आज हर बड़ी कंपनी को अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत पड़ती है जो मार्केट की इस भीड़ में किसी एक कंपनी की खास पहचान बना सके। उस ब्रांड को लोगों तक पहुंचा सकें। इसके लिए हर कंपनी को एक ब्रांड मैनेजर की ज़रूरत पड़ती है। यहां तक कि ब्लॉगर्स या इन्फ्लुएंसर्स भी ब्रांड मैनेजर की मदद से अपना प्रमोशन कर अपने प्रोफाइल की रीच बढ़ाते हैं। भारत में ब्रांड मैनेजर के तौर पर करियर बनाने में काफी संभावनाएं हैं। आज के समय में हर कंपनी ब्रांड मैनेजर की मदद से अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करती है। हर कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा से ज्यादा बिके। इसके लिए कोई भी कंपनी तमाम तरह के मार्केटिंग टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के अपने बिज़नेस (Business) में ज्यादा मुनाफा कमा सकती है। ऐसे में ब्रांड मैनेजर का रोल काफी अहम हो जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको ब्रांड मैनेजर के रूप में करियर बनाने में मदद कर सकती हैं।

1. कस्टमर के व्यवहार की होनी चाहिए अच्छी समझ

ब्रांड मैनेजर के रूप में करियर बनाने के लिए आपको मार्केटिंग के साथ-साथ कस्टमर के व्यवहार को भी समझना होगा। आज कई बड़े इंस्टीट्यूट ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स करवाते हैं जिनकी मदद से आपको कस्टमर के व्यवहार को समझने में मदद मिलेगी। एमबीए इन ब्रांड मैनेजमेंट आपके करियर के लिए काफी अच्छा हो सकता है। आज जिस तरह से मार्केट में कॉम्पटीशन बढ़ गया है, ऐस में हर कंपनी अच्छे ब्रांड मैनेजर को हायर करना चाहती है। आज कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में तभी सफल होता है जब उसमें ब्रांड मैनेजर अहम रोल निभाता है। किसी भी ब्रांड के लिए कस्टमर के व्यवहार को समझने का काम ब्रांड मैनेजर का ही होता है। इसलिए कस्टमर को समझकर आप ब्रांड मैनेजर के रूप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

2. प्रोडक्ट को करना होता है प्रमोट

मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ब्रांड मैनेजर अहम भूमिका निभाता है। ब्रांड मैनेजर ही कंपनी के प्रोडक्ट को मार्केट में एक नई पहचान दिलाता है। एक अच्छा ब्रांड मैनेजर कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बाजार में सहज रूप से पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अक्सर कहा जाता है जो दिखता है वही बिकता है, ऐसे में प्रोडक्ट को बाजार में बिकवाने का काम ब्रांड मैनेजर का ही हो जाता है। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करना चाहती है, यही वजह है कि ब्रांड मैनेजर की आज हर जगह बड़ी मांग है। एक ब्रांड मैनेजर के लिए ज़रूरी है कि वो ब्रांडिंग को समझे जिसके लिए आप मोटिवेशनल कोच (Motivational Coach) डॉ विवेक बिंद्रा की ये वीडियो देख सकते हैं-

3. क्रिएटिवीटी और कम्युनिकेशन स्किल का होता है अहम रोल

एक ब्रांड मैनेजर के रूप में आपको क्रिएटिव होने के साथ-साथ अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर भी काम करना होता है। तभी आप मार्केट में अपने ब्रांड को सही से प्रस्तुत कर पाएंगे। मार्केट में बने रहने के लिए रोजाना नए-नए आइडिया की ज़रूरत होती है। इन्हीं की बदौलत अपने ब्रांड को ग्राहकों के बीच आकर्षक और मशहूर बनाया जा सकता है। क्रिएटिविटी के आधार पर ही ब्रांड प्रमोशन के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इसलिए एक ब्रांड मैनेजर के रूप में आपको मार्केट की पूरी समझ होनी चाहिए। मार्केट मे क्या चल रहा है, क्या नहीं आपको सभी चीज़ों का विश्लेषण करना आना चाहिए। तभी आप एक अच्छे ब्रांड मैनेजर के रूप में कंपनी के प्रोडक्ट को बेहतर ढंग से पेश कर पाएंगे।

एक ब्रांड मैनेजर के रूप में करियर की अपार संभावनाएं है। एक ब्रांड मैनेजर को जॉब की शुरुआत में 30 हजार से 50 हजार रुपये तक की सैलरी ऑफर की जाती है। इसमें समय के साथ एक्सपीरियंस के आधार पर कई गुणा बढ़ोतरी होती है। ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद आप एफएमसीजी कंपनियों में ब्रांड मैनेजर या प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। उम्मीद है यह टिप्स आपको एक अच्छा ब्रांड मैनेजर बनने में बड़ी मदद करेंगी। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का मार्गदर्शन मिले तो आपको Business coaching Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।