भीख मांगने वाले से बने 40 करोड़ की कंपनी के मालिक – रेणुका आराध्या की प्रेरणादायक सफलता की कहानी
कहते हैं मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए, यह कोई नहीं जानता, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किस्मत के भरोसे नहीं बैठते, बल्कि मेहनत से अपनी तकदीर खुद लिखते हैं। ऐसी ही एक मिसाल हैं रेणुका आराध्या (Renuka Aradhya), जिन्होंने कभी गली-गली भीख मांगी और आज एक 40 करोड़ रुपये की ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं।
गरीबी में बीता बचपन, लेकिन सपना था बड़ा
रेणुका का जन्म बेंगलुरु के पास एक छोटे से गांव में एक गरीब पुजारी परिवार में हुआ था। गरीबी इतनी थी कि पढ़ाई करने के लिए उन्हें दूसरों के घरों में नौकर बनकर काम करना पड़ा। पढ़ाई के लिए आश्रम में दाखिला लिया, लेकिन पर्याप्त खाना तक नहीं मिलता था। भूख और कठिनाई के चलते वे पढ़ाई में असफल हुए और घर लौटना पड़ा।
संघर्ष और शुरुआती असफलताएं
पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी रेणुका पर आ गई। उन्होंने फैक्ट्री में काम किया, बैग ट्रेडिंग कंपनी में काम किया, लेकिन हर काम में संघर्ष रहा। उन्होंने खुद का व्यापार शुरू किया, लेकिन 3 लाख का नुकसान हुआ। फिर सिक्योरिटी गार्ड बने, लेकिन जीवन में कुछ बड़ा करने का जज़्बा उन्हें चैन नहीं लेने देता था।
ड्राइवर से उद्यमी बनने तक का सफर
रेणुका ने ड्राइविंग सीखी और ट्रैवल एजेंसी में नौकरी की। यहां विदेशी पर्यटकों को घुमाते थे जिससे अच्छी कमाई होती थी। 4 साल बाद उन्होंने अपनी सेविंग्स और बैंक लोन से खुद की कार खरीदी और Pravasi Cabs Pvt. Ltd. नाम से अपनी कंपनी शुरू की। एक साल बाद उन्होंने एक struggling कैब कंपनी को 6 लाख में खरीदा जिसमें 35 कैब थीं।
अमेज़न और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के साथ काम
उनकी मेहनत रंग लाई जब Amazon India ने उन्हें प्रमोशन के लिए चुना। फिर Walmart, General Motors जैसी बड़ी कंपनियों ने भी उनके साथ काम करना शुरू किया। आज उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर ₹40 करोड़ से अधिक है और 150 से ज्यादा लोगों को उन्होंने रोजगार दिया है।
रेणुका आज महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रहे हैं। वे महिलाओं को ड्राइवर बनने के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें खुद की कार खरीदने के लिए ₹50,000 तक की सहायता भी देते हैं।
यह कहानी साबित करती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी संघर्ष आपकी सफलता की राह नहीं रोक सकता।
रेणुका आराध्या की सफलता की कहानी (Success Story) सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है। उनकी यह कहानी हर किसी को प्रेरित (Motivate) करती है। फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले रेणुका आराध्या सभी के लिए एक मिसाल है। यदि आप भी रेणुका आराध्या की तरह कुछ अलग करना चाहते हैं, यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।