आज के समय में भला कौन अच्छे पैसे कमाना नहीं चाहता, जल्दी पैसे कमाने के लिए लोग बिज़नेस करने की सलाह देते हैं। लेकिन बिज़नेस करना और उसमें सफलता पाना दोनों ही इतना आसान काम नहीं है। इसमें सफल होने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जब भी बात बिज़नेस या बिज़नेस से जुड़े दिग्गजों की होती है तो मुकेश अंबानी का नाम ज़रूर सामने आता है। एशिया के अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी को आज किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। उनके नाम से ही लोग उनकी सफलता को पहचान जाते हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीस लिमिटेड के मालिक हैं, रिलायंस इंडस्ट्री वो कंपनी है जिसने आज हर किसी को फोन की लत लगा दी है। हाल ही में शुरू की गई जियो की सर्विस ने वोडाफोन, एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 9,940 करोड़ US डॉलर है। लेकिन इतना बड़ा साम्राज्य, करोड़ों-अरबों रुपये एक दिन में या रातों-रात नहीं कमाए जाते। इसके लिए उनके पिता स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी ने कड़ी मेहनत की है, जिनके बाद मुकेश अंबानी ने अपने पिता के बिज़नेस को आगे बढ़ाते हुए उसे आसमान से भी ऊपर कोई ऊंचाई हो तो वहां पहुंचा दिया। मुकेश अंबानी को बिज़नेस बेशक विरासत में मिला लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ और मेहनत से आज अलग पहचान बनाई है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको मुकेश अंबानी के 5 कोट्स बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपने बिज़नेस के किंग बन सकते हैं।

1. बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखो।

सपने देखना जितना आसान होता है, उन्हें पूरा करना उतना ही मुश्किल काम होता है। मुकेश अंबानी हमेशा कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपने सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए, लेकिन उन्हें पूरा करने की हिम्मत भी रखनी चाहिए। अक्सर लोग सपनों में बड़े-बड़े ख्याली पुलाव तो पका लेते हैं, लेकिन जब बात उन पर अमल करने की आती है तो पीछे हट जाते हैं। बिज़नेस (Business) के क्षेत्र में भी यही बात लागू होती है। बिज़नेस शुरू करने से पहले और बाद में कई आंत्रप्रेन्योर बिज़नेस से बड़ी-बड़ी उम्मीदें लगा लेते हैं, वो सोचने लगते हैं कि बिज़नेस शुरू करते ही पैसों की बारिश होने लगेगी, लेकिन बिज़नेस में आई चुनौतियों का सामना नहीं कर पाते और आखिरकार उन्हें अपना बिज़नेस बंद करना पड़ जाता है। बिज़नेस को अगर सफल बनाना है तो उसकी चुनौतियों के लिए भी तैयार रहना चाहिए और बड़े सपने देखने के साथ उन्हें पूरा करने की हिम्मत भी रखनी चाहिए।

2. जीवन एक संघर्ष का मैदान है यहां कठिनाइयां आती-जाती रहेंगी, आपका ध्येय सदैव अडिग होना चाहिए।

प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी कहते हैं कि ज़िंदगी में संघर्ष हमेशा रहता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसने संघर्ष न किया हो। जीवन में विपरीत परिस्थितियां आती-जाती रहती हैं, इनसे घबराना नहीं चाहिए। जिस तरह हर रात के बाद सवेरा आता है वैसे ही बुरा वक़्त खत्म होने के बाद अच्छा समय आता है। इसलिए कभी भी अपने बुरे वक़्त से घबराना नहीं चाहिए। बिज़नेस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी फायदा होता है तो कभी नुकसान लेकिन इन कठिनाइयों का डटकर सामना करना चाहिए, सफलता आपको तभी मिलेगी।

3. अपने समय का मूल्य पहचानिए, क्योंकि समय बड़ा बलवान होता है।

समय को ऐसे ही बलवान नहीं कहा गया है। एक बार अगर समय निकल गया तो वो वापस नहीं आता। मुकेश अंबानी भी यही कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने समय की कद्र नहीं करता, वो कभी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता। इतने अमीर होने के बाद भी मुकेश अंबानी कभी खाली नहीं बैठते, वो बिना समय गंवाए कोई न कोई आइडिया पर काम करते रहते हैं। वो समय के हर एक पल का सदुपयोग करते हैं, यही कारण हैं कि आज वो भारत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं। हर बिज़नेसमैन को भी अपने समय का पूरा उपयोग करना चाहिए। बिना एक मिनट खर्च किए हर एक पल का सही दिशा में उपयोग करना चाहिए। जब आप समय का मूल्य करेंगे तो समय आपकी कद्र करेगा और सफलता आपको मिलेगी।

4. कठिनाइयों से घबराएं नहीं, अपने आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण से निर्णय लें और लक्ष्य की तरफ़ बढ़ते जाएं।

बिज़नेस में हमेशा जोखिम बना रहता है। कठिनाइयां हमेशा आती-जाती रहती हैं। लेकिन व्यक्ति को इनसे घबराना नहीं चाहिए। हमेशा अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखना चाहिए। जो व्यक्ति विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक रहता है, उससे घबराता नहीं है, वही आगे बढ़ता है। मुकेश अंबानी को भी अपने बिज़नेस में हमेशा सफलता नहीं मिलती। कई चुनौतियों और मुश्किल परिस्थितियों का सामना उन्हें भी करना पड़ता है। लेकिन वो इससे घबराते नहीं है। वो हमेशा सकारात्मक सोचते हैं और उनकी यही सोच उन्हें आज इतनी भीड़ में भी खास बनाए हुए है। अगर आप भी अपने बिज़नेस के किंग बनना चाहते हैं। तो बिज़नेस में हर निर्णय सकारात्मक होकर लें और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते जाएं। आपको आपका लक्ष्य ज़रूर मिलेगा।

5. छोटे-छोटे लक्ष्यों को तय कीजिए और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से उसे प्राप्त कीजिये, ये छोटे-छोटे लक्ष्य ही आपको बड़े लक्ष्य दिलाएंगे।

अक्सर कहा जाता है सफलता एकदम से नहीं मिलती लेकिन एक दिन ज़रूर मिलती है। कोई भी व्यक्ति रातों-रात सफलता को नहीं पाता। सफलता पाने के लिए पहले छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने चाहिए और उन्हें प्राप्त करना चाहिए। मुकेश अंबानी भी हर दिन अपने जीवन में छोटे-छोटे लक्ष्य को बनाते हैं और उन्हें अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरा करते हैं। लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति का अहम रोल होत है। जब आप एक बार ठान लेते हैं कि आपको इस काम को पूरा करना है तो आप उसे पूरा ज़रूर करते हैं। बिज़नेस के क्षेत्र में भी एक साथ बड़ा लक्ष्य बनाने की बजाय छोटे-छोटे लक्ष्य को बनाएं और उन्हें पूरा करें। यही छोटे-छोटे लक्ष्य आपको बड़े लक्ष्य की ओर ले जाएंगे।

मुकेश अंबानी के यह 5 कोट्स आपको बिज़नेस का किंग बनाने में ज़रूर मदद करेंगे। इनके जरिए आप अपने व्यक्तित्व को भी और बेहतर बना सकते हैं और अपने बिज़नेस से जुड़े सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इन बातों का अनुसरण करते हैं तो आपको बड़ी सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।