आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। बिज़नेस भी ऐसा जिसे कम लागत में शुरू किया जा सके और उससे अच्छी कमाई की जा सके। अगर आप भी लंबे समय से कुछ ऐसा ही सोच रहे थे तो आपके लिए आज हम एक ऐसा बिज़नेस ऑप्शन लेकर आए हैं जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं । जैसा कि आप जानते हैं कि देशभर में भारत सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया है । जिससे एक ओर कई कंपनियों को झटका लगा है, वहीं दूसरी ओर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नॉन वोवन बैग एक अच्छा ऑप्शन बनकर सामने आया है। यह न केवल प्लास्टिक का विकल्प है, बल्कि कमाई का भी शानदार जरिया बन रहा है। इस बिज़नेस (Business) को कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इसमें प्रॉफिट भी बहुत है। यह बैग ईको फ्रैंडली भी है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको नॉन वोवन बैग्स का बिज़नेस करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
क्या है नॉन वोवन बैग्स
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि नॉन वोवन बैग्स है क्या? नॉन वोवन बैग्स वो होते हैं जिन्हें नॉन वोवन फैब्रिक की सहायता से तैयार किया जाता है। ये हैंडी और कलरफुल होते हैं इन्हें कहीं भी ले जा सकते हैं। ये बैग कई तरह के बनाए जाते हैं जैसे-गुड्स कैरिएर बैग, मेडिकल यूज बैग, ज्वेलरी पैकिंग बैग, फ़ूड प्रोडक्ट कैरी बैग इत्यादि। नॉन वोवन बैग्स का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है।
बाजार में क्या है डिमांड
दिन-प्रतिदिन विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा पोलीथिन के बैन होने के बाद दुकानदार नॉन वोवन बैग्स का प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। इनका उपयोग छोटे बड़े सभी व्यापारी करते हैं जैसे कि किराना स्टोर मालिक, कपड़ों की दुकान, मिठाई की दुकान वाले आदि सब लोग इन थैलों का अधिक प्रयोग करने लगे हैं। नॉन वोवन बैग का डिज़ाइन और रंग बहुत आकर्षक होता है। इसका प्रयोग हर छोटी दुकान से लेकर बड़ी दुकान तक किया जाता है। यही कारण है कि आज मार्केट में इसकी बहुत मांग है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप चाहें तो किसी बिज़नेस कोच (Business Coach) का मार्गदर्शन ले सकते हैं।
किन चीज़ों की होगी जरूरत
नॉन वोवन बैग बनाने के लिए कच्चे माल जैसे कि प्लास्टिक के धागे,नॉन वोवन फैब्रिक, बैग बनाने की मशीनें इत्यादि की जरूरत होगी । इस बिज़नेस के लिए आपको ज़मीन की भी जरूरत होगी। इसके लिए आपको एक गोदाम, मशीनें चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होगी। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से आपको 2-3 कर्मचारियों की जरूरत होगी । साथ ही मशीनों को चलाने के लिए 10 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी लेना पड़ेगा।
कितना करना पड़ेगा निवेश
नॉन वोवन बैग्स बनाने का खर्च बहुत कम है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले मशीनों का खर्चा और कर्मचारियों, जगह और ऑफिस सेटअप के लिए निवेश की जरूरत पडती है।अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते हैं तो आप 4 से 5 लाख तक के निवेश से शुरू कर सकते हैं और इसके बाद आप आप बड़े पैमाने से शुरू करते हैं तो आपको 20 से 25 लाख तक के निवेश की जरूरत पढ़ सकती है। निवेश के खर्च का अंदाज़ा आप अपनी प्रोडक्शन से लगा सकते हैं कि आप कितने बैग महीने में बनाने वाले है। यही नहीं यह बिज़नेस पर्यावरण से जुडा हुआ है इसलिए इसे शुरू करने में भारत सरकार भी आपकी मदद कर सकती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (MSME Scheme for Startup Business) के अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज दर पर भारत सरकार के द्वारा लोन भी दिया जाता है। जिसकी मदद से आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की भी ज़ररूत पड़ेगी।
कितना होगा प्रोफिट
नॉन वोवन बैग्स बनाने के बिज़नेस की शुरूआत आप कम पैसों में कर सकते हैं। लेकिन इस बिज़नेस में शुरूआत से ही आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 1 बैग पर 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं और अगर आप इनको बाजार में थोक विक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।
इस व्यापार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए आप अच्छी मार्केटिंग का सहारा भी ले सकते हैं। आप इन्हें अच्छी तरह डिज़ाइन करके इसकी ब्रांडिंग कर सकते हैं। जिससे इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको और मदद मिलेगी। यह एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है। जिससे कम लागत में आप तगड़ा प्रोफिट कमा सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।