बिज़नेस को शुरू करना हर कोई चाहता है लेकिन बिज़नेस को एक मुकाम तक कैसे पहुंचाया जाता है इस बात को कोई-कोई ही समझ पाता है. शुरूआती बिज़नेस (Start-ups) में काफी परेशानियां आती है, जिन्हें दूर करना हर किसी के लिए बड़ी चुनौतियों में से एक होता है. बिज़नेस शुरू करने पर सबसे बड़ा और पहला सवाल यह भी होता है कि अपने टार्गेट ऑडियंस तक कैसे पहुंचा जाए. आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि शुरूआत में 1000 कस्टमर्स तक कैसे पहुंचा जाए?

 

अपने कस्टमर्स को पहचानें (Find Out Your Customers): अपने कस्टमर्स या फिर अपने टार्गेट ऑडियंस (Target Audience, Finding Costumers) को पहचानना सबसे पहला काम होता है. अगर आप अपने कस्टमर (Costumer Relations) को पहचाने बिना ही काम करते हैं तो काम में सफलता मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. आपके कस्टमर की भाषा क्या है?वह किस तरह की सर्विस को लेना चाहता है? कस्टमर का बज़ट क्या है? कस्टमर किस तरह की परेशानियों का सामना कर रहा है और आप उन परेशानियों को कैसे दूर कर सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाबों को तलाश कर आपको उन पर काम करना होगा. उन परेशानियो को दूर करना होगा तभी आप अपने कस्टमर्स को अपनी सर्विस का लाभ दे पाएंगे.

 

बिज़नेस की वैल्यू बनाएं (Create Business Value): हर व्यक्ति क्वालिटी (Quality) पर ज्यादा ध्यान देता है फिर चाहे वह सर्विस हो या फिर कोई प्रोडक्ट. इसलिए बिज़नेस वैल्यू क्रिएट करना महत्वपूर्ण कामों में से एक होना चाहिए. अपनी सर्विस या फिर प्रोडक्ट की क्वालिटी पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए. आपका प्रोडक्ट आपके कस्टमर को अच्छी सर्विस जरूर दे इस बात पर आपका ध्यान होना बेहद जरूरी होता है.

 

ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे (How to reach more People): बिज़नेस की शुरूआत में ज्यादा लोगों तक पहुंचना काफी चुनौतीपपूर्ण होता है लेकिन कुछ तरकीबों के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है. आप सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपने दोस्तों और जानकारों को अपने बिज़नेस (Business Strategies) की जानकारी दे सकते हैं. लिंक्डइन (LinkedIn ), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल प्लैटफॉर्म पर आप अपने बिज़नेस से जुड़ी सभी जानकारियां लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके बाद सबसे जरूरी बात यह भी होती है कि आप लगातार अपने बिज़नेस के बारे में फोलो-अप (Follow-up) भी लेते रहें. यानि की जिन लोगों को आपने बिज़नेस के बारे में बताया है, उन लोगों का क्या रैस्पॉन्स (Response) आया है? क्या उन्होंने उस जानकारी को आगे बढ़ाया है? क्या उन्होंने किसी तरह का फीडबैक (Costumer Feedback) दिया है? इन सभी बातों का फोलोअप लेना काफी जरूरी होता है. यह आपके बिज़नेस को काफी आगे ले जाता है और आपको आपकी टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचने में भी मदद करता है.

 

तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भी आप अपने शुरूआती बिज़नेस में 1000 कस्टमर्स तक पहुंच सकते हैं. बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाने और हमसे जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads  पर Visit करें।