इंस्टाग्राम का प्रयोग आज भला कौन नहीं करता। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, स्त्री-पुरूष हर कोई आज इंस्टाग्राम पर किसी न किसी तरह से जुड़ा हुआ है। कोई रील्स बनाता है, तो कोई अपनी फोटो पोस्ट करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम केवल फोटो-वीडियो पोस्ट करने या फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ही नहीं है। इसके जरिए आप अपना बिज़नेस भी कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम आज एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई है जहां आप अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं और बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी यहां एक-एक पोस्ट के लाखों-करोड़ों रुपए लेते हैं। अपने पेज पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके ये सेलिब्रिटी बड़ी राशि जुटाते हैं। इसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, क्रिस्टयानो रोनाल्डो जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसीलिए इंस्टाग्राम कस्टमर पाने और आगे बढ़ने में छोटे-बड़े सभी तरह के बिज़नेस की मदद कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप अपने बिज़नेस (Business) को आगे बढ़ा सकते हैं।

  1. 1) इंस्टाग्राम पर बनाएं बिज़नेस अकाउंट:

    इंस्टाग्राम  फ़ोटो और वीडियो शेयर करने के लिए एक मुफ़्त ऐप है। यहां पर लोग प्रोडक्ट और सर्विस के साथ ही अपनी दिलचस्पी वाली अन्य चीज़ों को भी ढूँढना चाहते हैं। आज अधिकतर बिज़नेस ऑनलाइन ही प्रमोट किए जा रहे हैं। बिज़नेस कम्युनिटी काफ़ी बड़ी हो गई है, इसलिए इंस्टाग्राम ने कस्टमर्स से कनेक्ट करने और बिज़नेस बढ़ाने में आपकी मदद करने के लिए टूल बनाए हैं। अगर आप अपने बिज़नेस को इंस्टाग्राम पर प्रमोट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Instagram पर अपना बिज़नेस अकाउंट बनाना होगा। आप अपने नॉर्मल अकाउंट को भी बिज़नेस अकाउंट में सेंटिंग के जरिए बदल सकते हैं। इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट बनाने के बाद आप इस पर ट्रैफिक ला सकते हैं, अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। आपके ज्यादा फॉलोअर्स होने पर कंपनी भी अपने एड के लिए आपको अप्रोच करेंगी।

  2. 2) अपने फॉलोअर्स को बढ़ाएं:

    इंस्टाग्राम पर कमाई करने का सबसे बड़ा कदम फॉलोअर्स बढ़ाना है। आपके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होगी तभी ब्रांड्स आपके साथ पार्टनरशिप करेंगे। एक लाख से ज्यादा संख्या में फॉलोअर्स वाले पेज को आसानी से ब्रांड पार्टनर मिल जाते हैं। इसके बाद यह तय करें कि आप किस फील्ड में पोस्ट करना चाहेंगे। स्पोर्ट्स, ब्यूटी, फैशन, क्रिएटिविटी, मोटिवेशनल, स्प्रिरीचुअल या इससे अलग कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल कैसी दिखती है। कोई भी यूजर किसी दूसरे यूजर को फॉलो करने से पहले उसका प्रोफाइल जरूर विजिट करता है। इसलिए एक अच्छी डिस्प्ले पिक्चर के साथ इंस्टाग्राम पर दमदार बायो का होना जरूरी है। अच्छी DP और बायोडेटा के दम पर आप यूजर्स को खुद को फॉलो करने के लिए अट्रैक्ट कर सकते हैं। आप अपनी ही फील्ड से जुड़े अन्य लोगों को फॉलो करके भी और ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं। साथ ही आप समय-समय पर कुछ न कुछ अपने बिज़नेस से संबधित पोस्ट करते रहें।

  3. 3) अपने बिज़नेस की थीम के साथ ऑडिंयस से कनेक्ट करते रहें:

    इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए आपको एक खास थीम का भी ध्यान रखना चाहिए। आपके इंस्टाग्राम हैंडल पर किसी ख़ास थीम से जुड़ी तस्वीरें होनी चाहिए। मतलब, इंस्टाग्राम यूज़र्स को ये पता होना चाहिए कि वे आपको क्यों फ़ॉलो करें। इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए आपको हमेशा एक्टिव रहने पड़ेगा।  जब आपकी पोस्ट पर कमेंट्स आएं तो आपको हमेशा अपनी ऑडियंस के साथ लाइक या जवाब देकर जुड़ना चाहिए। जब आप अपने कैप्शन में कॉल-टू-एक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लोगों से जवाब देने की उम्मीद करनी चाहिए और जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। एक एक्टिव इंस्टाग्राम प्रेजेंस होने से फॉलोअर्स को यह पता चलता है कि आप ज्यादा एक्टिव है। इससे यूजर्स आपके साथ लगातार जुड़ते जाते हैं।

  4. 4) पोस्ट और स्टोरीज़ का है अहम रोल:

    इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस पाने और अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए आपको अपनी पोस्ट रोजाना करनी चाहिए। आपकी स्टोरीज़ या पोस्ट ही लोगों को आपसे कनेक्ट कराएंगी। आप इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ भी लगा सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपना एक शॉर्ट वीडियो जारी कर सकते हैं, जो 24 घंटे के अंदर अपने आप डिलीट हो जाएगा। इंस्टाग्राम पर फ़िल्टर्स की मदद से तस्वीरों को एडिट करके शेयर किया जा सकता है। लेकिन जब स्टोरीज की मदद से आप लोगों तक पहुंचते हैं तो इंस्टाग्राम यूज़र्स के अंदर आपके प्रति एक विश्वास पैदा होता है। क्योंकि, इस फीचर में आप अपने असली रूप में लोगों तक पहुंचते हैं। लोगों के साथ बातचीत के अलावा आप दिन में कम से कम एक बार पोस्ट जरूर करें। खुद को हमेशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रखें।

  5. 5) बढ़िया कैप्शन का करें इस्तेमाल:

    इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आपको बढ़िया कैप्शन और हैशटैग्स का प्रयोग करना चाहिए। कैप्शन आपको अपने कंटेंट के बारे में बताने का मौका देता है। इससे यूजर्स फॉलोअर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। यह नए यूजर्स को ढूंढने की भी अनुमति देता है। नए यूजर्स आपके कंटेंट के बारे में कैप्शन के जरिए ही जानते हैं। आप अच्छे हैशटैग का प्रयोग करके अपनी पहुंच दूर-दूर तक बना सकते हैं। अक्सर पॉपुलर हैशटैग और कैप्शन लोगों को अट्रेक्ट करते हैं। इसलिए उनका सही प्रयोग करें।

यह 5 तरीके बिज़नेस को प्रमोट करने में आपकी मदद करेंगे। आप इनकी मदद से अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकते हैं और बढ़ियां कमाई कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।