शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं, आदमी हो या औरत, बच्चे हो या बड़े, हर व्यक्ति आज ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है। जब ऑनलाइन शॉपिंग की बात होती है, तो सभी के दिमाग में पहला नाम अमेज़न.कॉम का ही आता है। अमेज़न के संस्थापक जेफ बेज़ोस ने अमेज़न की शुरुआत 1994 में एक गैराज से की थी। शुरुआत में अमेज़न के द्वारा वे सिर्फ पुरानी किताबें ही बेचते थे, लेकिन 1997 आते-आते अमेज़न के 150 से ज्यादा देशों में 15 लाख से ज्यादा ग्राहक हो गए।

कौन हैं जेफ बेज़ोस?

जेफ का जन्म 12 जनवरी, 1964 को न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क में हुआ था। उन्होंने 1994 में घर के गैराज से अमेज़न की शुरुआत की और 3 साल के भीतर ही यह स्टार्टअप एक पब्लिक कंपनी में बदल गया।

आज के इस आर्टिकल में जेफ बेज़ोस से सीखिए अपने जीवन में सफल होने के गुण –

हर हाल में लक्ष्य पर बने रहना

जेफ बेज़ोस के अनुसार इंटरप्रेन्योर को हर हाल में अपने लक्ष्य पर बने रहना चाहिए। इस प्रक्रिया में इंटरप्रेन्योर को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, वहीं इसे प्राप्त करने के तरीकों के प्रति हमें उदार होना चाहिए। लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके समय और परिस्थिति पर निर्भर करते हैं, अतः जब हम समय और परिस्थिति के अनुसार तरीकों में परिवर्तन करते हैं, तब हमारे लक्ष्य पर पहुँचने के अवसर बढ़ जाते हैं। 

दूर दृष्टि का होना

जेफ बेज़ोस का मानना है कि एक इंटरप्रेन्योर को हमेशा भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने बिज़नेस की प्लानिंग करनी चाहिए। जेफ बेज़ोस ने जब अमेज़न की शुरुआत की थी, तब इंटरनेट का इतना प्रचलन नहीं था। उस समय वे समझ गए थे कि भविष्य में लोगों का रुझान ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी वेबसाइट में कोडिंग भी करवाई। आज अमेज़न किसी पहचान का मोहताज नहीं है।

कस्टमर की ज़रूरत के हिसाब से काम करना

कई कंपनियां या तो मार्केट के हिसाब से या अपने कॉम्पिटिटर के हिसाब से अपनी स्ट्रेटेजी बनाती है। लेकिन जेफ बेज़ोस का मानना है कि इंटरप्रेन्योर को अपने कस्टमर्स की ज़रूरत के हिसाब से अपनी स्ट्रेटेजी पर काम करना चाहिए। उनके अनुसार कस्टमर की ज़रूरतों को समझकर जो कंपनी अपनी स्ट्रेटेजी में चेंज करती है, उसकी सफलता के अवसर ज्यादा होते हैं।

नया करने की कोशिश

जेफ बेज़ोस के अनुसार जो कंपनी लगातार कुछ नया करने की कोशिश करती है, वह कंपनी लंबे समय तक मार्केट में बनी रहती है। हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहना अमेज़न के वर्क कल्चर का एक हिस्सा है। चाहे एक निश्चित ऑर्डर के ऊपर फ्री डिलीवरी का ऑप्शन हो या बहुत ही कम कीमत में प्राइम का सब्सक्रिप्शन देना हो। यह सभी एक एक्सपेरिमेंट के रूप में ही शुरू हुआ था और आज यह अमेज़न का हिस्सा बन चुका है।

डिटेल्ड डिस्कशन करना

अधिकांश कंपनियों की मीटिंग में सिर्फ स्लाइड शो के आधार पर डाटा शेयर किया जाता है, लेकिन जेफ का मानना है कि स्लाइड शो में सिर्फ कुछ पॉइंटर्स होते हैं। जेफ के अनुसार मीटिंग्स में सिर्फ स्लाइड शो के कुछ पॉइंटर्स पर नहीं, बल्कि डिटेल्ड स्ट्रेटेजी पर विचार होना चाहिए। ताकि बोलने और सुनने वाले दोनों इस बारे में अपने विचार ठीक से रख सकें।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में जेफ बेज़ोस की संपत्ति 183 अरब डॉलर के करीब है। जेफ ने ऐसे ही कई तरीकों को अपनाकर एक गैराज से शुरू करते हुए करोड़ों की कंपनी अमेज़न बनाई है। यदि आप अपने बिज़नेस के शुरुआती दौर में हैं, तो जेफ बेज़ोस के इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपना बिज़नेस बड़ा बना सकते हैं।


जेफ बेज़ोस पर लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।