एक समय था जब इंसान को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मौके तलाशने पड़ते थे। इधर-उधर की ठोकरें खानी पड़ती थीं, लेकिन अब समय बदल चुका है। आज के समय में सोशल मीडिया ऐसे लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। 

आज के समय में इन प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेकर लोग ना सिर्फ बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि हजारों लोगों को अपना टैलेंट उभारने का मौका भी मिला है। साथ ही साथ इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। 

उन्हीं में से एक शख्स हैं मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले हसीब खान। हसीब खान एक मिडिल क्लास फैमिली ताल्लुक रखते हैं। करियर के शुरुआती दिनों में वो डांसर बनने की ख्वाहिश रखते थे, फिर धीरे-धीरे संघर्ष सामने आने लगे, तो कुछ समय के लिए बच्चों को पढ़ाया भी।

हसीब खान का एक वीडियो "मैं कराची से हूँ" देखते ही देखते वायरल हो गया। 

नाम: हसीब खान
जन्म: 9 फरवरी 1990, भोपाल, मध्यप्रदेश
पेशा: कॉमेडियन


यह भी पढ़े:👉 झुग्गी झोपड़ी की रहने वाली उम्मुल खेर की हो चुकी है 8 सर्जरी, आज हैं IAS


लेकिन फिर इन्होंने एक कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाई। आईए जानते हैं हसीब खान की टीचर से लेकर कॉमेडियन बनने की पूरी कहानी – 

कब आया एक स्कूल टॉपर के मन में कॉमेडी करने का ख्याल.

हसीब का जन्म 9 फरवरी 1990 को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था। हसीब के पिता की एक टेलर शॉप है और उनकी माँ गृहिणी है। हसीब की स्कूली शिक्षा भोपाल के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई थी। 

हसीब पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और 12वीं में वे स्कूल टॉपर थे। उसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए हसीब ग्वालियर चले गए और वहां उन्होंने इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया। तब तक हसीब के मन में कॉमेडियन बनने का विचार नहीं आया था।


यह भी पढ़े:👉 सरकारी स्कूल से तय किया IIT तक का सफर, 3 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार


फाइनल ईयर तक आते आते उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ने का निर्णय लिया। उसके बाद हसीब के मन में डांसर बनने की इच्छा उठी।

लेकिन जल्द ही वे इस काम से भी ऊब गए। उसके बाद सिंगर बनने का ख्याल आया, लेकिन उस काम को भी पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद हसीब ने एक स्कूल में टीचर की नौकरी शुरू की दी, जहाँ वे बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाते थे।

सोशल मीडिया से बदली जिंदगी.

कुछ महीनों बाद हसीब ने टीचर की नौकरी भी छोड़ दी, तब तक सोशल मीडिया का क्रेज़ बहुत बढ़ गया था। ऐसे में हसीब ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया और वहां अंग्रेजी के वीडियो पोस्ट करने लगे। 

इस पर भी वो कंसिस्टेंट नहीं थे, तब उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी। हसीब का सेन्स ऑफ ह्यूमर शुरू से ही अच्छा था, उन्होंने इसी में हाथ आजमाने की सोची। 2018 में हसीब ने स्टेज परफॉरमेंस की शुरुआत की और ओपन माइक प्रोग्राम में हिस्सा लेने लगे। फिर धीरे धीरे हसीब ने कॉमेडी को ही अपना फुल टाइम करियर  बना लिया।

हसीब अपने परफॉरमेंस की क्लिप्स अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते थे। उनका एक वीडियो "मैं कराची से हूँ" देखते ही देखते वायरल हो गया। 

कुछ ही दिनों में "मैं कराची से हूँ" वीडियो पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ गए। उसके बाद से उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोअर्स की बाढ़ सी आ गयी और आज वे एक प्रसिद्ध कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।


Join Free orientation Session-Dr Vivek Bindra

और भी पढ़े:👇

विपरीत परिस्थितियों में बॉडीबिल्डर बनकर जीता गोल्ड

उधार लेकर भरी उड़ान फिर पंख फैला कर छुआ आसमान