भारत में आज बड़ी संख्या में लोग किसी कंपनी या किसी दूसरे के लिए काम करते हैं। बड़ी-छोटी लगभग सभी कंपनियों में काम करने वाले लोगों की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नाम पर काटा जाता है। लेकिन बहुत से लोग इस बात से अंजान होते हैं कि उनका कितना पैसा काटा जा रहा है और कब, कहां और कैसे जमा हो रहा है। पीएफ में जमा राशि कर्मचारियों की भविष्य की जमा पूंजी होती है। जिन पैसों की मदद से भविष्य में चाहें तो कोई बिज़नेस(Business) भी शुरू कर सकते हैं। कर्मचारी की अचानक मृत्यु हो जाने पर या किसी आपातकालीन स्थिति में खाताधारक या उसका नॉमिनी पैसे निकाल सकता है। पीएफ का पैसा आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जमा किया जाता है। कई बार बहुत सी कंपनियां कर्मचारी की सैलरी में से पीएफ का हिस्सा काट तो लेती हैं लेकिन आपके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा नहीं करवाती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि कंपनी ने कितना रूपया आपके खाते में डाला है। यदि आप भी इसी उलझन में उलझे रहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपना पैसा अपने पीएफ खाते में चैक कर सकते हैं और अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं।
1. SMS के जरिए चैक कर सकते हैं बैलेंस
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। लेकिन, कई बार ट्रेन में ट्रैवलिंग करते वक्त या खराब नेटवर्क के कारण पीएफ बैलेंस चेक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खाताधारक पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप SMS या मिस्ड कॉल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपके पीएफ खाते में एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है आप एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक तभी कर सकते हैं जब आपका पीएफ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज हो। एसएमएस के जरिए बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए EPFO UAN LAN (जिस भाषा में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं) इसे 7738299899 पर भेज दें। हिन्दी में जानकारी प्राप्त करने के लिए HIN, तमिल के लिए TAM, अंग्रेजी के लिए ENG कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मैसेज को भेजने के दो से तीन मिनट के अंदर आपको पीएफ बेलेंस से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
2. Missed Call से भी चैक कर सकते है बैलेंस
पीएफ खाते की जानकारी आप केवल एसएमएस के माध्यम से ही नहीं बल्कि मिस्ड कॉल देकर भी चैक कर सकते हैं। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल कर के भी आप आपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के कुछ ही समय में इपीएफओ की तरह से आपके फोन पर एक मैसेज आएगा कि आपके पीएफ खाते में कितनी रकम पड़ी है। बैलेंस की जानकारी लेने के बाद आप ईपीएफओ की आधिकारिक साइट या फिर UMANG App के जरिए बैलेंस निकल सकेंगे।
3. ऑनलाइन भी चैक कर सकते हैं बैलेंस
यदि आप अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी इसे चेक कर सकते हैं। इपीएफओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है। ई-पासबुक का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा। इसके बाद व्यक्ति को UAN नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा। वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा। EPF बैलेंस का पता EPFO की ऐप से भी लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें। आपके खाते की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
आप इनमें से किसी भी माध्यम के जरिए EPFO खाते से अपनी पूरी जानकारी जान सकते हैं। यहां कई अन्य ऑपशन भी दिए गए हैं जहां आप अपना पता, नाम, फोन नंबर, बैंक की जानकारी इत्यादि भी चेक कर सकते हैं। यदि उसमें किसी प्रकार की गलती है तो आप ऑनलाइन ही इसे सही कर सकते हैं। यह सभी जानकारी आपको अपने खाते से मिल जाएगी।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।