भारतीय अर्थव्यवस्था (Economy) शुरूआत से ही कृषि पर आधारित है, लेकिन फिर भी खेती को आज भी केवल किसान से ही जोड़ कर देखा जाता है. धीरे-धीरे बिज़नेस करने की इच्छा रखने वाला व्यापारी वर्ग (Businessmen) खेती के बिज़नेस (Agriculture Business) में भी अपनी रूची दिखा रहा है. तो अगर आप किसान है या खेती के क्षेत्र में बिज़नेस करने का मन बना चुके हैं तो यह लेख आपके लिए. आज हम आपको खेती से जुड़े ऐसे टिप्स बनाते वाले हैं जिनकी मदद से आप अपना एग्रीकल्चर बिज़नेस (Agriculture Business Ideas) शुरू कर सकते हैं.

नर्सरी बिज़नेस (Nursery Plant) : आज के समय में हर कोई अपने घर और बाल्कनी में कई किस्म के पेड़-पौधें रखते हैं. इससे पर्यावरण तो साफ-सुथरा रहता ही है साथ ही ग्रीनरी से घर का सौन्दर्य भी अनोखा लगता है. आप नर्सरी का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं. बशर्ते आपको नर्सरी की थोड़ी समझ हो. आप जानते हों कि किस किस्म के पेड़-पौधें नर्सरी में होने जरूरी होते हैं. इस बिज़नेस की शुरूआत कर आप अच्छी कमायी कर सकते हैं.

फूलों का बिज़नेस (Flower Business): कोई त्यौहार हो या फिर कोई सेलेब्रेशन, फूल हर फंक्शन (Function) में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इसलिए फूलों की अच्छी खासी डिमांड होती है. आप फूलों के बिज़नेस की शुरूआत कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. फूलों के बिज़नेस को शुरू करने के लिए 20 से 30 हजार रुपयों की आवश्यकता होती है.

मशरूम बिज़नेस (Mushroom Business): मशरूम को सबसे स्वास्थयकारी सब्जियों (Healthy Vegetables) की लिस्ट में रखा जाता है. अक्सर वर्कआउट (Workout) या जिम (Gym) जाने वाले लोग मशरूम को अपने डाईटिंग चार्ट (Dieting Chart) में सबसे ऊपर रखते हैं. इसलिए अगर आप व्यापार करने का मन बना रहे हैं तो मशरूम के बिज़नेस को शुरू कर मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिज़नेस की शुरूआत में आपको कम से कम 50 से 80 हजार रुपयों की जरूरत होती है.

सब्जियों का व्यापार (Vegetables Business): रोजाना ही हर घर में सब्जियों की जरूरत होती है तो अगर आप हर घर की सब्जी की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो आप सब्जी का व्यापार शुरू कर सकते हैं. दो तरीकों से आप इस बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं. पहले तो आप लोकल वेंडर के तौर पर काम कर सकते हैं यानि की मंडी से सब्जी लाकर बाजार में बेच कर मुनाफा कमाया जा सकता है दूसरा आप मंडी से खरीद कर किसी लोकल वेंडर को सब्जियां बेच कर कमाई कर सकते हैं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।