इंसान अगर कुछ करना चाहे तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता। इस काम में प्रकृति भी उनका पूरा साथ निभाती है जो कुछ करके दिखाने का हौसला रखते हैं। कुछ ऐसे ही प्रकृति की चीज़ों का उपयोग कर अपने करियर को आगे बढ़ाने का काम किया है ऐश्वर्या शंकर अय्यर ने। 23 वर्षीय ऐश्वर्या ने अपनी मां के द्वारा बताए गए देसी नुस्खों की मदद से स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स बनाएं, जो आज एक बड़े ब्रांड का रुप ले चुके हैं। ‘ऐवरम ब्रांड’ की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या की कहानी काफी दिलचस्प है। आइए जानते हैं उनकी सफलता का यह सफर।

ऐश्वर्या शंकर अय्यर चेन्नई की रहने वाली है। 23 वर्षीय ऐश्वर्या ने जून 2019 में अपने एक इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से ‘ऐवरम ब्रांड’ की शुरुआत की थी। यह प्रोडक्ट त्वचा से संबधित परेशानी और बालों के झड़ने, टूटने की समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से शुरु किया गया था। ऐश्वर्या ने इस बिज़नेस की शुरूआत मात्र 8 हजार रुपये से की थी और आज वो महीने के लाखों रुपय कमा रही हैं।

ऐश्वर्या जब छोटी थी तो उनकी दादी हर रविवार को उनके बालों की, तेल से चम्पी किया करती थी। दादी बालों को अपने हाथों से कूटे हुए एक पाउडर से धोती थीं। इन घरेलू पाउडरों में औसतन कम से कम छह सामग्रियां होती थी, जिसकी वजह से बाल हमेशा सुंदर, घने और सुलझे रहते थे। लेकिन जैसे-जैसे ऐश्वर्या बड़ी हुई वो घरेलु नुस्खों से दूर होती चली गई और बाहर के रेडिमेड प्रोडक्ट्स को खरीदने लगी। इसकी वजह से उनके बाल काफी झड़ते थे। वो जब अपनी दादी से दोबारा मिली तो उनकी दादी उनके बालों को देखकर हमेशा टोका करती थी कि ये कितने हल्के हो गए हैं।

इसी कड़ी में एक दिन उनकी मां रमा शंकर ने उन्हें 30 से अधिक हर्बल सामग्री के साथ तैयार एक ‘बाथ पाउडर’ बना कर दिया। जिससे उनके बालों पर बहुत असर पड़ा। वो पहले से बेहतर दिखने लगे। उनकी मां शुरु से ही स्किन की समस्याओं जैसे मुंहासों और टैनिंग से बचने के लिए हर्बल चीज़ों से तैयार सोप दिया करती थी। इसकी वजह से ऐश्वर्या और उनकी बहन को इन समस्याओं से मुक्ति मिली थी।

उनकी मां के द्वारा बनाए गए इस पाउडर का असर उनके दोस्तों पर भी होने लगा। ऐश्वर्या के कुछ दोस्तों ने भी इस पाउडर का प्रयोग कर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रदान की। जिसके बाद ऐश्वर्या को लगा कि उन्हें अपनी दादी और मां के इस नुस्खे को अपनाना चाहिए। ऐश्वर्या ने दो महीने के उपयोग के बाद, इस नुस्खों को पूरी तरह से अपना लिया। उन्होंने बाजार से बॉडी वॉश, फेस वॉश और यहाँ तक कि हेयर ऑयल खरीदना भी बंद कर दिया था। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देख ऐश्वर्या इस प्रोडक्ट को ब्रांड के रुप से स्थापित करने के ले प्रेरित हुई।

ऐश्वर्या ने जब अपने प्रोडक्ट की खुदरा बिक्री शुरू की थी तो उन्हें ज्यादा भरोसा नहीं था। दरअसल उन्होंने इन पाउडरों को कभी भी, किसी बिज़नेस के नज़रिए से नहीं बनाया गया था। शुरुआती दिनों में उनका यह प्रोडक्ट केवल केवल 20 लोगों तक ही पहुँच पा रहा था,  लेकिन धीरे-धीरे यह लोगों को पसंद आने लगा और आज यह प्रोडक्ट हर महीने 200 से अधिक लोगों तक पहुँच रहा है।

ऐश्वर्या अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए कहती हैं कि हम लोकल शॉप से जड़ी-बूटियाँ लेते हैं, जबकि तुलसी, नीम, और पुदीने की पत्तियों को घर पर ही उगाते हैं, फिर उन्हें धूप में सुखाते हैं। इन उत्पादों को बनाने में समय लगता है और यह मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करता है।” यह एक पूरी तरह से देसी ब्रांड है, जहाँ सामग्री के स्रोत से लेकर उत्पादों के मिश्रण और पैकेजिंग तक सब कुछ ऐश्वर्या, उनकी मां और छोटी बहन द्वारा किया जाता है। यही कारण है कि आज उनका यह प्रोडक्ट एक ब्रांड के रुप में स्थापित हो चुका है।

ऐश्वर्या शंकर अय्यर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। एक घरेलु नुस्खे को एक ब्रांड में स्थापित कर आज ऐश्वर्या सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) बन चुकी हैं। उनकी यह कहानी सभी को प्रेरित (Motivate) करती है।  यदि आप भी ऐश्वर्या शंकर अय्यर की तरह अपने करियर में सफल होना चाहते हैं एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।