साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं। नया साल नई उम्मीदें और नई आशाओं को लेकर आता है। एक बिज़नेसमैन के लिए हर साल कई तरह की चुनौतियां और ऑप्शंस खुलते हैं। साल 2022 में जहां आंत्रप्रेन्योर के रूप में कई लोगों ने अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है वहीं कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया हैं जिनका आने वाले साल में कोई मुकाबला नहीं है। यह कम बजट में शुरू किए जाने वाले ऐसे बिज़नेस (Business) हैं जो आने वाले साल में बड़ा मुनाफा कमाने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप भी अपना खुद का नया बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से साल 2023 में आप नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
1. ब्लॉगिंग करके कमाएं पैसे
ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ज़रिये आप थोड़े बहुत पैसे नहीं बल्कि यहां से लाखों रुपए कमा सकते हैं। आने वाला साल ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नई संभावनाओं को लेकर आ रहा है। कोरोना काल के बाद से तो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अलग से तेज़ी आई है। आप साल 2023 के लिए भी इस क्षेत्र को चुन सकते हैं। इसमें करियर बनाने के लिए आपको बस अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी। वेबसाइट बनाने के बाद आपको उस पर आर्टिकल लिखकर अपलोड करना है, आपका आर्टिकल इस तरह का होना चाहिए जिसे लोग पढ़ना पसंद करते हो। अगर आपके आर्टिकल को लोग पढ़ना पसंद करेंगे तो लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे। जैसे ही आपकी वेबसाइट पर लोग आने शुरू हो जाएंगे तो आप गूगल एड्स का सहारा लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
2. ब्रेकफास्ट शॉप का कर सकते हैं बिज़नेस
साल 2023 में अगर कम खर्च में कोई बिज़नेस सबसे ज्यादा सफल हो सकता है तो वो है ब्रेकफास्ट शॉप का बिज़नेस। आज यह तेजी से उभरता हुआ बिज़नेस का क्षेत्र है। यह लोगों के बीच चर्चित भी होता जा रहा है, इस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अधिकांश लोग आज जगह-जगह पर अपनी छोटी सी खाने-पीने की शॉप खोल रहे हैं और बढ़ियां कमाई कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि आजकल इस भागदौड़ की ज़िंदगी में लोग बाहर रहते हैं और नौकरी करते हैं। उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने काम के साथ साथ अपना ब्रेकफास्ट बनाएं। जिसकी वजह से वह अपना नाश्ता बाहर करते हैं। अगर आपके पास खाना पकाने का हुनर है तो यह बिज़नेस आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप चुनिंदा चीज़ों के साथ ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
3. रियल एस्टेट एजेंट बिज़नेस
साल 2023 में रियल एस्टेट बिज़नेस का भी बोलबाला होने वाला है। रियल एस्टेट एजेंट का बिज़नेस करके भारत में लोग आज लाखों रुपये तक कमा रहे हैं। आप भी रियल एस्टेट बिज़नेस में लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस बिज़नेस में ऑफिस, प्लाट और मकान किराये पर दिलवाना कमाई का साधन है। इसके लिए आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट बनकर शानदार बिज़नेस कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको शुरूआत में थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना होगा लेकिन एक बार जब आप इसे शुरू कर देते हैं तो पीछे मुड़ने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
4. ऑनलाइन मार्केटिंग
आज के समय में हर व्यक्ति अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है। साल 2023 में भी ऑनलाइन मार्केटिंग का काफी बूम रहेगा। सोशल मीडिया विशेषज्ञ, ब्लॉगर्स, वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। यही नहीं इस क्षेत्र में आप डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। आज अधिकांश ईकॉमर्स वेबसाइट को अपना बिज़नेस चलाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग की ज़रूरत पड़ती ही है। आप अपनी कंपनी के साथ-साथ दूसरी कंपनियों के लिए भी ऑनलॉइन मार्केटिंग कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
5. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर कर सकते हैं बिज़नेस
आप यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं, आज यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी आप शॉर्ट्स या बड़ी वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करने की ज़रूरत है और आपको यहां पर मेहनत के अलावा टैलेंट और अनुभव की ज़रूरत होती है। आपके अंदर जितना भी टैलेंट है और अनुभव है उसकी वीडियो बनाकर आप अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड कीजिए। इंस्टाग्राम पर आपकी वीडियो के लाइक्स और व्यूज आपकी कमाई का रास्ता खोल सकते हैं। वहीं आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है और 1000 सब्सक्राइब कंप्लीट हो जाते हैं तो आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है और जब आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आपकी प्रत्येक वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आना स्टार्ट हो जाते हैं और आप इन एडवरटाइजमेंट की वजह से पैसे कमा सकते हैं।
इन 5 बिज़नेस आइडिया का बोलबाला साल 2023 में रहने वाला है। आप इन बिज़नेस को कम बजट में शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह बिज़नेस आपको आगे बढ़ने में काफी मदद करेंगे।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।