, लेकिन कई लोग इसको समझ नहीं पाते हैं। आजकल कई लोग अपने जीवन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। वे चाहे क्रेडिट कार्ड हो सकता है, या बाय नाउ पे लेटर स्कीम के जरिये लोन हो सकता है। जब आप इस तरह से क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं, तो कभी ना कभी आपको उसका भुगतान भी करना होगा और उस समय यह आपकी फिजूलखर्ची होगी। इसके स्थान पर आप अपनी इनकम में से थोड़ी बचत कर उसे कहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट का 50 - 30 - 20 रूल :

कोई भी काम शुरू करने से पहले सभी लोग एक बजट निर्धारित करते हैं। उसके बाद ही किसी काम की शुरुआत की जाती है। आपको भी हर महीने अपना एक बजट निर्धारित करना चाहिए कि आप कितना किस चीज पर खर्च करेंगे और कितना पैसा बचाकर इन्वेस्ट करेंगे। इसके लिए एक सिंपल रूल है 50 - 30 - 20 रूल। इस रूल के हिसाब से आपको अपनी इनकम का 50% बेसिक नीड्स पर खर्च करना चाहिए। 30% अपनी इच्छाओं पर खर्च करना चाहिए, जैसे आपको कोई फ़ोन की ज़रूरत हो या ऐसी ही कोई और ज़रूरत हो तो उस पर। इसके बाद बचे हुए 20% को आपको किसी ना किसी रूप में इन्वेस्ट करना चाहिए।

लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना :

आज के समय में हर कोई रातों रात अमीर बनना चाहता है, किसी के पास भी संयम नहीं है। इसलिए जब भी कोई कहीं भी इन्वेस्टमेंट करता है, तो वह बहुत कम मात्रा में फायदा होने पर ही इन्वेस्टमेंट रोक देता है। जितने भी सफल लोग हैं, चाहे वारेन बफे हो या राकेश झुनझुनवाला, सभी का मानना है कि हम किस चीज पर इन्वेस्ट कर रहे हैं, उस पर यदि हमें पूरा विश्वास है, तो हमें लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए। यह इन्वेस्टमेंट कम्पाउंड होता रहेगा और लॉन्ग टर्म में हमें अच्छा फायदा देगा।

इन्वेस्टमेंट करते समय उसके स्वभाव पर ध्यान देना :

जब भी आप किसी चीज में इन्वेस्ट करें, तो पहले उसके स्वभाव को समझना चाहिए। हम जिस चीज में इन्वेस्ट कर रहे हैं, वो हमारे लिए एसेट होगी या लायबिलिटी। यदि उस इन्वेस्टमेंट से हमें लॉन्ग टर्म में लगातार इनकम होती रहेगी, तो वो हमारी एसेट है और उसमें हमें इन्वेस्ट करना चाहिए। इसके उलट यदि वो हमारे लिए लायबिलिटी बनती है और लॉन्ग टर्म में उस पर खर्चा होगा या उसकी वैल्यू कम होगी तो वो लायबिलिटी होगी। इस प्रकार हमें सिर्फ एसेट वाला इन्वेस्टमेंट करना चाहिए लायबिलिटी वाला नहीं।

आप मनी से जुड़ी जितनी भी किताबें पढ़ेंगे, ये कुछ पॉइंट्स उन सब किताबों में मिलेंगे। ये तरीके अपनाकर आप आसानी से पैसों का मैनेजमेंट कर सकते हैं और यदि इन्हें लगातार फॉलो किया, तो आप भविष्य में अमीर भी बन सकते हैं। तो आज ही इन तरीकों को अपनाइये और अपने अमीर बनने की यात्रा शुरू कीजिये।


अगर आप स्टूडेंट या नौकरीपेशा इंसान हैं या कोई बिज़नेस भी करते हैं और जीवन में अधिक से अधिक सफलता पाने चाहते हैं, तो डॉ. विवेक बिंद्रा की लीडरशिप में बड़ा बिज़नेस लेकर आया है Billionaire's Blueprint, जहाँ आपको मिलेगा इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने का मौका। इसके अलावा अगर आपके मन में बिज़नेस या करियर को लेकर कई सारे सवाल हैं, तो आप हमारे BB Coach का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ आपको मिलेगा डॉ. विवेक बिंद्रा से सीधे सवाल पूछने का मौका।