जीवन में हर कोई सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करता है, लेकिन कई लोग उसमें सफल नहीं हो पाते। कड़ी मेहनत के बाद असफलता के कई कारण हो सकते हैं। वास्तव में यदि हम भी अपने जीवन में कुछ अच्छी आदतों के अपना लें, तो जीवन में सफल हो सकते हैं।

यदि आप भी अपनी असफलता को सफलता में बदलना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं 5R फार्मूला, जिन्हें अपनाकर आप जीवन में सफल हो सकते हैं।

जानिए इन 5R के बारे में


Related: इन 5 बातों का ध्यान रख कर आप बन सकते हैं बिज़नेस के रॉकस्टार


रीडिंग

हम चाहे जीवन के किसी भी क्षेत्र में हों, हर जगह आगे बढ़ते रहने के लिए कुछ नया सीखते रहना ज़रूरी है। जीवन में सीखने के लिए सबसे अच्छा स्त्रोत है - किताबें। किताबें ज्ञान का भंडार होती है, आप जीवन में कैसा बनना चाहते हैं, उसी के अनुसार अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। आप किसी भी सफल व्यक्तित्व को देख लें, उनका सबसे महत्वपूर्ण रूटीन है किताबें पढ़ने का। यदि आप भी अपने जीवन में या बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं, तो आज से ही रीडिंग हैबिट को अपना लें।


Related: इन 5 बातों का ध्यान रखकर आप भी YouTube के जरिए कमा सकते हैं करोड़ों रूपये


रिविज़न

किसी चीज़ में परफेक्ट होने का सबसे अच्छा तरीका है, उसके रिविज़न करना। एक दोहे के में भी कहा गया है कि लगातार अभ्यास करके मुर्ख इंसान भी विद्वान बन सकता है। आप जीवन में जो कुछ भी पाना चाहते हैं, चाहे वो कोई स्किल्स हो या कोई मुकाम, आपको उसके लिए लगातार रिविज़न करना होगा। बार बार रिविज़न करने से आप उसमें महारथ भी हासिल कर लेंगे और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा।


Related: 2023 में इन 5 बिज़नेस का रहेगा बोलबाला, कम लागत में करें शुरू


रिइन्वेस्टमेंट

आज आप जिस भी स्थिति में हैं, वह आपकी आज तक की स्किल्स और पढाई का परिणाम हैं। लेकिन यदि आप इससे भी आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको रिइन्वेस्टमेंट करना होगा। आप नई किताबें पढ़कर, कोई नई स्किल सीखकर या किसी चीज़ की ट्रेनिंग लेकर रिइन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप देखेंगे कि इस तरह रिइन्वेस्टमेंट करके आप आने वाले समय में आज के मुकाबले नयी स्थिति में होंगे।


Related: इन 5 तरीकों से Instagram की मदद से बढ़ाएं अपना Business


रिफ्युज़ल

सबसे ज़रूरी होता है अपने समय की कीमत करना, इसलिए अपने समय के लिए आपको ना कहना सीखना होगा। आप कुछ ज़रूरी काम कर रहे हों और कोई आपको कुछ और काम को करने के लिए कहता है, जो आप काम के मुकाबले इतना ज़रूरी नहीं है। यदि आप उसको हाँ कर देते हैं, तो आपका ज़रूरी काम बाधित होगा, इसलिए आपको ना कहना सीखना होगा।


Related: इन 5 सुपरहिट फॉर्मूले की मदद से आप बन सकते हैं सफल Freelancer


रिलैक्सेशन

ज़िन्दगी में काम करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन अगर आप हर वक्त काम में लगे रहेंगे, तो एक समय बाद आप उस काम से या तो ऊब जाएंगे या थका हुआ महसूस करेंगे। अतः इसके लिए आप कोई खेल खेल सकते हैं, वाक कर सकते हैं या फिर आप योग और ध्यान कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी फॅमिली के साथ समय बिता सकते हैं, कोई मूवी या कुछ अच्छे गाने सुन सकते हैं। जब आप रिलैक्स होने के बाद वापस काम करना शुरू करते हैं, तो आप खुद में रिचार्ज महसूस करेंगे और ज्यादा अच्छे से काम कर पाएंगे।

यदि आप भी पुरे जीवन में हर समय सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो ये दिए गए 5R आपको जीवन में जरूर अपनाना चाहिए।


इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Super Sales Secrets का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.badabusiness.com/webinar/ibc/weekly_event?ref_code=dmtvbswebinar


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में अपने विचार हमें कमेंट करके ज़रूर बताये और साथ ही आप इसमें से किस R को अपनाना चाहते हैं, यह भी जरूर बताएं।