देश में बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले और उसके बाद आज तक बिज़नेस की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ रखी है। इतने समय तक बिज़नेस करना, मार्केट के होड़ में खुद को बनाए रखना कोई आसान काम नहीं होता। लेकिन एक ऐसे शख्स भी है जिन्होंने ना केवल स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले बल्कि आजादी के बाद भी अपने बिज़नेस के जरिए अपनी धाक जमा रखी है। यह शख्स और कोई नहीं है। टीवीएस ग्रुप के संस्थापक टी वी सुन्दरम अयंगर है।  टी वी सुन्दरम अयंगर एक भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल सेक्टर के बड़े बिज़नेसमैन थे। 1930 के दशक में जब मोटर की सवारी करना एक दुर्लभ सपना था उन्होंने मदुरै के ग्रामीण क्षेत्र में बस सेवा शुरू की। टी वी सुन्दरम अयंगर ने वर्ष 1911 में ‘टी वी सुन्दरम अयंगर एंड संस’ नामक एक बस कंपनी की स्थापना की। उनका यह बिज़नेस आगे चलकर ऑटोमोबाइल निर्माण के क्षेत्र में विकसित हुआ। यह समूह आगे जाकर ‘टीवीएस ग्रुप’ बन गया। आज ‘टीवीएस ग्रुप’ भारत के बड़े बिज़नेस और औद्योगिक घरानों में से एक है।

टीवी सुन्दरम अयंगर का जन्म 22 मार्च 1877 में तमिलनाडु के थिरुनेल्वेली जिले में थिरुक्कुरुन्गुदी में सन 1877 में हुआ था। उनके पिता चाहते थे कि वो वकील बने। इसलिए अपने पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए टी वी सुन्दरम ने वकील के तौर पर किया। इसके बाद सुन्दरम भारतीय रेलवे और उसके बाद एक बैंक में काम करने लग गए। लेकिन वो अपने इस काम से खुश नहीं थे क्योंकि वो शुरूआत से ही बिज़नेस करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू किया।

सन 1911 में टीवी सुन्दरम ने मोटर परिवहन बिज़नेस में कदम रखा। उन्होंने ‘टी वी सुन्दरम अयंगर एंड संस’ की स्थापना की। इसके साथ ही उन्होंने मदुरै शहर में बस सेवा प्रारम्भ की। यही कंपनी आगे जाकर ‘टीवीएस ग्रुप’ के रूप में विकसित हुआ। दूसरे विश्व युद्ध के समय मद्रास प्रेसीडेंसी में पेट्रोल की भरी कमी हुई थी जिसकी वजह से उसकी मांग बढ़ रही थी। यह देखते हुए सुन्दरम ने टीवीएस गैस प्लांट शुरू किया। उन्होंने ‘मद्रास ऑटो सर्विस लिमिटेड’ और ‘सुंदरम मोटर्स लिमिटेड’ के अलावा रबर रिट्रेडिंग के कारखानों को भी शुरू किया।

एक बिज़नेसमैन होने के अलावा, टीवी सुन्दरम अयंगर कला के संरक्षक और विचारक भी थे। वे एक गांधीवादी थे और गांधीजी ही के कहने पर अपनी किशोर विधवा बेटी टी एस सौन्दरम का पुनर्विवाह कराया था। उनके इस कार्य की हर ओर प्रशंशा हुई थी। साथ ही उस समय के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारत के गवर्नर जनरल, सी राजगोपालचारी ने सुन्दरम अयंगर के इस कार्य की तारीफ की थी कि उन्होंने ठीक समय पर अपने बिज़नेस की बागडोर को अपने बेटों के हाथ में दे दिया था। टीवी सुन्दरम अयंगर का निधन 78 साल की उम्र में 28 अप्रैल, 1955 को कोडाईकनाल में हो गया था।

आज ‘टीवीएस ग्रुप’ का बिज़नेस विभिन्न क्षेत्रों जैसे मोटर वाहन घटक विनिर्माण, मोटर वाहन डीलरशिप, इलेक्ट्रॉनिक्स घटक और फाइनेंस से जुड़ी सेवाओं को प्रदान करता है। आज इस ग्रुप में 40000 से ज्यादा लोगों को काम मिला है। इस ग्रुप का कारोबार आईटी सेवाओं और कंसल्टेंसी के क्षेत्र में भी फैला है। टीवीएस ग्रुप का टर्नओवर लगभग 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

 

टी वी सुन्दरम अयंगर आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspirational)  है। उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलयत के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। आज भी लाखों लोग उनकी इस कहानी से प्रेरित (Motivate) हो सकते हैं। यदि आप भी टी वी सुन्दरम अयंगर की तरह अपने करियर में सफल होना चाहते हैं एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे प्रोब्लम सॉल्विंग कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।