भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा नौकरी करता है। लेकिन क्या नौकरी करते हुए अपनी इनकम को बढ़ाया जा सकता है? जब कोई इंसान अपने करियर की शुरुआत में कोई जॉब करता है, तो उसे बहुत कम सैलरी मिलती है। ऐसे में हर इंसान चाहता है कि उसकी इनकम हमेशा बढ़ती रहे, लेकिन नौकरी के चक्कर में वह यह समझ ही नहीं पाता कि ऐसा क्या किया जाए कि मेरी इनकम हमेशा बढ़ती रहे।

हम आपको बता दें कि आप जॉब करके भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई बड़ा काम नहीं करना होगा। यदि आप भी जॉब करते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं।

नौकरी के साथ एक्‍स्‍ट्रा कमाई का हिट फॉर्मूला

  • नई जॉब ढूंढना :

    अधिकांश लोग जॉब करते समय यह गलती करते हैं कि वे लम्बे समय तक एक ही कंपनी में बने रहते हैं। यदि आप अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी जॉब चेंज करनी चाहिए। इसके 2 फायदे हैं, पहला यदि आपका काम आपकी वर्तमान कंपनी में पसंद किया जाता है, तो यहाँ पर आपसे पूछा जाएगा, तब आप यहाँ पर अपने पैकेज के बारे में नेगोसिएशन कर सकते हैं और दूसरा जब आप नई कंपनी में जाएंगे, तो वहां पर आपके करंट पैकेज से ज्यादा ही आपको मिलेगा।

  • अपनी योग्यता और उपयोगिता साबित करना :

    अधिकतर लोग जो जॉब करते हैं, उनका मंत्र होता है - "रघुपति राघव राजा राम, जितनी तनख्वाह उतना काम"। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि समय-समय पर आपका इंक्रीमेंट होता रहे, आपकी सैलरी बढ़ती रहे, तो उसके लिए आपको अधिक जिम्मेदारियां लेकर अपनी योग्यता और उपयोगिता साबित करनी होगी। यदि आप 1 या 2 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो कोशिश कीजिये कि आपको और प्रोजेक्ट लीड करने के लिए मिल जाएँ। ऐसा करने से आपकी उपयोगिता, मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स सबको दिखाई देंगी और आसानी से आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी।

  • फ्रीलांसिंग करना :

    जब आप किसी जगह पर जॉब करते हैं, तो वे नहीं चाहेंगे कि आप उनके साथ काम करते हुए किसी और कंपनी में भी काम करें। लेकिन आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम ज़रूर कर सकते हैं। आपकी जो भी स्किल्स हैं, उनसे आप अपने बचे हुए टाइम पर या वीकेंड्स पर किसी और के लिए काम कर सकते हैं। इसमें आपको उस काम को करने का रिकग्निशन तो नहीं मिलेगा, लेकिन आप उससे एक्स्ट्रा इनकम ज़रूर जनरेट कर सकते हैं।

  • इन्वेस्ट करना :

    जब हमारी इनकम में से कुछ सेविंग्स होती है, तो हम उससे कुछ फिजूल खर्ची कर देते हैं। इसके स्थान पर हमे अपनी सेविंग्स को शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, बांड्स आदि कई जगहों पर इन्वेस्ट कर सकते हैं, इससे आपकी पैरेलल इनकम होती रहेगी।

हर इंसान जो जॉब करता है, उसे यही शिकायत रहती है कि वो अपनी सैलरी में से सेविंग्स नहीं कर पाता या जितनी सैलरी उसे मिलती है, सब खर्च हो जाती है। ऐसे में यदि आप भी जॉब करते हुए अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। इनमें से कुछ टिप्स ऐसी हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना पैरेलल करियर बना सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से कौन सा तरीका आप अपनाने वाले हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।