अक्सर इंसान काम इसीलिए करता है ताकि वो अच्छे पैसे कमा सके, अच्छी लाइफस्टाइल जी सके और अपनी पैसों की ज़रूरतों को पूरा कर सके। इन सभी कामों को करने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरत पैसों की होती है। बिना पैसों के आप कोई काम नहीं कर सकते। आज कल छोटी से छोटी चीज़ लेने के लिए भी आपको पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में पैसे कमाना जितना आसान लगता है उसे बचाना उतना ही मुश्किल होता है।

भविष्य में वित्तीय समस्याओं से बचने के लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट करना बहुत ज़रूरी है। अपने पर्सनल फाइनेंस का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, इसे बारीकी से समझना फाइनेंशियल एजुकेशन का पहला स्टेप होता है। अपने आप को फाइनेंशियल सिक्योर करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि कहां पर अपनी इनकम लगानी है, बचत कैसे करना है और डेब्ट मैनेजमेंट जैसी चीजों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है।

पैसों का सही इस्तेमाल करने 5 फाइनेंशियल टिप्स

आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे ज़रूरी फाइनेंशियल टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने पैसों का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनकम के मुताबिक बनाएं बजट

अक्सर लोगों की कमाई हजार रूपये होती है और वो खर्च 2 हजार कर देते हैं। जिसकी वजह से आगे चलकर उन्हें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि आप अपनी इनकम के अनुसार ही अपना बजट बनाएं। इनकम शुरू होने के साथ आप अपना बजट बना लें। आपके पास क्‍या आ रहा है और क्‍या जा रहा है, इसका लिखित ब्‍योरा आपके पास होना चाहिए। लिखने से आपको अपने खर्चों के बारे में पता होगा। महीने के आखिर में आप अपने सभी खर्चों को जोड़कर देख सकते हैं कि कहां आपने ज्यादा खर्च किया है, कहां कम। इससे आपको निवेश करने में भी मदद मिलेगी।

इमरजेंसी फंड रखें तैयार

इनकम के अनुसार बजट बनाने के बाद आप अपनी आमदनी में से कुछ पैसे इमरजेंसी फंड के ले भी निकाल कर रखें। ताकि किसी भी इमर्जेंसी से बचने में यह पैसे आपके काम आएं। भविष्य में क्या होगा, इसका कोई पता नहीं होता, आपका काम कैसे चलेगा, नौकरी कितने दिन रहेगी, घर में किसका स्वास्थ्य कब खराब हो जाएगा। ऐसे में पैसों की ज़रूरत आपको कब पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता। इसलिए इमरजेंसी फंड ज़रूर तैयार रखें। ताकि आपको किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़े। भविष्‍य में होने वाली किसी अप्रत्‍याशित खर्च के लिए अलग से पर्याप्‍त फंड ज़रूर रखना चाहिए।

इंश्‍योरेंस ज़रूर कराएं

आज के जमाने में एक अच्‍छे अस्‍पताल में छोटी बीमारी का इलाज कराना भी आपकी वित्तीय स्थिति को बिगाड़ सकता है। क्‍योंकि, इलाज का खर्च पहले के मुकाबले काफी महंगा हो गया है और इसमें दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ऐसे में अगर  परिवार का एक सदस्‍य भी बीमार पड़ जाए तो कभी-कभार पूरा निवेश खर्च करने की नौबत आ जाती है। इसलिए आज जिस शहर में रहते हैं, उसके आधार पर पर्याप्‍त हेल्‍थ केयर इंश्‍योरेंस ले लें। हेल्थ इंश्‍योरेंस आपके परिवार के लोगों को एक्‍सीडेंट या  अचानक इनकम में नुकसान होने पर वित्तीय भरपाई करता है। आप अपनी इंश्‍योरेंस ज़रूरतों का मूल्‍यांकन कीजिए और उसी के हिसाब से इंश्‍योरेंस लीजिए। आप अपनी इनकम के अनुसार इसे चुन सकते हैं जिससे भविष्य में अपनों को नुकसान से बचाया जा सके।

निवेश ज़रूर करें

किसी भी वित्तीय समस्या से बचने के लिए निवेश करना ज़रूरी होता है। आपकी इनकम चाहे कुछ भी हो आपको कम से कम अपनी इनकम का 10 प्रतिशत ज़रूर सेव करके रखना चाहिए। इससे आपका पैसा भी बढ़ता रहता है और आप भविष्य की समस्याओं से भी बच सकते हैं। यही नहीं सेविंग करने से आपके बाद की पीढ़ी को भी वित्तीय सुरक्षा मिलती है। आप म्यूचुअल फंड, एफडी, पीपएफ जैसी स्कीम में अपना पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। यही नहीं अगर आपको अपने इंवेस्ट किए हुए पैसे से कोई इनकम हो रही है, जैसे कि आपका कोई फंड मैच्योर हुआ है या ट्रेडिंग से आपको कुछ हटकर इनकम मिली है, और आपको उस पैसे की अभी ज़रूरत नहीं है तो उस पैसे को दोबारा इंवेस्टमेंट में लगा दें। इससे आपकी इनकम बढ़ती जाएगी।

टैक्‍स की प्‍लानिंग ज़रूर करें

वित्तीय समस्याओं से बचने के लिए आपको इनकम टैक्स की प्लानिंग भी करनी चाहिए। अपने टैक्स को जरुर चेक करें। इसे हल्के में लेने की बिलकुल भी गलती नहीं करें। जब आपको शुरुआत में सैलरी मिले तो आपको यह पता होना चाहिए कि टैक्स भरने के बाद क्या आपके पास सही अमाउंट में रुपये बचेंगे। इसके लिए आप चाहें तो टैक्स कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।आपको अपने वित्तीय योजना पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ज्‍यादातर लोग अपनी योजना पर ध्‍यान नहीं देकर गलतियां करते हैं जिसका खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ता है।

इसके साथ ही अगर, आपने कहीं निवेश किया और वह आपके लक्ष्‍य के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो आप उसका मूल्‍यांकन करें और किसी दूसरे निवेश माध्‍यम में निवेश करें। मूल्‍यांकन करने से आपको अपनी वित्तीय योजना को और पैना करने में मदद मिलेगी। आप इन 5 फाइनेंशियल स्टेप्स की मदद से भविष्य में होने वाली वित्तीय समस्याओं से बच सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से आप कौन सी टिप्स तुरंत अपनाएंगे, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल business coach का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।