आज की बदलती परिस्थितयों को बीच हर कोई चाहता है कि वो कुछ ऐसा काम करें जिससे वो जल्दी से जल्दी अच्छी कमाई कर सके। आज के समय में अधिकतर लोगों को समझ आ चुका है कि 9 से 5 की नौकरी करते हुए ऐसा कर पाना संभव नहीं है। आज अधिकतर लोग अपना बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण वो केवल इसके सपने ही देखते रहते हैं और इसे शुरू नहीं कर पाते हैं क्योंकि बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको अच्छे-खासे पैसों की जरूरत होती है। एक आम आदमी के लिए अपनी जमा पूंजी को बिज़नेस में लगाना काफी ज़ोखिम भरा फैसला होता है। इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि किसी भी बिजनेस में सीधे पैसा लगाने की बजाय छोटे बिजनेस से शुरुआत करनी चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कम लागत में कौन कौन से बिज़नेस (Business) शुरु कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
वेडिंग कंसल्टेंट
शादी-पार्टी आज भी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है। हर व्यक्ति अपनी शादी को खास बनाना चाहता है। लेकिन शादी में इतने सारे काम होते हैं कि एक व्यक्ति चाह कर भी हर चीज़ को पूरा नहीं कर पाता। ऐसे में वेडिंग कंस्लटेंट या वेंडिंग प्लानर की बहुत जरूरत पड़ती है। वेडिंग कंसल्टेंट के रूप में आप पूरी शादी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इसके बदले में आपको अच्छी-खासी मोटी रकम मिलती है। आपको डेकोरेशन, कैटरिंग इत्यादि सभी छोटी बड़ी चीज़ों का ध्यान रखना होता है। अगर आपकी दिलचस्पी कार्यक्रमों को मैनेज करने में है तो यह विकल्प आपके लिए सही साबित हो सकता है। आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस को बढ़ाने में आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।
बेकरी शॉप
पूरी दुनिया में सुबह की चाय हो या शाम का वक़्त सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट बेकरी का ही होता है। ब्रेड, बिस्किट, डबल रोटी, केक जैसे प्रोडक्ट्स बेकरी की ही देन हैं जिनके बिना लोगों का खाना पूरा नहीं होता। यही कारण है कि यह आज जीवन का हिस्सा बन गया है। अच्छी बेकरी की आज लोगों को बहुत जरूरत होती है, ऐसे में आप बेकरी बिज़नेस की भी शुरूआत कर सकते हैं। पहले जहां सिर्फ बर्थडे जैसे मौकों पर ही बेकरी शॉप का रुख किया जाता था वहीं अब स्नैक्स के लिए भी बेकरी की उपयोगिता बढ़ गयी है। आप चाहें तो किसी मशहूर बेकरी चेन की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, नहीं तो खुद की भी शॉप खोल सकते हैं। इसे शुरू करने में भी बहुत अधिक पैसों की जरूरत नहीं पड़ती। छोटे लेवल पर शुरु करने के लिए आप बहुत ही मामूली सी लागत के साथ इसे शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
कस्टमाइज्ड ज्वैलरी
सदियों से ज्वैलरी महिलाओं के श्रृंगार का एक अहम हिस्सा रही है। आज भी लोगों को नए-नए डिज़ाइन वाली ज्वैलरी पहने का बहुत शौक होता है। ऐसे में हस्तनिर्मित ज्वैलरी की तो बाज़ार में बहुत मांग होती है। बदलते समय के साथ अब केवल सोने या चांदी की ज्वैलरी को ही पसंद नहीं किया जाता बल्कि आर्टिफिशल ज्वैलरी की भी मांग लगातार बढ़ रही है। हमारे समाज में लंबे समय से कई तरह की धातुओं और रत्नों से गहने बनाने का चलन रहा है। मोती या मूंगे की मदद से कस्टमाइज्ड ज्वैलरी तैयार की जाती है। इसे बनाने में लगने वाला कच्चा माल काफी सस्ते दाम पर मिल जाता है। आपको बस थोड़ी सी ट्रेनिंग लेने की जरूरत होगी। इसके लिए आप चाहें तो इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस बिज़नेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को आप महज 5 हजार की लागत से ही शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इन 3 बिज़नेस को आप केवल 10 हजार की शुरूआती लागत से ही शुरू कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपकी मेहनत और आपकी इन्वेस्टमेंट आपके बिज़नेस को और भी ज्यादा सफलता दिला सकती है।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में र मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।