Business Mistakes : आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए नौकरी (Jobs) से ज्यादा खुद के कारोबार (Business) की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन बिजनेस में फायदे और नुकसान दोनों का होना आम बात है. ऐसा नहीं होता है कि व्यापारी को हमेशा फायदा ही हो या घाटा ही होता रहे. प्रॉफिट और लॉस दोनों कारोबार का एक हिस्सा है. नौकरी में जहां व्यक्ति कर्मचारी (Employee) होता है, वहीं बिजनेस में व्यक्ति खुद का मालिक होता है. वह हर निर्णय के लिए खुद ही उत्तरदायी होता है.
जिंदगी में अच्छे मुकाम को हासिल करने के लिए कभी न कभी रिस्क लेना ही पड़ता है, लेकिन इसके लिए व्यक्ति को मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए. ताकि कारोबार (Startup Business) में किसी कारण घाटा भी हुआ तो मैनेज किया जा सके. लेकिन बिजनेस शुरू करने से पहले हमें पूरी जानकारियां (Business knowledge) होनी बेहद जरुरी है, क्योंकि बिना कारोबारी ज्ञान के बिजनेस शुरू करना घाटे का सौदा साबित हो सकता है. आइए आज हम आपको बताते है कि हमें बिजनेस में सफल होने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
मार्केट रिसर्च ना करना:-
कारोबार की दुनिया में बिना प्लानिंग के कदम रखना, असफलता का मुख्य कारण बन सकता है. बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट रिसर्च (Market Research) करना बेहद ही जरुरी होता है. क्योंकि इससे हमें पता चल जाता है कि वहां की पब्लिक को कैसे प्रोडक्ट पसंद हैं और किस तरह की प्रोडक्ट की मांग सबसे अधिक है, ताकि उसी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर सके. इस बात का हमेशा ध्यान देना चाहिए कि उसी प्रोडक्ट का कारोबार फ़ायदेमंद होगा, जिसकी डिमांड मार्केट में अधिक हो और लगातार बनी रहे.
गलत लोकेशन का चयन करना:-
कभी भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमें लोकेशन (Business Location) का सही चयन करना बहुत ही जरुरी होता है, क्योंकि गलत लोकेशन (Wrong Location) की वजह से ग्राहकों को हमारे प्रोडक्ट के बारे में पता ही नहीं चल पाता. बिजनेस शुरू करने से पहले स्थान की बारीकी से जांच-पड़ताल करनी चाहिए, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. बिजनेस के लिए ऐसी लोकेशन पसंद करें जहां से लोगों का आना-जाना ज्यादा अधिक होता हो, ताकि लोगों की नज़रे आपके प्रोडक्ट्स पर पड़ सके.
ग्राहक के साथ अच्छे से पेश नहीं आना:-
किसी भी बिजनेस के लिए उनके ग्राहक सबकुछ होते है, क्योंकि बिना ग्राहक आपके प्रोडक्ट्स की कोई वैल्यू नहीं होती है. इसलिए अपने ग्राहक के साथ हमेशा अच्छे से पेश आएं. ग्राहकों से किसी भी तरह का बुरा व्यवहार नुकसान ही देगा. ग्राहक जिस चीज की मांग करता है उस चीज को समय पर मुहैया कराना हर बिज़नेस चलाने वाले का प्रमुख कर्तव्य होता है. कारोबारी को हमेशा संयम के साथ ग्राहकों से पेश आना चाहिए, ताकि कोई भी ग्राहक उनसे नाराज न हो सके.