गौतम अडानी का नाम आज भारत के गांव-गांव और शहर-शहर में जाना जाता है। वह आज देश और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं।
गौतम अडानी की सबसे खास बात यह है कि उनके पास मुकेश अंबानी और रतन टाटा की तरह पहले से बना हुआ कोई बिजनेस एंपायर नहीं था।
एक साधारण परिवार में पले-बढ़े गौतम ने अपनी मेहनत से सबको पीछे छोड़ते हुए खुद का बिजनेस एंपायर खड़ा किया।
Name: | Gautam Shantilal Adani |
Date of Birth: | 24 June 1962 |
Gautam Adani Wife: | Priti Adani |
Gautam Adani Networth: | 7,530 USD (2024) |
Adani Organizations: | Adani Group, Adani Enterprises, Adani Power, Adani Wilmar, Adani Ports & Logistics, Adani Energy Solutions, Adani Green Energy etc. |
Gautam Adani Education: | Bachelor of Commerce (Dropped Out) Gujarat University |
कौन हैं गौतम अडानी (Gautam Adani)?
गौतम अडानी (Gautam Adani) का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ। वो अपने पिता की सातवीं संतान थे, उनका परिवार बहुत बड़ा था। इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए उनके पिता शांतिलाल अडानी कपड़े का छोटा सा बिजनेस किया करते थे। पिता का हाथ बंटाने के लिए गौतम छोटी उम्र में ही घर-घर जाकर साड़ियां बेचने लगे। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए उनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहता था।
पढ़ाई बीच में छोड़ निकल पड़े बिजनेस बनाने.
अपनी स्कूल की पढ़ाई गौतम अडानी ने अहमदाबाद के ही शेठ चिमनलाल नांगिदास विद्यालय से की। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में बैचलर्स ऑफ कॉमर्स के लिए एडमिशन लिया। लेकिन दूसरे साल में ही उन्होंने कॉलेज को छोड़ दिया और बिज़नेस करने निकल पड़े। उन्होंने अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने की बजाय अपना एक अलग ही रास्ता चुना।
अपनी पढ़ाई और परिवार को छोड़कर वो सिर्फ 100 रुपए लेकर सपनों के शहर मुंबई आ गए। मुंबई आकर उन्होंने “महेंद्रा ब्रदर्स” के लिए डायमंड सॉर्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। कुछ ही समय में उन्होंने वहां खुद की एक डायमंड ब्रोकरेज फर्म भी शुरू कर दी। कई साल मुंबई में बिताने के बाद वो अहमदाबाद वापस आए और अपने भाई के साथ मिलकर प्लास्टिक (PVC) के बिजनेस में उतर गए।
साल 1981 में उन्होंने ये बिजनेस अपने भाई के साथ शुरू किया और बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ाया। 1988 आते आते उन्होंने Adani Exports की शुरुआत कर दी जिसे आज Adani Enterprises के नाम से जाना जाता है। इस सफलता के सिलसिले को गौतम अडानी ने कभी रुकने नहीं दिया और हर बड़े बिजनेस क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली।
आज हैं 30 से भी ज्यादा अलग-अलग बिजनेस के मालिक.
आज गौतम अडानी “Adani Group” के फाउंडर और चेयरमैन के तौर पर काम करते हैं। अडानी ग्रुप अंतर्गत आज Adani Power, Adani Cement, Adani Wilmar, Adani Enterprises, Adani Port and Logistics जैसी 30 से भी ज्यादा बिजनेस आते हैं और सभी बेहद सफल हैं।
अपने परिवार के “First Generation Entrepreneur” होने के बाद भी गौतम अडानी ने बिजनेस के क्षेत्र में वो नाम और सफलता हासिल की है जो कई पीढ़ियां मिलकर भी नहीं कर पाती हैं। वो देश के नंबर 1 और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। अपने बिजनेस को इस बुलंदी तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत सी कमाल की बिजनेस स्ट्रेटेजीज को अपनाया है।
गौतम अडानी की बिजनेस स्ट्रेटेजीज से जुड़ी ये वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।