आज के समय में कोई अमरता का वरदान चाहे या ना चाहे, लेकिन अमीर होने का वरदान हर कोई चाहता है। अमीर होने के लिए ना तो कोई वरदान होता है और ना ही कोई शॉर्टकट होता है। यदि हम सभी अमीर और सफल लोगों की Success Story पढ़ें, तो हमें समझ आएगा कि उन सभी ने जो तरीके अपनाये, वे सभी कॉमन थे।

जेम्स क्लियर ने भी अपनी बुक "एटॉमिक हैबिट्स" में यह बताया है कि हम कुछ छोटी-छोटी अच्छी आदतों को अपनाकर अपने जीवन में जो चाहें वो प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप भी जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और अमीर बनना चाहते हैं, तो ये 5 तरीके आपके बहुत काम आएंगे –

 

  1. 1) प्लानिंग:

    जब हम किसी व्यक्ति से उसके प्लान्स के बारे में पूछते हैं और यदि वो इसका उत्तर देने में असमर्थ होता है, तो क्या ऐसा व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है? हम जितने भी सफल और अमीर लोगों को देखते हैं, उन सभी में एक बात समान हैं, उनके पास हमेशा एक प्लान होता है। वे पहले बिज़नेस का आईडिया सोचते हैं, फिर उस आईडिया को पूरा करने के लिए प्लान बनाते हैं और हमेशा उस प्लान को फॉलो करते हैं। आप अभी उम्र और करियर के किसी भी पड़ाव में हों, यदि आप प्लान बनाना शुरू कर दें, तो सफलता ज़रूर आपके कदम चूमेगी।

  2. 2) लगातार सीखना:

    "किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं" ये सुविचार तो आपने कई बार पढ़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं वारेन बफे, बिल गेट्स, इलॉन मस्क जैसे सभी सफल लोग अपने जीवन में पढ़ने पर विशेष ध्यान देते हैं। एक आम आदमी अपने फ्री टाइम में मूवी या वेब सीरीज देखता है, घूमना फिरना पसंद करता है। लेकिन सभी सफल लोग अपने फ्री टाइम में किताबें पढ़कर या कुछ ना कुछ नया सीखकर ज्ञान प्राप्त करते हैं। यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको भी किताबें पढ़ना या कुछ नया सीखते रहना चाहिए।

    यदि आप भी बुक पढ़ना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि कौन सी बुक पढ़नी चाहिए, तो हमारे इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें – 5 किताबें जो हर इंसान को ज़रूर पढ़नी चाहिए

  3. 3) सकारात्मक एटीट्यूड:

    हम जितने भी लोगों से मिलते हैं, उनमें कई लोगों से बात करके लगता है कि यह व्यक्ति अपने आप से निराश है, इसे अपने आप पर भरोसा ही नहीं है। जब हमारा एटीट्यूड खुद के लिए नकारात्मक होता है, तो हम कभी भी तरक्की नहीं कर सकते। जितने भी अमीर और सफल लोग हैं, वे सभी हमेशा ही सकारात्मक सोचते हैं। सिर्फ उनसे मिलकर ही हम अपने आप में सकारात्मक महसूस करने लगते हैं। यदि आप भी जीवन में सफल और अमीर बनना चाहते हैं, तो अपने आप पर विश्वास रखिये। जब आप सकारात्मकता से भरे होंगे, तब आप अपने आप ही सफल होने के लिए दोगुना मेहनत करने लग जाएंगे।

  4. 4) इनकम के विभिन्न स्त्रोत बनाना:

    अधिकतर लोग कड़ी मेहनत तो करते हैं, लेकिन कभी अमीर नहीं बन पाते। इनकी असफलता का सबसे बड़ा कारण है वे इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स नहीं बनाते। जिन भी सफल और अमीर लोगों को हम देखते हैं, वे सभी किसी एक इनकम पर नर्भर नहीं रहते, बल्कि वे इनकम के अलग-अलग सोर्स बनाते हैं। "रिच डैड पुअर डैड" में भी यह बताया गया है कि यदि आप इनकम के अलग-अलग सोर्स बनाते हैं, तो आप पैसे के लिए नहीं, बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है।

  5. 5) बजट पर ध्यान देना:

    आपने कई लोगों को देखा होगा, जिनकी इनकम तो बहुत ज्यादा होती है, लेकिन वे कभी अमीर नहीं बन पाते। यदि इस बात पर हम गौर करें, तो पाएंगे कि ऐसे लोग कमाते तो बहुत हैं, लेकिन अपना बजट नहीं बनाते। बजट का मतलब होता है कि हम यह तय करते हैं कि हमें इनकम का कितना हिस्सा खर्च करना चाहिए और कितना इन्वेस्ट करना चाहिए। क्या आप जानते हैं, वारेन बफे ने 1958 में जो घर ख़रीदा था, वे आज भी उसी घर में रहते हैं। जितने भी अमीर लोग होते हैं, वो अपनी इनकम को इन्वेस्टमेंट करने में खर्च करते हैं, ना कि लग्जरियस चीजों पर।

ये सभी वे तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर कई लोग अमीर बने हैं। यदि आप भी अमीर और सफल होना चाहते हैं, तो आज ही इन तरीकों से शुरुआत करें। आप तुरंत अमीर नहीं बनेंगे, लेकिन यदि आप इन तरीकों पर लगातार काम करते रहेंगे, तो एक दिन सफलता आपके कदमों में होगी।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही हमें यह भी बताएं कि इनमें से कौन सा तरीका आप अपना चुके हैं और कौन सा तरीका आप तुरंत अपनाने वाले हैं।