एक समय था जब देश में ज्यादातर लोग नौकरियों की ओर अधिक प्रभावित हुआ करते थे, तब देश में बिज़नेस करने वाले लोगों की संख्या सीमित हुआ करती थी। लेकिन आज समय बदल चुका है।

आज युवाओं का रुझान जॉब्स के साथ-साथ स्टार्टअप्स की ओर भी धीरे-धीरे बढ़ता हुआ दिखाई देने लगा है। ऐसे में ज़रूरी था कि एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया जाये, जिससे स्टार्टअप्स शुरू करने में लोगों को परेशानियां ना हों।

ऐसे में भारत सरकार ने स्टार्टअप इंडिया योजना की शुरुआत की। भारत में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है।

जानिए क्या है स्टार्टअप इंडिया स्कीम, इसकी पात्रता, इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें, जरूरी दस्तावेज और इसके फायदे।

स्टार्टअप इंडिया योजना

भारत में स्टार्टअप के लिए अच्छा इकोसिस्टम बनाने के लिए 16 जनवरी 2016 में स्टार्टअप इंडिया योजना की शुरुआत की गयी। इसके अंतर्गत नए स्टार्टअप को बैंक द्वारा फाइनेंस प्रदान करना, स्टार्टअप शुरू करने के प्रोसेस को आसान करना और अन्य लाभ प्रदान किये जाते हैं।

स्टार्टअप इंडिया का उद्देश्य इनोवेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा सिस्टम बनाना है।

क्या है स्टार्टअप इंडिया योजना की पात्रता?

हर योजना की तरह स्टार्टअप इंडिया योजना की भी कुछ पात्रता है। आईए जानते हैं कौन इसके लिए पात्र होता है-

  • कोई भी सोलोप्रेन्योरशिप, पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट कंपनी।
  • स्टार्टअप नया होना चाहिए यानि कि इसके पंजीकरण की तारीख 10 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

कैसे करें स्टार्टअप इंडिया योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?

अब पहले की तरह आपको स्टार्टअप इंडिया योजना का लाभ लेने के लिए किसी ऑफिस में जाने की ज़रूरत नहीं है, आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जानिये स्टार्टअप इंडिया योजना में रजिस्टर करवाने का तरीका –

  • सबसे पहले स्टार्टअप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.startupindia.gov.in/ पर जाकर Register पर क्लिक करें।
  • उसमें रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें, उसके बाद आपके सामने आवेदन ओपन होगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले कंपनी की डिटेल जैसे नाम, रेजिट्रेशन डेट, स्थान और अन्य जानकारियां भरिये।
  • डायरेक्टर्स/ पार्टनर्स/ प्रतिनिधि आदि की डिटेल भरें।
  • कंपनी और डायरेक्टर्स/ पार्टनर्स/ प्रतिनिधि आदि से जुड़े डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन करके फॉर्म को सबमिट करें।

स्टार्टअप इंडिया योजना में पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • स्टार्टअप का निगमन/पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • फंडिंग का प्रमाण, यदि हो तो
  • स्टार्टअप के अधिकृत प्रतिनिधि का प्राधिकरण पत्र
  • पेटेंट और ट्रेडमार्क, यदि हो तो
  • स्टार्टअप का और डायरेक्टर्स/ पार्टनर्स का पैन नंबर

स्टार्टअप इंडिया योजना के लाभ

स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत सरकार स्टार्टअप्स को कई सारे लाभ और छूट प्रदान करती है, जानिये इन लाभ के बारे में –

  • Tax में मिलनी वाली छूट और अन्य रियायतें :

    स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड स्टार्टअप को कई सारी रियायतें मिलती हैं, जैसे कंपनी बनने के 3 साल तक इनकम टैक्स भरने से छूट।

  • आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :

    पहले किसी भी कंपनी को रजिस्टर करवाने के लिए कई दिन लगते थे और कई सारे ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे। इस योजना के आने से स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है।

  • सरकारी टेंडर्स में प्राथमिकता :

    सरकारी टेंडर्स प्राप्त करने के लिए एक लम्बी प्रोसेस को फॉलो करना होता है लेकिन स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स को इन टेंडर्स में प्राथमिकता दी जाती है।

  • नेटवर्किंग :

    स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत साल में 2 बार स्टार्टअप कार्निवल आयोजित होता है, जिसमें कई सारे एंटरप्रेन्योर्स को बुलाया जाता है। इससे आप एक अच्छा नेटवर्क बना पाएंगे, जो आपके बिज़नेस के लिए लाभदायक होगा।

स्टार्टअप इंडिया योजना लॉन्च होने के बाद से भारत में स्टार्टअप्स की बाढ़ सी आ गयी है, क्योंकि इस योजना से स्टार्टअप्स को शुरू करने से लेकर कई सारे लाभ मिलेंगे।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा यदि आपने 12वीं पास कर ली है और आप बिलेनियर प्रोफेसरों के अनुभव और ज्ञान से सीखना चाहते हैं, तो आपको डॉ. विवेक बिंद्रा के हाल ही में लॉन्च किए गए Billionaire's Blueprint प्रोग्राम का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इस प्रोग्राम की मदद से आप एक उचित मूल्य पर एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलता की ओर अपने कदम बढ़ा सकते हैं। इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानने के लिए संपर्क करें