सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती है। जरुरी नहीं कि एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बने और एक किसान का बेटा एक किसान बने। इस दुनिया में हर किसी को अपनी एक अलग पहचान बनाने का और सपने देखने का पूरा हक है। अपने इसी सपने को पूरा करने की ठानी है, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रहने वाले सदाशिव कल्बूत ने जो एक IBC बनकर अपने बिज़नेस को एक नया मुकाम देना चाहते हैं। सदाशिव ने अभी हाल ही में अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए अपनी ड्रीम कार खरीदी है। लेकिन सदाशिव के लिए आगे बढ़ना और सफलता (success) को पाना इतना आसान नहीं था।

 

मात्र 6 वर्ष की उम्र में सदाशिव के सिर से पिता का साया उठ गया। उनके पिता का देंहात हो गया था। घर में मां, तीन बड़े भाई और भाभी हैं। सदाशिव सबसे छोटे हैं। लेकिन इसके बाद भी संघर्ष का सामना उन्होंने बराबर किया है। सदाशिव ने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कूल में ग्रहण की। 10 वीं के बाद उन्होंने घर की मदद करने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और प्राइवेट से पढ़ाई करना जारी रखा। इसके बाद उन्होंने  ITI से नेटवर्क मार्केटिंग का कोर्स किया और इसी में अपना करियर तलाशने लग गए।  लेकिन सदाशिव का मन नौकरी करने का नहीं था। वो खुद का बिज़नेस करना चाहते थे। लेकिन इसके बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं थी। नेटवर्क मार्केटिंग के दौरान ही उन्हें  IBC के बारें में पता चला, लेकिन Network Marketing के साथ ऐसा कोई काम करने की इज़ाजत नहीं थी। इसके बाद किसी से उन्हें Bada Bussiness App के बारे में पता चला। वहां से उन्होंने नंबर लेकर कॉल किया और जानकारी प्राप्त की। वेस्ट बंगाल में उन्हें IBC के बारे में पता चला। उनका सपना IBC Join करके IBC बनना था। वो एक स्टार्टअप शुरु करना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें सही गाइडलाइंस की ज़रुरत थी। इसमें उनकी सहायता badabusiness के फाउंडर डॉ विवेक बिंद्रा ने की। उनकी गाइडलाइंस के जरिए उन्हें अपने बिज़नेस की शुरुआत करने की सही दिशा मिल गई। सदाशिव अपनी कहानी (Storytelling ) बताते हुए कहते हैं कि- मैं खुद का स्टार्टअप शुरु करना चाहता था, लेकिन उसके लिए सही गाइडलाइन, फाइनेंशियल एडवाइस की जरुरत थी, जो मुझे IBC  ज्वाइन (join ibc) करने पर मिली। Bada Business से जुड़ने के बाद मेरा आत्म विश्वास काफी मजबूत हुआ है। डॉ विवेक बिंद्रा जी से बिज़नेस सीखकर भविष्य में अपना ही बिज़नेस करना चाहता हूं।  मुझे लगा कि     2से3   साल तक IBC बन कर काम करता हूं और अपने बिज़नेस के लिए केस स्टडी करता हूं। ताकि मुझे भविष्य में फायदा हो।

सदाशिव ने IBC कोर्स को करने के लिए अपनी भाभी के गहने तक गिरवी रख दिए। लेकिन आज कोर्स करने के बाद उनकी आय अच्छी हो गई है। जिसकी वजह से उन्होंने गिरवी रखे गहनों को छुड़ा लिया और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कार भी खरीद ली। ताकि वो अपने बिज़नेस का विस्तार ज्यादा से ज्यादा कर सकें। IBC ज्वाइन (Ibc join) करके सदाशिव  car achiever भी बन गए हैं। उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में अपनी ड्रीम कार खरीद कर पहला कदम बढ़ा दिया है। सदाशिव कहते हैं कि- उनकी इस Success से घर के सभी सदस्य खुश है। किसान का बेटा हूं इतना बड़ा सोच पाना मुश्किल है। मेरा सपना बड़ा है इसलिए यहां आया हूं। बड़ा बिज़नेस से मुझे उम्मीद है कि यहां से फंड मिल जाएगा। मेरा विश्वास है कि यहां से मेरा सपना ज़रुर पूरा होगा। भविष्य में सदाशिव डिजिटल मीडिया के साथ-साथ ग्राउंड पर भी काम करना चाहते हैं, इसलिए, उन्होंने अपनी ड्रीम कार को  खरीदा है।   सदाशिव की इस सफलता में Bada Bussiness ने अहम भूमिका अदा की है। किसी ने सच ही कहा है सपने बड़े होने चाहिए तभी उन्हें पूरा करने में भी मज़ा आता है।